लॉन्च हुई Yezdi Roadster 2025 में मिलेगा आपको स्टाइल, पावर और पर्सनैलिटी का नया मेल
Yezdi Roadster 2025 को बाइकर्स के लिए लांच की जा चुकी है। इसमें आपको पुराने रोडस्टर से काफी यूनिक लुक मिलने वाला है इसके साथ इसमें फीचर्स भी आपको काफी न्यू टेक्नोलॉजी से लैस मिलेंगे।

लॉन्च हुई Yezdi Roadster 2025 में मिलेगा आपको स्टाइल, पावर और पर्सनैलिटी का नया मेल
Yezdi Roadster 2025 एक ऐसी बाइक है जो क्लासिक लुक और मॉडर्न फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करती है। इसे खासतौर पर उन राइडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो सड़क पर अलग पहचान और दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं। यह जितनी दिखने में बेहतरीन है उतनी ही अच्छी इस की परफॉर्मेंस है।
आकर्षक और दमदार डिज़ाइन
नई Yezdi Roadster का डिज़ाइन आपको थोड़ा पुराने रोडस्टर और नई टेक्नोलॉजी के साथ मिलने वाला है। इसमें राउंड LED हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, मिनिमल रियर फेंडर और एलईडी टेल लैंप जैसी डिटेलिंग दी गई है। इस तरह की लैंप इसे प्रीमियम लुक देती है। इसके साथ ही आपको इसमें शार्प लाइन्स भी देखने को मिलेगी।
दिखेगा रेट्रो-मॉडर्न लुक
Yezdi Roadster 2025 में क्लासिक रेट्रो डिज़ाइन को मॉडर्न टच के साथ पेश किया गया है। गोल LED हेडलैंप, स्टाइलिश फ्यूल टैंक और मिनिमलिस्टिक रियर एंड इसे सड़क पर अलग पहचान देते हैं। इसकी प्रसेंस इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव है कि हर किसी का ध्यान अपनी और खींच सकती हैं।
शक्तिशाली इंजन और स्मूद परफॉर्मेंस
Yezdi Roadster 2025 कि अगर इंजन की बात करें तो इस में 334cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो लगभग 29 बीएचपी पावर और 30 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
• इसमें आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ मिलेगा। यह बाइक लंबी राइड और सिटी कम्यूट दोनों के लिए बेहतरीन है। इसका इंजन काफी रेस्पॉन्सिव है।
Yezdi Roadster 2025 कलर
Yezdi Roadster 2025 में आपको कई सारे कलर देखने को मिलेंगे यह सभी कलर काफी यूनिक है इसमें आपको पांच रंग देखने को मिलेंगे जिसमें Sharkskin Blue, Smoke Grey, Bloodrush Maroon, Savage Green और Shadow Black कलर शामिल है।
मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स
इस गाड़ी में परफॉर्मेंस के साथ-साथ आपकी सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है इसमें आपको डुअल-चैनल ABS, पावरफुल डिस्क ब्रेक और बैलेंस्ड सस्पेंशन देखने को मिलेगा। जिससे आप आसानी से हाईवे पर भी Yezdi Roadster 2025 को चला सकते हैं।
राइडर-केंद्रित तकनीकी फीचर्स
इसमें राइडर का पूरा ध्यान रखा गया है उसको ध्यान में रखते हुए इसमें डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज जैसे फीचर्स ऐड किए गए हैं जो इसे राइडर-फ्रेंडली बनाते हैं।
कस्टमाइजेशन का शानदार ऑप्शन
आपको बता दें कि इसमें आपको कस्टमाइजेशन का बहुत ही शानदार ऑप्शन देखने को मिलेगा। 2025 रोडस्टर में फैक्ट्री-फिट किट्स और 50 से ज्यादा एक्सेसरी ऑप्शन्स दिए गए हैं।
• इसमें मॉड्यूलर सीट की मदद से इसे सोलो या ड्यूल सीट फॉर्म में बदलना आसान है।
जाने लॉन्च डेट
अगर इसके लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दे की कंपनी के द्वारा इस 12 अगस्त 2025 को लांच कर दिया गया है लॉन्च करने के साथ इसकी सभी स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुकी हैं।
क्या रहेगी कीमत
इसकी कीमत काफी किफायती रखी गई है नई Yezdi Roadster की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹2.09 लाख है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत ₹2.26 लाख तक जाती है। इसके लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है।
अगर आपको Yezdi Roadster 2025 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपना सुझाव और प्रश्न हमें कमेंट करके बता सकते हैं।