नए कलर्स में देखने को मिलेगी BMW R 1300 GS नया लुक हो रहा वायरल , जानें डिटेल्स में
BMW R 1300 GS अब आपको कई न्यू कलर में देखने को मिलने वाली है । जिन में कई मॉडर्न कलर्स को शामिल किया गया है। कलर के अलावा बाकी फीचर में कोई चेंज नहीं किया गया है।

नए कलर्स में देखने को मिलेगी BMW R 1300 GS नया लुक हो रहा वायरल , जानें डिटेल्स में
जब से बीएमडब्ल्यू R 1300 GS मार्केट में आई है तब से यह काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इसे लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया इसके साथ इसकी बिक्री भी बहुत है अभी हाल ही में इसने BMW R 1300 GS में चेंज किया है। इसका नया लुक सामने आया है जो की बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है।
BMW R 1300 GS के बाहरी फीचर
अगर इसके बाहरी फीचर की बात करें तो यह दिखने में काफी ज्यादा स्ट्रांग और पावरफुल लग रही है इसके साथ ही इसमें इंजन से लगाकर सभी चीज बहुत ही दमदार दी गई है अगर इसके डिप्लेसमेंट की बात करें तो वह 1300 सीसी है।
• वहीं इसकी जो मैक्सिमम पावर है 145 bhp @ 7750 rpm है। इसकी Max टॉर्क 149 Nm @ 6500 rpm है।
• अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करे 225 kmph है। इसका करीब 237kg वेट है। इसकी सीट हाइट 850 mm है।
BMW R 1300 GS कलर
आपको बता दे कि इसमें इसके बाहरी लोग में किसी तरह का कोई चेंज नहीं किया गया है इसमें केवल और केवल कलर अपडेट किए गए हैं इसमें आपको कलर्स न्यू देखने को मिलेंगे। जो कि निम्न प्रकार से हैं -
• Gravity Blue Metallic
यह काफी नया और यूनिक कलर है। F 800 GS and R 12 में आपको ग्रेविटी ब्लू मैटेलिक कलर देखने को मिलेगा।
• Racing Red
आपको इसमें रेसिंग रेड कलर देखने को भी मिलेगा जो की बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव है।
• Imperial Blue Metallic
अगर इंपिरियल ब्लू कलर की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसमें आपको इंपिरियल ब्लू कलर के साथ-साथ व्हाइट अल्युमिनियम मैटेलिक कलर भी देखने को मिलेगा।
• Aurelius Green Metallic Matte
आपको बता दे कि इसके साथ ही इसमें डार्क ग्रीन कलर को भी ऐड किया गया है जो की ऑरेलियस ग्रीन मैटेलिक है।
मिलेगी वारंटी भी
आपको बता दे कि BMW R 1300 GS में आपको मैन्युफैक्चरर वारंटी भी मिलती है इसके साथ स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलती है अगर स्टैंडर्ड वैरायटी की बात करें तो आपको 3 साल तक की स्टैंडर्ड वैरायटी मिलती है इसके साथ ही अनलिमिटेड किलोमीटर पर भी वारंटी मिलती है।
मिलेंगे एडिशनल फीचर्स भी
BMW R 1300 GS में आपको कुछ एडिशनल फीचर भी देखने को मिलेंगे जिस में हिल स्टार्ट कंट्रोल , डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे सिस्टम भी आपको इसमें मिलने वाले हैं।
आयेगी सेफ्टी के साथ
आपको बता दे की काफी सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली है इसमें आपको saree Guard , क्रूज कंट्रोल , ट्रेक्शन कंट्रोल , क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
BMW R 1300 GS लॉन्च
अगर इसकी लॉन्च की बात करें तो आपको बता दे कि यह जून 2024 में लॉन्च हो चुकी थी और उसके बाद से ही इसकी बिक्री बहुत ही तेजी से बढ़ रही है मार्केट में इसकी काफी वैल्यू है।
BMW R 1300 GS प्राइस
अब आप सोच रहे होंगे कि इसकी प्राइस कितनी है तो आपको बता दे कि जब यह भारतीय मार्केट में आई थी उस समय इसकी जो प्राइस थी वह 20.95 लाख से शुरू हुई थी।
अगर आपको BMW R 1300 GS से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें उसके साथ ही आप अपना सुझाव हमें कमेंट करके बता सकते हैं।