स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आई Yamaha Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड , जानें डिटेल्स में
Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid में कंपनी ने कई सारे वेरिएंट निकले हैं इसके साथ ही यह न्यू टेक्नोलॉजी से भरपूर आपको राइडिंग में बहुत ही बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाली है। इसका लुक भी काफी अट्रैक्टिव है।

स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आई Yamaha Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड , जानें डिटेल्स में
यामाहा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ ना कुछ नया लेकर आती है इस बार भी ग्राहकों के लिए Yamaha Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड लेकर आई है। इसमें दमदार लुक्स के साथ आपको दमदार फीचर भी मिलेंगे इससे आपकी राइडिंग और भी ज्यादा आसान हो जाएगी।
बाहरी लुक
इसकी डिजाइन को काफी दमदार बनाया गया जिसमें अलग-अलग कलर कॉन्बिनेशन इसे और भी यूनिक बनाता है। इसमें 12 इंच फ्रंट और 10 इंच रियर अलॉय व्हील्स के साथ ब्लॉक पैटर्न वाले टायर लगाए गए हैं जो बेहतर ग्रिप और वाटर डिस्पोजल में मदद करते हैं।
दमदार इंजन क्षमता
यामाहा Ray ZR 125 Fi Hybrid में 125 सीसी का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन दिया गया है। अगर इसके पावर की बात करें तो इसमें आपको 8.04 बीएचपी पावर और 10.3 Nm टॉर्क मिलेगी। यह इंजन BS6 एच-वर्जन है जो अपनी काफी अच्छी परफॉर्मेंस देगा इसके साथ ही कम उत्सर्जन करता है।
मिलेगा स्मार्ट हाइब्रिड सेटअप
आपको बता दें कि Yamaha Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड में आपको काफी स्मार्ट हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलने वाला है यह स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ आता है।
• यह स्कूटर की आवाज़ को कम करता है और ट्रैफिक में चलाने के समय ईंधन की बचत करता है। इसके साथ ही पावर असिस्ट फीचर ढलानों और भारी लोड वाली कंडीशन में भी ज्यादा पावर देता है।
माइलेज और ईंधन क्षमता
अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो आपको बता दें कि शहरी ड्राइविंग में यह स्कूटर करीब 49 से 51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक भी आपको मिलने वाला है।
ब्रेक्स और सस्पेंशन
अगर Yamaha Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड के सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है जो ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आरामदायक राइड देगा। यह आपकी राइडिंग को बहुत ही ज्यादा स्मूद बना देगा।
• यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (UBS) के साथ ड्रम और डिस्क ब्रेक के ऑप्शन मिलेंगे जो बेहतर ब्रेकिंग दक्षता और सुरक्षा प्रदान करते हैं।
नए कलर के साथ होगा आगाज
आपको बता दे कि इसके जो वेरिएंट है उसमे अलग-अलग कलर दिए गए है इसमें कई वेरिएंट में आपको बहुत ही यूनिक कलर देखने को मिलेंगे उनके कलर निम्न प्रकार से हैं -
• ड्रम ब्रेक वेरिएंट में बेसिक वेरिएंट, उपलब्ध रंगों में मेटालिक ब्लैक, मैट रेड और सायबर ग्रीन शामिल हैं।
• डिस्क ब्रेक वेरिएंट में बेहतर ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक के साथ, रंग विकल्पों में रेसिंग ब्लू, सिल्वर व्हाइट कॉकटेल और डार्क मैट ब्लू प्रमुख हैं।
• डीलक्स डिस्क वेरिएंट एडवांस फीचर्स के साथ आती है और यह रेसिंग ब्लू, डार्क मैट ब्लू जैसे रंगों में उपलब्ध है।
डिजिटल कंसोल और कनेक्टिविटी
नया TFT कलर डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है जो Y-Connect ऐप सपोर्ट करता है। इस से राइडर को कॉल, मैसेज नोटिफिकेशन, गूगल मैप्स टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और रीयल-टाइम डेटा मिलते हैं। इसमें आपको स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम ,साइलेंट इंजन स्टार्ट , साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और पावर असिस्ट इंडिकेटर भी देखने को मिलेगा।
क्या रहेगी कीमत
Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid की कीमत ₹79340 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं Fascino 125 Fi Hybrid ₹80750 (एक्स-शोरूम) से शुरू है। इस के टॉप मॉडल Fascino S TFT डिस्प्ले के साथ ₹102790 (एक्स-शोरूम) में मिलेगा।