आज से लागू हुए नए UPI नियम 2025 नए नियमों का रखे ध्यान , वरना हो सकता है नुकसान

1 अगस्त से UPI न्यू रूल्स लागू हो चुके हैं इसमें यूपीआई पेमेंट लिमिट से लेकर क्रेडिट कार्ड तक काफी कुछ चेंज किया गया है। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए नियम बनाए गए हैं।

Aug 2, 2025 - 16:13
आज से लागू हुए नए UPI नियम 2025 नए नियमों का रखे ध्यान , वरना हो सकता है नुकसान
NSDL Official Website

आज से लागू हुए नए UPI नियम 2025 नए नियमों का रखे ध्यान , वरना हो सकता है नुकसान 

यूपीआई ( Unified Payments Interface ) हमारे लिए बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट हो चुका है हम सब्जी वाले से लगाकर अपने वर्कप्लेस तक पर यूपीआई पेमेंट का उपयोग करते हैं। NPCI ने UPI के कुछ नियमों में बदलाव किया गया है जो कि आपको पता होना चाहिए इस आर्टिकल में डिटेल्स में आपको New Upi Rules के बारे में बताते हैं। 

₹2,000 से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर OTP 

अब अगर आप किसी को ₹2,000 से ज्यादा की राशि भेजते हैं, तो UPI ट्रांजेक्शन पूरा करने से पहले एक OTP डालना होगा। इस पेमेंट और भी अधिक सेफ्टी से होगा। 

व्यापारियों के लिए नया शुल्क सिस्टम

अगर आप किसी दुकान, ऐप या वेबसाइट को UPI से पेमेंट करते हैं, और वो पेमेंट क्रेडिट कार्ड लिंक्ड UPI से किया गया है, तो उसपर थोड़ा शुल्क लग सकता है। व्यापारियों को एक बार अपने बैंक की क्रेडिट कार्ड डिटेल्स चेक करनी चाहिए। 

News Tv India Official

UPI लाइट की सीमा बढ़ी

अब छोटे ट्रांजेक्शन के लिए बना UPI Lite और बेहतर हो गया है।

पहले इसकी सीमा ₹200 प्रति ट्रांजेक्शन थी। अब यह बढ़ाकर ₹500 कर दी गई है। इससे छोटे-छोटे पेमेंट जैसे चाय, स्नैक्स, ऑटो किराया के लिए UPI और भी तेज और बिना पिन के संभव हो जाएगा।

24 घंटे में अधिकतम सीमा तय

अब एक दिन में UPI से कुल कितने रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं, इसकी सीमा पर सख्ती की गई है। आमतौर पर यह सीमा ₹1 लाख प्रतिदिन होती है। लेकिन अब अगर किसी नए रिसीवर को पहली बार पेमेंट करते हैं, तो पहली 24 घंटे में ₹5,000 से ज्यादा ट्रांसफर नहीं होगा।

News Tv India Official

इनएक्टिव UPI आईडी हो जाएगी बंद

अगर कोई व्यक्ति 12 महीने तक अपनी UPI ID का इस्तेमाल नहीं करता, तो वह ID अपने आप बंद हो जाएगी। इससे पुराने, बेकार पड़े UPI अकाउंट्स को हटाया जाएगा और सिस्टम अधिक सुरक्षित बनेगा।

सीनियर सिटीजन हेतु हेल्पलाइन और SMS 

अब 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए बैंकों को विशेष SMS अलर्ट और UPI हेल्पलाइन सुविधा देनी होगी। इससे डिजिटल धोखाधड़ी में कमी आएगी। बुजुर्ग लोग मदद मिलने पर ज्यादा सुरक्षित तरीके से UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे।

फास्ट रिवर्सल सिस्टम

अगर ट्रांजेक्शन फेल होता है लेकिन पैसे कट जाते हैं, तो अब 72 घंटे की जगह 24 घंटे में रिफंड मिल जाएगा। यह नियम सभी बैंकों और UPI ऐप्स के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि कस्टमर को ज्यादा परेशान ना रहना पड़े। 

बायोमेट्रिक आधारित UPI जल्द 

हालांकि यह नियम आज से पूरी तरह लागू नहीं हुआ है, लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि बायोमेट्रिक UPI पेमेंट (जैसे कि फेस स्कैन या फिंगरप्रिंट) की दिशा में काम जारी है। इस पेमेंट और भी ज्यादा सिक्योर हो जाएगा। 

News Tv India Official

बच्चों के लिए लिमिटेड UPI

13 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों को अब माता-पिता की अनुमति से लिमिटेड UPI सुविधा दी जाएगी। ट्रांजेक्शन सीमा ₹2,000 प्रतिदिन रहेगी। इसके लिए OTP अनिवार्य कर दी गई है। गार्जियन की अनुमति भी ज़रूरी होगी। 

फ्रॉड अलर्ट सिस्टम में तेजी 

UPI से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत SMS और App Notification आएगा। साथ ही ऐप में Report Fraud बटन को अनिवार्य किया गया है। ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लग सके और उसे रोका जा सके। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.