BHEL कंपनी शेयर में देखी गई शानदार वृद्धि , जाने कंपनी का हालिया प्रदर्शन और सभी डिटेल्स
BHEL Company Share में अभी 3 साल में काफी अच्छी ग्रोथ देखी गई है जो भी निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं उनके लिए यह काफी बेनिफिशियल साबित हो सकता है।

BHEL कंपनी शेयर में देखी गई शानदार वृद्धि , जाने कंपनी का हालिया प्रदर्शन और सभी डिटेल्स
BHEL का पूरा नाम भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड है। पिछले दो से तीन सालों में इसमें काफी बढ़त बनी हुई है जिसके चलते निवेशक इसमें काफी इंटरेस्ट ले रहे हैं। इसमें राजस्व वृद्धि भी देखी गई है इसके साथ ही इसकी वित्तीय स्थिति भी काफी बेहतरीन है। आपको BHEL Company Share से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में बताते है।
BHEL कंपनी पर एक नजर
BHEL की स्थापना 1964 में हुई थी और यह भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के तहत एक महारत्न PSU है। कंपनी बिजली उत्पादन उपकरणों में काम करती है जैसे थर्मल, हाइड्रो, गैस, सौर और न्यूक्लियर, ट्रांसमिशन, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में उपकरण बनाती है। इसकी भारत के अलावा वैश्विक उपस्थिति इसे भारत के औद्योगिक क्षेत्र में मजबूती देती है।
BHEL शेयर की कीमत
अगर आपको 7 अगस्त 2025 की हाल ही में BHEL कंपनी शेयर की स्थिति बताएं तो 7 अगस्त 2025 को BHEL का शेयर मूल्य NSE और BSE पर 239.83 रुपये प्रति शेयर है। यह पिछले बंद मूल्य 248.25 रुपये से 3.40% कम है।
• इसके मार्केट केपीटलाइजेशन की बात करें तो यह 83,510.33 करोड़ रुपये है। आपको बता दे कि पिछले 1 साल में शेर की जो कीमत है उसमें 16.60% की गिरावट देखी गई लेकिन पिछले तीन सालों में इसमें 364.34% की शानदार वृद्धि हुई है। जो इसे लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है।
कंपनी का हालिया प्रदर्शन
अगर BHEL कंपनी शेयर की हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो कंपनी ने 2025 की चौथी तिमाही में 504.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 3.03% अधिक है। तिमाही आधार पर अगर लाभ की बात करे तो लाभ में 274.5% की वृद्धि हुई।
राजस्व वृद्धि और वित्तीय स्थिति
अगर कंपनी के राजस्वृद्धि देखे तो कंपनी की वार्षिक राजस्व वृद्धि 17.86% रही है जो तीन साल के 10.02% CAGR से बेहतर है। वहीं कंपनी का EBITDA 1,231 करोड़ रुपये रहा है जो इसके पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन दर्शाता है। इस हिसाब से कहा जा सकता है कि इसकी वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है।
BHEL के शेयर में निवेश
अगर निवेशकों ने इस कंपनी के शेयर में निवेश किया है तो उन्हें बता दें कि उनके लिए यह काफी बेनिफिशियल साबित हो सकता है इसके कारण निम्न है -
• हाल ही में कंपनी को काफी बड़े ऑर्डर भी आए हैं जो कि इसकी आई को और मजबूत करेंगे।
• कंपनी अपने क्षेत्र का लगातार विस्तार कर रही है जैसे शोर , रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग।
• कंपनी में 63.17% हिस्सेदारी के साथ भारत सरकार का समर्थन इसे स्थिरता प्रदान करता है।
• आपको बता दें कि पिछले 3 सालों में इसमें 364 % की वृद्धि हुई है जो की बताता है कि अगर आप इसमें दीर्घकालीन निवेश करते हैं तो यह आपके लिए काफी बेनिफिशियल साबित हो सकता है
अगर आपको BHEL कंपनी शेयर से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।