जानिए कैसे चेक करें NSDL IPO Allotment स्टेटस , क्या है प्राइस बैंड, लिस्टिंग डेट और पूरी जानकारी
अगर आपने भी NSDL में निवेश किया है तो आप भी अपना NSDL IPO Allotment स्टेटस चेक कर सकते हैं। स्टेटस चेक करने का बहुत आसान प्रोसेस है। इस से आप आगे की रणनीति बना सकते हैं।

जानिए कैसे चेक करें NSDL IPO Allotment स्टेटस , क्या है प्राइस बैंड, लिस्टिंग डेट और पूरी जानकारी
अगर आपने NSDL (National Securities Depository Limited) के IPO में आवेदन किया है, तो अब सबसे ज़रूरी सवाल यही है कि IPO अलॉट हुआ है या नहीं। इस आर्टिकल में हम आपको NSDL IPO से जुड़ी सभी इंपॉर्टेंट जानकारी देंगे।
NSDL क्या है?
NSDL भारत की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है, जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी। यह निवेशकों के डीमैट अकाउंट और सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप से संभालने का काम करती है। NSDL के पास करोड़ों निवेशकों का डेटा सुरक्षित रहता है।
NSDL IPO की खास बातें
आपको बता दे कि इसके आईपीओ की जो ओपनिंग डेट है वह 18 जुलाई 2025 थी इसके साथ इसकी जो क्लोजिंग डेट थी वह 22 जुलाई 2025 थी अगर इसकी प्राइस बैंड की बात की जाए तो वह ₹385 से लेकर ₹405 प्रति शेयर थी।
• इसका IPO टाइप Book Built Issue टाइप का है। इसका टोटल इश्यू साइज ₹4,300 करोड़ है। इसका फेस वैल्यू दो रुपए प्रति शेयर है वही यह एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्टिंग है।
Allotment कब हुआ
NSDL IPO allotment की तारीख 29 जुलाई 2025 तय की गई थी। यानी इसी दिन निवेशकों को पता चला कि उन्हें शेयर मिले हैं या नहीं मिले हैं। इसके बारे में आपको डिटेल्स में इनफार्मेशन मिलेगी।
NSDL IPO एलॉटमेंट स्टेटस चेक
अगर आप भी अपना एलॉटमेंट स्टेटस की चेक करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस निम्नलिखित तरीकों से चेक कर सकते हैं -
KFin Technologies की वेबसाइट पर
आपको सबसे पहले इस ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा ओपन करने के बाद आपको उसमें एनएसडीएल आईपीओ का ऑप्शन दिखेगा जिसे आपको सेलेक्ट करना है।
• इसके बाद में आपको अपना पैन और एप्लीकेशन नंबर या अगर डीपी आईडी है तो वह भी डालें और सबमिट कर दें सबमिट करने के बाद आपका स्टेटस आपको दिख जाएगा।
BSE की वेबसाइट से
आपको बीएसई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको इक्विटी का ऑप्शन दिखेगा इक्विटी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और उसमें एनएसडीएल को सेलेक्ट करें।
• एनएसडीएल को सेलेक्ट करने के बाद आपको वहां पर अपनी पैन कार्ड या जो भी डिटेल्स मांगी जाती है उसे फिल करें और उसके बाद सबमिट कर दें।
Refund और Demat शेयर डेट
अगर आपको शेयर अलॉट हो गए होंगे तो यह शेयर आपके डिमैट अकाउंट में 31 जुलाई 2025 को आएंगे। अगर इसकी लिस्टिंग की बात करें तो इसकी लिस्टिंग 1 अगस्त 2025 को हो चुकी है।
• ऐसे कई निवेशक है जिन्हें शेयर्स नहीं मिले हैं तो उन्हें घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है उन्हें रिफंड मिल जाएगा और यह रिफंड उन्हें 30 जुलाई 2025 तक मिल जाएगा।
NSDL कंपनी की स्थिति
NSDL भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी है और इसकी बाजार में मजबूत पकड़ है। कंपनी के पास लगभग 3 करोड़ से अधिक एक्टिव डीमैट अकाउंट्स हैं। NSDL की तकनीक बहुत मजबूत है और इसका क्लाइंट बेस लगातार बढ़ रहा है।
Listing Price की उम्मीद
NSDL का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लॉन्च से पहले ₹70–₹85 तक चल रहा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लिस्टिंग ₹470–₹490 प्रति शेयर के आसपास हो सकती है।