नया इनकम टैक्स बिल 2025 करदाताओं के लिए हुए बड़े बदलाव साथ ही जारी हुए कुछ नए नियम

जब से New Income Tax Bill जारी हुआ है यह लगातार चर्चा में बना हुआ है। ऐसा कहां जा रहा है कि इस अप्रैल 2026 से लागू किया जा सकता है। इसमें करदाताओं को काफी राहत दी गई है।

Aug 12, 2025 - 18:21
नया इनकम टैक्स बिल 2025 करदाताओं के लिए हुए बड़े बदलाव साथ ही जारी हुए कुछ नए नियम
News Tv India Official

नया इनकम टैक्स बिल 2025 करदाताओं के लिए हुए बड़े बदलाव साथ ही जारी हुए कुछ नए नियम 

भारत में आयकर कानून को 60 साल बाद पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। नया इनकम टैक्स बिल 2025 संसद में पारित हो चुका है, जो पुराने आयकर अधिनियम, 1961 को बदल देगा। यह कल्पना लिखो और आसान पारदर्शी बनाना चाहता है New Income Tax Bill जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में दी जाएगी।  

पुराने कानून की जगह नया ढांचा

1961 से लागू आयकर कानून में कई कॉम्प्लेक्स थे जिन्हें अब हटा दिया गया है। अब इस में आसान और स्पष्ट भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही तकनीकी और कानूनी उलझनों को भी कम करने की कोशिश की गई है।

News Tv India Official

टैक्स ईयर की नई परिभाषा

पहले प्रीवियस ईयर और असेसमेंट ईयर का प्रयोग किया जाता था जिससे आम लोगों में भ्रम रहता था। अब एक ही शब्द टैक्स ईयर लागू होगा जिससे प्रक्रिया में और भी ज्यादा पारदर्शिता और सरलता आएगी।

मुकदमेबाजी में कमी

इस बार मुकदमे बाजी को कम करने की पूरी कोशिश की गई है इसके लिए अनावश्यक और आपस में विरोधाभासी नियमों को हटाया गया है। करदाताओं और सरकार के बीच होने वाले विवादों को घटाने पर जोर दिया गया है।

News Tv India Official

मध्यमवर्गीय करदाताओं को राहत 

इस के अनुसार ₹12 लाख तक की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं लगेगा यह विशेष रूप से मध्यमवर्गीय करदाताओं को बड़ी राहत देने वाला प्रावधान है।

प्रक्रिया होगी ऑनलाइन 

आज का टाइम डिजिटल युग है ऐसे में टैक्स फाइलिंग और नोटिस की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और तेज़ होगी। इस पेपर लेस बनाने की कोशिश की जा रही है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को प्रशासनिक और तकनीकी सुधार के लिए अतिरिक्त अधिकार दिए गए हैं।

News Tv India Official

285 से अधिक सुधार शामिल

आपको बता दे कि इस बार संसदीय चयन समिति 285 से भी ज्यादा सिफारिश को बिल का हिस्सा बना रही है ताकि वह इसमें बहुत ही अच्छे से सुधार कर सके इसके साथ इसकी अच्छे से समीक्षा करने के बाद इसमें जो भी चेंज किए जाने हैं उन्हें चेंज कर सके। यह सुधार करदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किए गए है। 

घर-संपत्ति से आय और पेंशन 

New Income Tax Bill में नए बिल में रेंटल आय पर 30% स्टैंडर्ड कटौती और होम-लोन पूर्व निर्माण ब्याज पर भी कर नियम जोड़े गए हैं। इसके साथ ही एकमुश्त पेंशन अब कर-मुक्त होगी लेकिन शर्त यह है कि वह मान्यता प्राप्त फंड से होनी चाहिए जैसे LIC पेंशन फंड। 

टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

आपको बता दे कि जो वर्तमान टैक्स दरें और जो टैक्स स्लैब है वह वैसे ही रहेंगे इसमें किसी तरह का कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है इस बिल को केवल कानून को सरल और लोगों के लिए अनुकूल बनाने के लिए पास किया है। 

मध्यवर्ग को राहत

इस बार टैक्स रिटर्न की प्रक्रिया को और भी ज्यादा आसान बनाया गया है आपको इस बार रिफंड के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा खासकर जो भी टीडीएस रिफंड लेते हैं उन्हें अब जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी रिफंड दिया जाएगा। 

गुप्त दान पर कर छूट

आपको बता दे कि New Income Tax Bill में धार्मिक और धर्मार्थ ट्रस्टों को जो भी गुप्त दान मिलेगा उस पर कर छूट का प्रावधान कायम रखा गया है लेकिन यह छूट केवल उन ट्रस्टों को मिलेगी जो धार्मिक, सामाजिक या धर्मार्थ कार्य करते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.