युवाओं में खतरा बना डायबिटीक शॉक जाने कारण , सिम्पटम्स और बचाव
Diebetic shock की जानकारी नहीं होने से लोगों को इसका बहुत दुष्परिणाम देखने को मिल रहा है शुरुआती स्टेज में इस पर ध्यान देने से आप diebetic shock पर काबू पा सकते हैं।
युवाओं में खतरा बना डायबिटीक शॉक जाने कारण , सिम्पटम्स और बचाव
आज के टाइम में डायबिटिक शॉक एक बहुत ही खतरनाक स्थिति है जो की युवा में लगातार बढ़ती जा रही है ऐसा डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर के बहुत तेजी से गिरने पर होता है कई बार डायबिटीज के मरीज पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और उनके कंडीशन काफी क्रिटिकल हो जाती है इस समय रहते पहचाना और सही इलाज करना बहुत जरूरी है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में देंगे।
क्या है डायबिटिक शॉक
डायबिटिक शॉक के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए। डायबिटिक शॉक तब होता है जब शरीर में ग्लूकोज की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि दिमाग और अंग ठीक से काम नहीं कर पाते है। यह ज्यादातर इंसुलिन की ज्यादा डोज या भोजन न करने से होता है। मरीज को तुरंत मीठी चीजें देकर शुगर बढ़ानी पड़ती है।
जानें इसका कारण
इसकी कई सारे कारण हो सकते हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए जिसमें खासकर इंसुलिन की एक्स्ट्रा मात्रा लेना, व्यायाम के बाद भोजन न करना या शराब का सेवन प्रमुख कारण हैं। कभी-कभी दवाओं का गलत समय पर लेना भी ट्रिगर करता है। डायबिटीज वाले लोग हमेशा अपना ब्लड शुगर चेक करते रहें।
जानें शुरुआती लक्षण
अगर इसकी शुरुआती लक्षणों की बात करें तो आप इसके शुरुआती लक्षणों से ही अंदर लगा सकते हैं इसमें अचानक पसीना आना, हाथ-पैर में कंपन और जोरदार भूख लगना शुरुआती संकेत होते हैं। इसमें व्यक्ति बेचैन महसूस करता है और दिल की धड़कन तेज हो जाती है।
READ MORE - पैरों की बार बार होने वाली सूजन से पाएं छुटकारा जानें कारण और घरेलू उपचार
पड़ेंगे गंभीर इफेक्ट
अगर आप इसकी सिम्टम्स पर शुरू में ही ध्यान दे लेते हैं और इसका ट्रीटमेंट कर लेते हैं तो कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन अगर यह चीज बढ़ जाती है तो इस के आपको बहुत ही भारी परिणाम देखने को मिल सकते है इसमें बहुत कम शुगर पर बेहोशी, दौरे या कोमा हो सकता है। इसमें शरीर सुन्न पड़ जाता है और प्रतिक्रिया बंद हो जाती है।
कैसे करें तुरंत उपचार
अगर आप चाहे तो उसमें प्राथमिक उपचार देखकर भी मरीज की काफी मदद कर सकते हैं इसके लिए होश में मरीज को 15-20 ग्राम तेज शुगर दें जैसे ग्लूकोज टैबलेट या संतरे का रस उसे पिलाएं। 15 मिनट बाद शुगर दोबारा चेक करें।
• इसमें बेहोशी में ग्लूकागन इंजेक्शन लगाएं। अगर इसके 15 मिनट बाद भी आपको कोई सुधार नहीं दिख रहा है तो मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए।
लें डेली ट्रीटमेंट
आपको इसका डेली ध्यान रखना चाहिए इसके लिए आप डेली अपना ब्लड शुगर जरूर मॉनिटर करें और इसके अलावा आपकी जो भी दवाई चल रही है डॉक्टर ने जो भी आपको दवाई बताइए उसे सही टाइम पर ले अपने भोजन को कभी बिस्किट ना करें और हो सके तो डेली व्यायाम करें अपने साथ मीठी चीज हमेशा रखें।
डायबिटीज मरीजों के लिए सलाह
अगर आप डायबिटीज के मरीज है तो आपको डेली अपना चेकअप जरूर करवाना चाहिए आपको अपनी कंडीशन से अवेयर होना चाहिए अपनी इंसुलिन की डोज को डेली ले और खुद के स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी है।
READ MORE - जायफल करेगा आपके हेल्थ के लिए औषधि का काम इसे खाने के होंगे कई फायदे