कंपनी की तरफ से Mahindra Be 6 Batman एडिशन की बुकिंग होगी जल्द शुरू , जाने फीचर्स
Mahindra Be 6 Batman एडिशन की बुकिंग डेट कंपनी के द्वारा घोषित कर दी गई है। यह आपको बैटमैन के लोगों के साथ काफी यूनिक डिजाइन में मिलने वाली है इसका इंटीरियर भी न्यू टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

कंपनी की तरफ से Mahindra Be 6 Batman एडिशन की बुकिंग होगी जल्द शुरू , जाने फीचर्स
Mahindra Be 6 Batman एडिशन को इस बार पूरी तरीके से नए लुक में तैयार किया गया है। इसकी लुक से लेकर फीचर्स सभी को बहुत ही जबरदस्त बनाया गया है इसकी बुकिंग कंपनी बहुत ही जल्दी शुरू करने वाली है और इसकी डिलीवरी डेट भी सामने आ चुकी है इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं।
डिज़ाइन और एक्सटीरियर्स
BE 6 Batman Edition का बाहरी रूप पूरी तरह से कस्टम Satin Black रंग में तैयार किया गया है। इसके साथ इस बार इसमें ग्लॉस-ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, फ्रंट डोर पर Batman थीम डिकल और कई जगह पर आपको बैटमैन का लोगो भी देखने को मिलेगा।
• इसके Infinity Roof पर Dark Knight Trilogy का निशान और 19-इंच व्हील्स मिलेंगे। जिनके हब कैप्स में भी आपको बैटमैन का लोगो देखने को मिलने वाला है।
इंटीरियर्स रहेगा शानदार
अगर इसकी इंटीरियर की बात करें तो आपको बता दे कि Mahindra Be 6 Batman की इंटीरियर में आपको दो प्रकार के काले रंगों का कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा इसमें गोल्ड एक्सेंट्स जोड़े गए हैं।
वहीं अगर इसके डैशबोर्ड की बात करें तो इसके डैशबोर्ड पर एक ब्रश्ड अल्केमी प्लेट है। सूटेड और लेदर सीट्स पर गोल्डन एक्सेंट्स इसके लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
बैटरी और रेंज
BE 6 Batman Edition की बैटरी ऑरेंज की बात की जाए तो इस में 79 kWh बैटरी पैक दिया गया है। जो ARAI द्वारा प्रमाणित 682 किमी की रेंज प्रदान करता है। यह बैटरी एक रियर-एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है जो अधिकतम 286 हॉर्सपावर देती है। वहीं अगर इसके टॉक की बात करें तो यह 380 एनएम टॉर्क देती है।
सस्पेंशन और रफ्तार
महिंद्रा BE 6 Batman Edition रियर-व्हील ड्राइव पर चलता है और सिर्फ़ करीब 6.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ लेता है। इसमें Fun, Fast, Fearless और खास Batman मोड जैसे ड्राइव ऑप्शन हैं। इसके साथ हीइसका एडेप्टिव सस्पेंशन, रेजेनरेटिव ब्रेकिंग और ब्रेक-बाय-वायर सिस्टम ड्राइव को स्मूद और मज़ेदार बना देता है।
स्मार्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी
आपको बता दे कि Mahindra Be 6 Batman में आपको काफी ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिलने वाली है इसमें कोई स्मार्ट फीचर्स को ऐड किया गया है इसमें लेटेस्ट EV टेक्नोलॉजी, मल्टी-फंक्शन इन्फोटेनमेंट, एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट फीचर्स और स्मार्ट कनेक्टिविटी मौजूद हैं।
बुकिंग और डिलीवरी
अगर Mahindra Be 6 Batman के बुकिंग की बात की जाए तो कंपनी ने इसकी बुकिंग डेट घोषित कर दी है कंपनी का कहना है कि 23 अगस्त 2025 से इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी अगर आप भी बुकिंग शुरू करना चाहते हैं तो 21000 के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
• वहीं इसके डिलीवरी डेट की बात करें तो इस की डिलीवरी 20 सितंबर 2025 से शुरू होगी जो International Batman Day के अवसर पर की जाएगी।
कीमत और लिमिटेड एडिशन वैल्यू
इसमें आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं इसके साथ इसमें आपको टेक्नोलॉजी भी काफी न्यू और एडवांस मिलेगी अगर इसकी कीमत की बात करें तो आपको यह एक्स-शोरूम कीमत ₹27.79 लाख में मिलेगी।
अगर आपको Mahindra Be 6 Batman से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।