Toyota Urban Cruiser Taisor हुई लॉन्च शानदार डिजाइन के साथ मिलेगा हाईटेक इंटीरियर

Toyota ने हाल ही में Urban Cruiser Taisor को लांच किया है जिसकी कीमत काफी अफॉर्डेबल रखी गई है इसके साथ इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही लुक में काफी जबरदस्त बदलाव किए हैं।

Aug 14, 2025 - 16:10
Toyota Urban Cruiser Taisor हुई लॉन्च शानदार डिजाइन के साथ मिलेगा हाईटेक इंटीरियर
Toyota Bharat Official Website

Toyota Urban Cruiser Taisor हुई लॉन्च शानदार डिजाइन के साथ मिलेगा हाईटेक इंटीरियर 

टोयोटा ने हाल ही में अपनी Urban Cruiser Taisor को लांच किया है इसकी डिजाइन काफी ज्यादा स्टाइलिश है इसके साथ इसका इंटीरियर लुक भी काफी लग्जरियस बनाया गया है इससे जुड़ी स्पेसिफिकेशंस , कलर और प्राइस सभी के बारे में डिटेल्स में आपको जानकारी देते है। 

शानदार डिज़ाइन

टोयोटा अर्बन क्रूज़र टेसोर अपने बोल्ड और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ सड़क पर अलग ही पहचान बनाती है। इसका फ्रंट ग्रिल और LED DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स इसे प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देते हैं। 

• इसके कॉम्पैक्ट SUV साइज के बावजूद इसमें दमदार रोड प्रेज़ेंस है जो शहर और हाइवे दोनों जगह शानदार दिखती है।

Toyota Bharat Official Website

आरामदायक और हाई-टेक इंटीरियर

इस SUV का केबिन प्रीमियम फिनिश के साथ आता है, जिसमें लेदर फिनिश स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। 

• इसमें काफी बेहतरीन सिस्टम है यह इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करता है जिससे ड्राइव के दौरान एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी दोनों का मज़ा मिलता है।

Toyota Bharat Official Website

कम्फर्ट और स्पेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

टेसोर में आगे और पीछे दोनों सीट्स पर अच्छा लेग स्पेस और हेडरूम मिलता है। इसके अलावा इसमें मिलने वाला बूट स्पेस भी पर्याप्त है जिससे लंबी ट्रिप्स या फैमिली टूर में सामान रखने में कोई दिक्कत नहीं होती है। 

स्पोर्टी और प्रीमियम कलर ऑप्शंस

Toyota Urban Cruiser Taisor कई आकर्षक कलर्स में उपलब्ध है जैसे कि रेड, ब्लू, व्हाइट, ग्रे और डुअल-टोन शेड्स। डुअल-टोन वेरिएंट में काले रूफ के साथ बॉडी का कंट्रास्ट लुक इसे और स्टाइलिश बनाता है। यह कलर इसे काफी ज्यादा आकर्षित बनाते हैं और इसे मॉडर्न लुक देते हैं। 

Toyota Bharat Official Website

स्मार्ट स्टोरेज स्पेस

टेसोर में कई स्मार्ट स्टोरेज एरिया दिए गए हैं, जैसे कप होल्डर, सेंटर कंसोल स्पेस, डोर पॉकेट्स और बड़ा बूट स्पेस, जो फैमिली ट्रिप या शॉपिंग के लिए काफी उपयोगी है।

स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस

इस के 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन वैरिएंट में स्मूद गियर शिफ्ट और रेस्पॉन्सिव थ्रॉटल परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें आपको काफी बेहतरीन सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलने वाला है।

• इसके सस्पेंशन सेटअप को खासतौर पर भारतीय सड़कों के हिसाब से ट्यून किया गया है जिससे खराब रास्तों पर भी आरामदायक सफर मिलता है।

अब 6 एयरबैग्स के साथ बेहतरीन सेफ्टी

अपडेटेड Toyota Urban Cruiser Taisor में अब स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स दिए गए हैं जो ड्राइवर, पैसेंजर और साइड पैसेंजर्स की सुरक्षा को और मजबूत बनाते हैं। 

• इसके अलावा इसमें ABS, EBD, हिल-होल्ड कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। जो इसकी क्वालिटी को और बेहतर बनाते हैं। 

कम मेंटेनेंस और बेहतर ब्रांड वैल्यू

टोयोटा की कारें अपने कम मेंटेनेंस और लंबी उम्र के लिए जानी जाती हैं। टेसोर में भी आपको यह क्वालिटी देखने को मिलेगी जिससे अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है इसके साथ ही आप की बचत भी काफी होगी। 

कीमत और वैरिएंट्स

Toyota Urban Cruiser Taisor में आपको वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे और इसके अगर कीमत की बात करें तो इसके अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब की से इसकी कीमत भी चेंज होती है इसमें आपको टोयोटा अर्बन क्रूज़र टेसोर की कीमत लगभग ₹7.74 लाख से ₹13.04 लाख के बीच है। 

अगर आपको Toyota Urban Cruiser Taisor से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ एवं अपने सुझाव प्रश्न हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.