Skoda के तीन लिमिटेड एडिशन हुए लॉन्च अंदर और बाहरी फीचर्स में दिखेगा जबरजस्त चेंज

अभी हाल ही में स्कोडा कंपनी ने 25 वर्ष पूरे होने पर अपनी तीन गाड़ियों के Limited Edition लॉन्च किए हैं। इन तीनों में ही आपको एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में ही काफी जबरदस्त चेंज देखने को मिलने वाला है।

Aug 12, 2025 - 18:21
Skoda के तीन लिमिटेड एडिशन हुए लॉन्च अंदर और बाहरी फीचर्स में दिखेगा जबरजस्त चेंज
Skoda Official Website

Skoda के तीन लिमिटेड एडिशन हुए लॉन्च अंदर और बाहरी फीचर्स में दिखेगा जबरजस्त चेंज 

Skoda ने भारत में अपने 25 साल पूरे होने पर तीन गाड़ियों Kushaq, Slavia और Kylaq मॉडल्स के लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। इन तीनों इस तरह से एडिशन लॉन्च करना जहां लोगों को एक तरफ बहुत बड़ी खुशखबरी दे रहा है वही इसे पहले से भी ज्यादा दमदार और आकर्षक बनाया गया है। Skoda Limited Edition से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। 

डिजाइन और एक्सटीरियर के बदलाव

इन लिमिटेड एडिशन कारों में 25वीं सालगिरह की विशेष बैजिंग लगी होती है जो हर कार को खास पहचान देती है। इसके साथ ही इनमे लैंप्स , अंडरबॉडी लाइटिंग और 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा जैसे फीचर्स इंस्टॉल मिलेंगे जो ड्राइविंग अनुभव और स्टाइल दोनों को बढ़ाते हैं। 

• अगर Kushaq और Slavia मॉडल की बात करे तो इनमें आपको डार्क टेललैंप्स , ग्लॉस ब्लैक ORVM कवर देखने को मिलेगा इसके साथ ही आकर्षक ब्लैक अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे जो कि इसे एक नया लुक देते हैं। 

Skoda Kushaq Limited Edition 

Skoda की Kushaq लिमिटेड एडिशन Monte Carlo वेरिएंट पर आधारित है और दो इंजन विकल्पों के साथ आता है जिस में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल है। इसकी पावर लगभग 115PS से 150PS के बीच होती है और टॉर्क 178Nm से 250Nm तक उपलब्ध है।

• इस वर्जन में खास वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Skoda Official Website

Kushaq लिमिटेड एडिशन कलर्स 

आपको बता दें कि यह दो कलर में आने वाली है और यह दोनों ही कलर काफी आकर्षक है। इसके दो रंग Tornado Red और Deep Black में उपलब्ध है।

Slavia और Kylaq लिमिटेड एडिशन

Slavia लिमिटेड एडिशन भी Monte Carlo वेरिएंट पर आधारित है जिसमें Kushaq के समान फीचर्स मिलते हैं पर अंडरबॉडी लाइटिंग और लाल एक्सेंट्स शामिल हैं। 

Skoda Official Website

• Kylaq लिमिटेड एडिशन Signature Plus और Prestige वैरिएंट्स पर आधारित है जो 7 रंग विकल्पों के साथ आता है। Kylaq केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसमें 17 इंच के ड्युअल-टोन अलॉय व्हील्स है जो की इसे अलग बनाते हैं। इसके अलावा LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और लेदर सीटें मिलती हैं।

Skoda Official Website

सुरक्षा और कम्फर्ट फीचर्स

इन तीनों लिमिटेड एडिशन कारों में सेफ्टी का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखा गया है इसके साथ ही काफी कंफर्ट फीचर्स भी इनमें ऐड किए गए हैं। 

• इन में आपको ड्यूल-चैनल ABS, डिस्क ब्रेक्स, हिल होल्ड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स होते हैं। इन कार्स में आपको ट्रिपर नेविगेशन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस्ड फीचर भी मिलेंगे। 

Limited Edition कीमत 

अगर इन तीनों एडिशन की बात की जाए तो इनकी कीमत निम्न प्रकार से है - 

• Kylaq Limited Edition की शुरुआती कीमत ₹11.25 लाख से शुरू होती है और Prestige 1.0 TSI MT वेरिएंट के लिए ₹12.89 लाख तक जाती है।

• Slavia Limited Edition की कीमतें ₹15.63 लाख से शुरू होकर ₹16.73 लाख और टॉप वेरिएंट ₹18.33 लाख तक जाती हैं।

• Kushaq Limited Edition की शुरुआती कीमत ₹16.39 लाख है जिसमें ऑटोमैटिक वेरिएंट ₹17.49 लाख और टॉप DSG वेरिएंट  ₹19.09 लाख में उपलब्ध है।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.