आप भी है सर्दियों में उंगली में सूजन से परेशान जानें कारण और करें इससे बचाव

सर्दियों में उंगली में सूजन की समस्या कई लोगों को रहती है लेकिन कई बार यह बहुत ही ज्यादा प्रॉब्लम भी क्रिएट कर देती है इसके चलते शुरू में ही आपको रेमेडीज यूज करनी चाहिए।

Dec 16, 2025 - 23:04
आप भी है सर्दियों में उंगली में सूजन से परेशान जानें कारण और करें इससे बचाव
News Tv India Official

आप भी है सर्दियों में उंगली में सूजन से परेशान जानें कारण और करें इससे बचाव 

सर्दियों आते हैं कई बार हमारे पैरों में और हम पैरों की उंगलियों में सूजन होनी शुरू हो जाती है जिसकी वजह से यह लाल हो जाती है कुछ लोगों में तो यह दर्द भी बहुत ज्यादा करती है इसके कई सारे कारण हो सकते हैं और इससे बचाव के उपाय भी हैं या कोई नाइलाज बीमारी नहीं है। इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में सारे आर्टिकल में दी गई है। 

उंगली में सूजन 

उंगली में सूजन तब होती है जब उसके आसपास के ऊतक तरल पदार्थ से भर जाते हैं जिससे वह मोटी और दर्द भरी हो जाती है। यह खास तौर पर चोट, संक्रमण या जोड़ों की प्रॉब्लम से जुड़ी होती है। इसमें आपके हाथों की उंगली भी सोच सकती है और सर्दियों में अक्सर पैरों की उंगली में सूजन बहुत ज्यादा देखी जाती है वह रेड हो जाती है और उसमें दर्द होता है। 

उंगली में सूजन के कारण

अगर इसमें सूजन के कारण की बात की जाए तो इस का सबसे खास कारण चोट लगना होता है जैसे गिरने या किसी भारी चीज के दबने से ऐसा होता है। कई बार एलर्जी, कीड़े के काटने या गठिया जैसी बीमारियां भी सूजन पैदा कर सकती हैं। कभी-कभी ज्यादा नमक खाने या गर्मी से भी उंगलियां फूल जाती हैं।

News Tv India Official

सूजन के शुरुआती सिम्टम्स

अगर सूजन के शुरुआती सिंप्टोम्स की बात करें तो आप आसानी से इसकी शुरुआती सिम्टम्स से इसे पहचान सकते हैं। सूजन शुरू में हल्का दर्द और लालिमा के साथ आती है फिर उंगली कड़ी हो जाती है। इसे छूने पर गर्माहट महसूस होती है। अगर ये लक्षण 2 से 3 दिन में न सुधरें तो डॉक्टर से कांटेक्ट जरूर करें। 

READ MORE - युवाओं में खतरा बना डायबिटीक शॉक जाने कारण , सिम्पटम्स और बचाव

अपनाएं घरेलू उपाय 

अगर आप चाहे तो उसके लिए कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं जिसमें आपको ठंडी सिकाई करनी चाहिए ठंडी सिकाई सबसे आसान तरीका है इस के लिए बर्फ को कपड़े में लपेटकर 15 मिनट लगाएं। इसके अलावा हल्दी वाला दूध पीने से अंदरूनी सूजन घटती है। अपनी डेली लाइफ स्टाइल पर आपको जरूर ध्यान देना चाहिए। 

News Tv India Official

सूजन रोकने के आसान बचाव टिप्स

अगर आप इस सूजन को रोकना चाहते हैं तो इसके कुछ ज्यादा खास नहीं बहुत ही आसान से उपाय है छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देकर आप इसे सही रख सकते हैं सबसे पहले इसके लिए अपने हाथों और पैरों पर आपको ज्यादा जोर नहीं देना चाहिए। 

• आपको सब्जी में बहुत ज्यादा नमक भी नहीं खाना चाहिए और बार-बार अपने हाथ या पैरों को गिला नहीं करना चाहिए हो सके तो डेली व्यायाम करें और अपने डाइट को काफी अच्छा करें। 

News Tv India Official

शुरुआत में ही ध्यान दे 

आपको अपनी उंगलियों की सूजन पर शुरुआत में ही ध्यान दे लेना चाहिए क्योंकि कई बार हम इसे नॉर्मल समझकर इग्नोर कर देते हैं और आगे जाकर यह बहुत ही ज्यादा गंभीर समस्या बन जाती है और कई बार तो इसके लिए काफी महंगे ट्रीटमेंट भी लेने पड़ जाते हैंउंगली की सूजन ज्यादातर मामलों में घरेलू उपायों से ठीक हो जाती है। 

READ MORE - जायफल करेगा आपके हेल्थ के लिए औषधि का काम इसे खाने के होंगे कई फायदे

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.