दमदार परफॉर्मेंस और एडवेंचर लुक के साथ आ रही है BMW कॉन्सेप्ट F 450 GS , जानें फीचर्स
कंपनी ने BMW Concept F 450 GS का लुक ऑफिशियल कर दिया है। लुक के साथ इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं जो कि इस बाइक को बाकी सभी बाइक्स से अलग करते है।

दमदार परफॉर्मेंस और एडवेंचर लुक के साथ आ रही है BMW कॉन्सेप्ट F 450 GS , जानें फीचर्स
BMW Motorrad ने मिड-रेंज एडवेंचर सेगमेंट में अपनी नई बाइक BMW Concept F 450 GS को पेश कर दिया है। यह बाइक खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो लंबी यात्राएं, एडवेंचर राइडिंग और ऑफ-रोड एक्सपीरियंस को पसंद करते हैं। इसमें आपको पावरफुल इंजन, आधुनिक फीचर्स, बेहतरीन लुक और बढ़िया परफॉर्मेंस मिलेगा।
डिजाइन और ऐडवेंचर लुक
BMW Concept F 450 GS का लुक पूरी तरह से एक हार्डकोर एडवेंचर बाइक जैसा है। इस बाइक के फ्रंट में शार्प LED हेडलाइट , ऊंचा विंडस्क्रीन और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है।
• इसका ड्यूल-टोन बॉडी फिनिश और एंगुलर डिजाइन इसे एक बोल्ड लुक देते हैं। इस का फ्रेम, टायर और सस्पेंशन को खासतौर पर ऑफ-रोड राइडिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह दिखने में काफी अट्रैक्टिव है।
जानें इंजन और बैटरी
BMW ने इसमें एक नया 450cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जो पावर और माइलेज का बेहतरीन बैलेंस देता है। यह इंजन लगभग 40–45 HP तक की पावर जनरेट कर सकता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और हाई-क्लास क्लच सिस्टम मिलेगा।
• यह एक पेट्रोल इंजन है, इसलिए इसमें बैटरी सिर्फ इलेक्ट्रिकल सिस्टम के लिए होती है। इसमें 12V लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो डिजिटल सिस्टम को पावर देती है।
जानें रेंज और माइलेज
BMW ने इसकी आधिकारिक फ्यूल रेंज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक 25–30 km/l तक का माइलेज दे सकती है। जो की काफी बढ़िया माइलेज होगा।
• इसका फ्यूल टैंक लगभग 13–15 लीटर का हो सकता है, जिससे बाइक 350–450 किलोमीटर की दूरी एक बार टैंक फुल करके तय कर सकती है। इसमें आपको काफी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
आधुनिक फीचर्स और टेक्नोलॉजी
BMW Concept F 450 GS में आपको फुल डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा इसके साथ ही कई राइडिंग मोड्स Road, Rain, Off-road और स्विचेबल ABS , ट्रैक्शन कंट्रोल , साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ , वायर-स्पोक व्हील्स जिस में 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर मिलने वाला है। इस में लंबा सस्पेंशन ट्रेवल और LED लाइटिंग सेटअप भी मिलेगा।
क्या मिलेंगे कलर ऑप्शन
BMW Concept F 450 GS के कलर की बात की जाए तो हल पीला लिया पूरा क्लियर नहीं हुआ है लेकिन फिर भी इसमें आपको स्पोर्टी ड्यूल-टोन कलर स्कीम में पेश किया जाएगा, जिसमें संभावित रंग येलो + ब्लैक, रेड + ग्रे और ब्लू + व्हाइट देखने को मिल सकते है।
भारत में होगी लॉन्च
कंपनी ने अभी तक इसे लॉन्च करने की डेट फिक्स नहीं की है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस 2025 के एंड में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
संभावित कीमत
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो उसकी कीमत भी कंपनी के लॉन्च के दिन ही रिवील करेगी लेकिन फिर भी ऐसा अनुमान है कि इसकी कीमत ₹3.5 लाख से ₹5 लाख के बीच में रह सकती है।
BMW Concept F 450 GS का दमदार इंजन, अट्रैक्टिव डिजाइन, आधुनिक टेक्नोलॉजी और भारत में इसका बनना इसे और भी खास बना देता है। अगर आप एक भरोसेमंद, स्टाइलिश और एडवेंचर-रेडी बाइक की तलाश में हैं, तो यह बाइक आपके लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।