Beelink GTR9 Pro Mini PC कॉम्पैक्ट आकार में मिलेगा AI गेमिंग के लिए परफेक्ट PC

अगर आप भी ऑनलाइन वर्क और गेमिंग की परफॉर्मेंस को अच्छा करना चाहते हैं और किसी ऐसे पीसी की तलाश कर रहे हैं जिससे आपको बेहतर रिजल्ट मिले तो Beelink GTR9 Pro Mini PC आपके लिए बेहतर साबित होगा।

Aug 17, 2025 - 18:37
Beelink GTR9 Pro Mini PC कॉम्पैक्ट आकार में मिलेगा AI गेमिंग के लिए परफेक्ट PC
Beelink Official Website

Beelink GTR9 Pro Mini PC कॉम्पैक्ट आकार में मिलेगा AI गेमिंग के लिए परफेक्ट PC 

Beelink GTR9 Pro Mini PC हाई-एंड ने मिनी कंप्यूटर की लिस्ट में तहलका मचा दिया है यह मिनी पीसी खास तौर से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें पावरफुल कंप्यूटिंग की जरूरत होती है जैसे कि AI वर्कलोड, वीडियो रेंडरिंग, गेमिंग और मल्टीटास्किंग यह सभी काम बहुत ही आसानी से आप इस के द्वारा कर सकते हैं। 

मिलेगी कॉम्पैक्ट डिजाइन

Beelink GTR9 Pro Mini PC का डिज़ाइन आधुनिक और कॉम्पैक्ट है। यह प्रीमियम डिवाइस की तरह दिखेगा। अगर इसके आकार की बात करें तो इसका आकार लगभग 180x180x90.8 मिलीमीटर है जो इसे आसानी से किसी भी वर्कस्पेस में फिट होने लायक बनाता है।

Beelink Official Website

दमदार प्रोसेसर और ग्राफिक्स

इस मिनी पीसी में AMD Ryzen AI Max+ 395 प्रोसेसर लगा है जो 16 कोर और 32 थ्रेड्स के साथ आता है। इसकी टर्बो फ्रीक्वेंसी 5.1 GHz तक जाती है। इसके साथ Radeon 8060S ग्राफिक्स भी दिया गया है जो AAA गेमिंग और हाई-एंड ग्राफिक्स टास्क को अच्छे से संभालता है। इसमें आपको काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी। 

Beelink Official Website

मेमोरी और स्टोरेज 

अगर इसके मेमोरी स्टोरेज की बात करें तो GTR9 Pro में 128GB LPDDR5X रैम मिलती है जो अति उच्च गति के साथ मल्टीटास्किंग और भारी एप्लिकेशन चलाने में सक्षम है। स्टोरेज के लिए इसमें 2TB PCIe 4.0 SSD दिया गया है जो तेज डेटा ट्रांसफर और बड़ी फाइलों को स्टोर करने के लिए पर्याप्त है। इसमें आपको किसी तरह का लेग देखने को नहीं मिलेगा। 

प्रभावी कूलिंग सिस्टम

मिनी पीसी में MSC 2.0 कूलिंग टेक्नोलॉजी लगी है जिसमें ड्यूल हाई-कैपेसिटी फैन और वाष्प कक्ष के साथ ही 137mm चौड़े हीट फिन हैं। यह सेटअप 140W तक की पीक पावर पर भी आपको आपका वर्क कंप्लीट करके देगा और आपका काम काफी अच्छे तरीके से होगा। 

Beelink Official Website

मिलेंगे कई कलर 

अगर इस कलर की बात करें तो आपको इसमें केवल एक ही कलर देखने को मिलेगा। Beelink GTR9 Pro Mini PC का रंग विकल्प Frost Silver है। यह रंग डिवाइस को एक प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है जो इसे क्लासी लुक भी देता है।

कनेक्टिविटी और पोर्ट्स

इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी आपको इसमें Beelink GTR9 Pro में ड्यूल 10GbE LAN पोर्ट्स, USB 3.2 टाइप-ए और USB4 पोर्ट्स, HDMI 2.1 और DisplayPort 2.1 जैसे पोर्ट दिए गए हैं। इसका WiFi 7 और Bluetooth 5.4 सपोर्ट वायरलेस कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाता है।

यूजर एक्सपीरियंस

इस मिनी पीसी में चार माइक्रोफोन एरे, ड्यूल स्पीकर्स, बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट सेंसर, और Windows Hello सपोर्ट शामिल हैं। यह ChatGPT AI वॉइस इंटरैक्शन को भी सपोर्ट करता है जिससे यूजर को स्मार्ट और न्यू टेक्नोलॉजी का बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस होने वाला है। आप इस एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का भी कह सकते हैं। 

खरीदारी और कीमत

अब अगर Beelink GTR9 Pro Mini PC की कीमत की बात की जाए तो Beelink GTR9 Pro का प्राइस लगभग $1985 यानी करीब ₹175000 है और यह मुख्य रूप से प्रीमियम यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो कंप्यूटिंग पावर और कॉम्पैक्ट डिजाइन दोनों चाहते हैं।

अगर आपको Beelink GTR9 Pro Mini PC से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसमें दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपको कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.