2025 का बड़ा धमाका हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर IPO 2025 में निवेश का सुनहरा मौका , जाने अंतिम तिथि

Highway Infrastructure IPO 2025 की 5 अगस्त 2025 से आईपीओ ओपन होने वाली है जो की 7 अगस्त 2025 तक रहेगी अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा मौका है।

Aug 4, 2025 - 20:37
2025 का बड़ा धमाका हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर IPO 2025 में निवेश का सुनहरा मौका , जाने अंतिम तिथि
Highway Infrastructure Official Website

2025 का बड़ा धमाका हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर IPO 2025 में निवेश का सुनहरा मौका , जाने अंतिम तिथि 

देश में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मज़बूती देने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर Trust एक नया इनविट IPO लेकर आ रहा है। यह प्रस्ताव NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) से जुड़ा हुआ है, जिससे निवेशकों के बीच इसका भरोसा बढ़ा है। अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो Highway Infrastructure IPO 2025 से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में बताते हैं। 

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट

आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट क्या होता है तो हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट जिसे NHIT (National Highways Infra Trust) भी कहा जाता है, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक इनविट है जो देश में टोल आधारित राजमार्गों का रखरखाव और संचालन करता है। यह ट्रस्ट NHAI द्वारा समर्थित है और इसका उद्देश्य सरकारी संपत्तियों में निजी निवेश को बढ़ावा देना है।

News Tv India Official

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर IPO 2025 की डेट्स 

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अपने आईपीओ से रिलेटेड सभी डेट्स को घोषित कर दिया है इसका आईपीओ 5 अगस्त 2025 से ओपन होगा वहीं अगर इसके बंद होने की बात करें तो 7 अगस्त 2025 को यह बंद कर दिया जाएगा। 8 अगस्त 2025 को अलॉटमेंट दी जाएगी। 

• अगर आपको शेयर्स अलॉट हुए हैं तो 11 अगस्त 2025 को वह आपके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे शेयर्स अलॉट ना होने पर 11 अगस्त 2025 को आपको रिफंड दे दिया जाएगा। 12 अगस्त 2025 को शेयर्स की लिस्टिंग हो जाएगी। 

News Tv India Official

कंपनी का प्राइस बैंड और लॉट साइज 

इस इनविट का प्राइस बैंड ₹98 से ₹100 प्रति यूनिट निर्धारित किया गया है। एक लॉट में 150 यूनिट्स होंगी, यानी न्यूनतम निवेश करीब ₹15,000 हो सकता है। अगर आप इसमें निवेश करना चाह रहे हैं तो आपको इसकी प्राइस बैंड और लॉट जरूर पता होना चाहिए। 

News Tv India Official

GMP के संकेत 

इस में 4 अगस्त 2025 तक, हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट IPO का GMP ₹7 प्रति यूनिट दर्ज किया गया है। निवेशकों को लिस्टिंग के समय लगभग ₹107 प्रति यूनिट का संभावित मूल्य मिल सकता है। इससे आप परफेक्ट आईडिया नहीं लगा सकते हैं लेकिन आपको थोड़ा बहुत अंदाजा हो सकता है। 

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के जरूरी पॉइंट्स 

यह अंतिम भरोसेमंद सरकारी निकाय के द्वारा चलाई जा रही है जो की भरोसे के लायक है। यह टोल कलेक्शन पर आधारित होती है जिससे नियमित आय की संभावना रहती ही है। 

• आपको बता दे कि यह इनवाइट अन्य शेयरों की तुलना में काफी स्थिरता प्रदान करता है इसमें आपको संतुलित मुनाफा हो सकता है। काफी अनुभवी कंपनियां ही टोल सड़कों का रख रखाव और प्रबंधन का काम करती हैं। 

निवेशक जरूर ध्यान दे 

आपको बता दे कि यह एक इनविट शेयर नहीं है यह इन्वित है यहां पर अगर जो मुनाफा होता है वह ट्रस्ट की संपत्ति और डिस्ट्रीब्यूशन के प्रदर्शन पर आधारित होता है। 

• इसमें किसी भी तरह का निवेश करने से पहले आपको इसकी सारी जानकारी ले लेनी चाहिए और इसकी हिस्ट्री के बारे में आपको पता होना चाहिए। 

• अगर किसी तरह के टोल नियम या पॉलिसी में बदलाव होता है तो इसके ऊपर भी आपको असर देखने को मिल सकता है। 

अगर आपको हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर IPO से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं इसके साथ ही आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.