टेक्नोलॉजी में आया नया धमाका Perplexity AI ने गूगल क्रोम को दिया हैरान कर देने वाला प्रस्ताव

Perplexity Ai Google Chrome दोनों ही बहुत तेजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं क्योंकि अभी हाल ही में Perplexity Ai ने गूगल क्रोम के लिए एक प्रस्ताव दिया है जिसे एक्सेप्ट करने पर टेक्नोलॉजी में धमाका देखने को मिल सकता है।

Aug 13, 2025 - 20:26
टेक्नोलॉजी में आया नया धमाका Perplexity AI ने गूगल क्रोम को दिया हैरान कर देने वाला प्रस्ताव
Perplexity Official Website

टेक्नोलॉजी में आया नया धमाका Perplexity AI ने गूगल क्रोम को दिया हैरान कर देने वाला प्रस्ताव 

टेक्नोलॉजी की दुनिया में इन दिनों एक बड़ी खबर छाई हुई है जो कि Perplexity AI और गूगल क्रोम से जुड़ी है। Perplexity AI जो एक उभरती हुई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है उसने अभी हाल ही में गूगल के मशहूर वेब ब्राउज़र क्रोम को लेकर बहुत बड़ा प्रस्ताव दिया है Perplexity Ai Google Chrome से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे। 

Perplexity AI का प्रस्ताव 

Perplexity AI ने Google के मशहूर वेब ब्राउज़र Chrome को खरीदने के लिए 34.5 अरब डॉलर का प्रस्ताव दिया है। यह रकम Chrome की वर्तमान मार्केट वैल्यू से दोगुनी से भी ज्यादा है। 

• Perplexity का प्लान इस प्रस्ताव के जरिए सीधे Chrome के तीन अरब से ज्यादा यूज़र्स तक पहुंच बनाना और AI सर्च बाज़ार में अपनी मजबूत पकड़ बनाना है।

Perplexity Official Website

Chrome की इंपॉर्टेंस 

Google Chrome आज की दुनिया का सबसे लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है जिसका इस्तेमाल हर दिन अरबों लोग करते हैं। यह न सिर्फ वेब ब्राउज़िंग का मुख्य माध्यम है बल्कि Google को विशाल यूज़र डेटा और सर्च ट्रैफिक भी देता है जो AI और ऑनलाइन सर्च के लिए अहम है। 

• Perplexity के लिए Chrome को लेना मतलब है AI टूल्स और सुविधाओं को सीधे इतना बड़ा यूज़र बेस दे पाना जिससे वह AI की प्रतिस्पर्धा में आगे निकल सके।

News Tv India Official

प्रस्ताव के साथ आए वादे

Perplexity ने यह भी कहा है कि अगर यह सौदा होता है तो वह अगले दो सालों में Chrome और उसके ओपन-सोर्स वर्जन Chromium में लगभग 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी। 

• इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि जो भी क्रम के यूजर्स है और विज्ञापनदाताओं है उन के लिए उपलब्ध सेवाएं बिना किसी व्यवधान के जारी रखेंगी और यूजर्स को उनके पसंदीदा डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स चुनने का अधिकार मिलेगा

Google की प्रतिक्रिया और कानूनी चुनौती

Google ने इस प्रस्ताव पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। Google फिलहाल अमेरिका में एक बड़े एंटीट्रस्ट केस का सामना कर रहा है जिसमें आरोप है कि उसने अपनी ऑनलाइन सर्च सेवाओं में अवैध एकाधिकार बनाया हुआ है।

• इस केस के तहत अमेरिकी न्यायालय ने सुझाव दिया था कि Google को Chrome ब्राउज़र को बेचना पड़ सकता है लेकिन कंपनी ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है और अभी इसे बेचने का कोई इरादा जाहिर नहीं किया है।

News Tv India Official

Perplexity का AI-पावर्ड ब्राउज़र 

Perplexity सिर्फ Chrome खरीदने तक ही सीमित नहीं है उसने खुद का AI-पावर्ड ब्राउज़र Comet भी लॉन्च किया है। यह Mac और Windows प्लेटफॉर्म पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है।

• Comet ब्राउज़र AI की मदद से वेबपेज का तुरंत जवाब देता है यह प्रोडक्ट सर्च करता है और इसके साथ ही ईमेल भी मैनेज करता है और गणितीय सवालों के जवाब भी शीघ्रता से देता है। 

आयेंगे कई बदलाव 

यदि यह प्रस्ताव सफल हो जाता है तो Perplexity AI Chrome के अरबों उपयोगकर्ताओं तक अपनी पहुंच बना सकेगा जिससे AI सर्च मार्केट में उसके लिए एक बड़ा अवसर खुल जाएगा। इससे Google Search और ब्राउज़र मार्केट की प्रतिस्पर्धा बहुत कड़ी हो सकती है। 

• वहीं अगर Comet ब्राउज़र अपने फीचर्स के दम पर लोकप्रिय हो जाता है, तो यह Google Chrome, Microsoft Edge और Apple Safari जैसे ब्राउज़र्स के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।

 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.