यामाहा MT 15 वर्जन 2.0 हुई लॉन्च पिछले वर्जन की तुलना में एड किए गए कई दमदार फीचर्स
Yamaha MT 15 Version 2.0 को 1 अगस्त को लांच किया जा चुका है। यह छह अलग-अलग कॉन्बिनेशन के साथ आपको दिखने वाली है। इसका लुक और फीचर्स भी आपको अलग मिलने वाला है।

यामाहा MT 15 वर्जन 2.0 हुई लॉन्च पिछले वर्जन की तुलना में एड किए गए कई दमदार फीचर्स
यामाहा कंपनी ने अपने नए मॉडल Yamaha MT 15 Version 2.0 को 1 अगस्त 2025 को लांच कर दिया है लॉन्च करने के साथ ही इसके सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं इस का लुक भी पहले से काफी बेहतरीन लग रहा है इसमें कई कलर्स को भी शामिल किया गया है इस के बारे में डिटेल्स में जानकारी आपको इस आर्टिकल में देते हैं।
बाहरी लुक लगेगा यूनिक
अगर इसके आउटर लुक की बात करें तो यह आपको दिखने में काफी ज्यादा मॉडर्न लगेगा इसके साथ ही स्टाइलिश भी दिखने वाला है। इसमें आपको रोबोट जैसी एलईडी हेडलाइट दिखाई देगी वही यह शार्प डिजाइन के साथ आने वाला है।
• इसमें आपको स्टाइलिश एलॉय व्हील भी मिलने वाले हैं वहीं इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा।
Yamaha MT 15 2.0 इंजन
अगर इसके Yamaha MT 15 Version 2.0 इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको लिक्विड कूल्ड टाइप का इंजन मिलेगा जिसका विस्थापन 155 cc है। वहीं इसके अधिकतम टॉर्क की बात करें तो वह 14.1 nm @ 7500 rpm है। हर सिलेंडर में चार वाल्व दिए गए हैं यह सेल्फ स्टार्ट से शुरू होने वाली बाइक है।
मिलेंगे डिजिटल फीचर्स
इसमें आपको काफी सारे डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेंगे जिम टेकोमीटर , स्पीडोमीटर , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर देखने को मिल जाएंगे इसके साथ ही आपको इसमें कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन भी दिखेंगे इसमें डिजिटल प्रकार का साधन कंसोल दिया गया है।
• इसके अलावा इसमें घड़ी , दूरी मापने वाला यंत्र और ऑडोमीटर व पोजीशन इंडिकेटर जैसे फीचर भी अवेलेबल है।
देगी दमदार माइलेज
इसमें चौड़ाई आपको 800 mm देखने को मिलेगी वहीं लंबाई 2015 mm मिलेगी। इसकी ऊंचाई 1070 mm है। इसकी अगर फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो वह लगभग 10 लीटर है।
• वही फ्यूल रिजर्व इसमें आपको 1.6 लीटर तक मिलेगा। इसकी सैडल हाइट 810 mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है। इसका व्हीलबेस 1325 mm मिलने वाला है।
आयेगी 6 कलर में
इसमें आपको टोटल 6 कलर दिखेंगे जिसमें से कुछ कलर स्टैंडर्ड वेरिएंट में डाले गए हैं और कुछ DLX वेरिएंट में आपको मिलेंगे यह 6 कलर में मैटेलिक ब्लैक मैटेलिक ब्लैक DLX , मोटो GP एडिशन , मैटेलिक सिल्वर Cyan , आइस Fluo‑Vermillion और Vivid Violet Metallic कलर शामिल है।
इलेक्ट्रिक फीचर्स
इसके अलावा इसमें आपको कोई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स मिलेंगे जिस में प्रोजेक्टर हैडलाइट्स , डीआरएल्स , एलइडी हैडलाइट्स देखने को मिलेगी। इसके अलावा लॉ आयल सूचक , कम ईंधन इंडिकेटर भी मिलने वाले है।
मिलेगी बेहतरीन परफॉर्मेंस
अगर इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको बता दे कि आपको काफी दमदार परफॉर्मेंस गाड़ी का मिलने वाला है इसमें मैन्युअल प्रकार का ट्रांसमिशन आपको देखने को मिलेगा।
• वहीं अगर इसकी बैटरी की क्षमता की बात करें तो वह 12v / 4ah है इसकी अधिकतम शक्ति 18.4 ps @ 10000 rpm है।
Yamaha MT 15 2.0 हुई लॉन्च
आपको बता दे कि कंपनी ने Yamaha MT 15 Version 2.0 बाइक को लांच कर दिया गया है एक अगस्त 2025 को इसे लॉन्च कर दिया गया था।
जानें वेरिएंट की कीमत
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे कि यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है इसका जो स्टैंडर्ड वेरिएंट है उसकी कीमत 1.69 लाख रुपए से शुरू हो रही है वहीं इसका जो DLX टाइप का जो वेरिएंट है उसकी कीमत 1.80 लाख तक है।