लोटस कंपनी ने किए आईपीओ एलॉट जांचे अपनी स्थिति , चेक करें लोटस एलॉटमेंट स्टेटस
अगर आपने भी लोटस कंपनी में पार्टिसिपेट किया है और अब आप चेक करना चाहते हैं कि आपको शेयर्स अलॉट हुए हैं या नहीं हुए हैं तो आप भी आसानी से Lotus Allotment status चेक कर सकते हैं।

लोटस कंपनी ने किए आईपीओ एलॉट जांचे अपनी स्थिति , चेक करें लोटस एलॉटमेंट स्टेटस
लोटस डेवलपर्स आईपीओ एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है 4 अगस्त 2025 को यह प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी जिन्होंने भी इसमें भाग लिया है वह सभी अगर अपनी स्थिति चेक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी दी गई है सभी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गई है जिससे आप अपना एलॉटमेंट स्टेटस जान सकते हैं।
आईपीओ पर एक नजर
श्री लोटस डेवलपर्स का आईपीओ 30 जुलाई 2025 को खुला और 1 अगस्त 2025 को बंद हुआ। वहीं 4 अगस्त को आईपीओ अलॉट कर दिए गए है। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं था।
• कंपनी ने प्रति शेयर 140 से 150 रुपये का मूल्य बैंड निर्धारित किया था। न्यूनतम लॉट साइज 100 शेयरों का था, जिसके लिए खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,000 रुपये का निवेश करना था।
एलॉटमेंट स्टेटस करें चेक
श्री लोटस डेवलपर्स के आईपीओ के एलॉटमेंट को 4 अगस्त 2025 को अंतिम रूप दिया गया। आपने भी इसमें निवेश किया है तो बहुत ही सरल तरीके से आप अपना एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है -
• केफिन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट
केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है। यहां पर भी आप अपनी स्थिति चेक कर सकते हैंइसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जहां आपको श्री लोटस डेवलपर्स और रियल्टी लिमिटेड चूज करना है।
• इसके बाद आप अपना पैन नंबर या आवेदन नंबर या डीमैट खाते के द्वारा अपना एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
• बीएसई वेबसाइट पर
आप बीएसई की वेबसाइट पर भी अपना एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं जहां पर आपको इशू टाइप चूज है जब आप इश्यू टाइप पर क्लिक करेंगे तो आपको वहां पर इक्विटी चुनना है।
• वहां पर आपको श्री लोटस डेवलपर्स का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप अपने आवेदन नंबर पेन नंबर से अपना एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
• एनएसई वेबसाइट पर
आप एनएसई की वेबसाइट से भी अपना lotus एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद श्री लोटस डेवलपर का चयन करे। वहां पर अपना पेन नंबर, आवेदन नंबर, या डीमैट खाता नंबर डाले। इसके बाद आपको सबमिट करना है आपको आपकी एलॉटमेंट स्थिति पता चल जाएगी।
आईपीओ पर प्रतिक्रिया
जब से आईपीओ फाइलों ने शुरू हुए इस पर जबरदस्त भीम देखने को मिली है इसमें कुल सब्सक्रिप्शन 74.10 गुना हुआ है वहीं अगर योग्य संस्थागत खरीदार की बात की जाए तो 175.61 गुना मिले है और गैर-संस्थागत निवेशक 61.82 गुना मिले।
• वहीं अगर इसके खुदरा निवेशक की बात करे तो 21.77 गुना देखने को मिले। इस में कुल 2.74 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जबकि ऑफर पर 3.96 करोड़ शेयर उपलब्ध थे।
कब होगी लिस्टिंग
अगर आपने भी इसमें पार्टिसिपेट किया है और आपको शेयर्स एलॉट हुए हैं तो आपको बता दें कि इसकी जो लिस्टिंग है वह 6 अगस्त 2025 को बीएसई और एनएसई पर होगी।
कब मिलेगा रिफंड
अगर आपको शेयर्स अलॉट नहीं हुए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको 5 अगस्त 2025 को आपकी राशि रिफंड कर दी जाएगी। वही जिन्हें शेयर्स एलॉट हो चुके हैं उनके डीमैट खातों में 5 अगस्त 2025 को शेयर जमा कर दिए जाएंगे।