5 सीटर कार Kia Syros कम प्राइस में आएंगी अपने वेरिएंट के साथ , सभी फीचर्स आए सामने

Kia Syros के वेरिएंट और उनकी प्राइस सामने आ चुकी है। कई सारे कलर्स ओर एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ यह मार्केट में आ चुकी है। इसके इंटरनल ओर बाहरी दोनों फीचर्स बेहतरीन हैं।।

Jul 20, 2025 - 18:56
5 सीटर कार Kia Syros कम प्राइस में आएंगी अपने वेरिएंट के साथ , सभी फीचर्स आए सामने
Kia Official Website

5 सीटर कार Kia Syros कम प्राइस में आएंगी अपने वेरिएंट के साथ , सभी फीचर्स आए सामने 

आपको बता दे की Kia Syros के सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं। इसके साथ यह इस बार कई कलर्स और अपने वेरिएंट के साथ आई है। इसकी जो प्राइस है वह भी काफी अफॉर्डेबल है इसके अलावा इसमें डिजिटल फीचर्स के अलावा कई एक्स्ट्रा फीचर शामिल किए गए हैं।

Kia Syros

अगर Kia Syros के आउटर लुक की बात करें तो इसमें फ्रंट से लेकर कार की बैक तक इसे काफी स्टाइलिश बनाया गया है। यह कई अलग-अलग नए यूनिक कलर में आपको दिखेगी इसके अलावा इसका जो आउटर लुक है वह काफी ज्यादा बेहतरीन है। इसकी इंटरनल फीचर्स भी काफी अच्छे दिए गए हैं। 

एक्सटीरियर फीचर्स 

इसके एक्सटीरियर फीचर की बात करें तो इसमें आपको रियर विंडो वाइपर देखने को मिलेगा इसके साथ ही इसमें आपको रियल विंडो वॉशर व्हील कर्व्स एलॉय व्हील्स रियल स्पॉयलर इंटीग्रेटेड एंटीना रूफ रेल्स जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

• इसके अलावा इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ दिखेगा इसमें इलेक्ट्रॉनिक भूत ओपनिंग मिलेगी और ऑटोमेटिक हेडलैंप्स भी मिलेंगे। 

• इसके अगर टायर टाइप की बात करें तो आपको रेल डिटेल ट्यूबलेस टायर टाइप मिलेंगे जिनकी साइज 215/55 R17 है। 

• इसमें आपको 5 डोर देखने को मिलेंगे। 

Kia Official Website

इंटीरियर फीचर्स 

अगर Kia Syros के इंटीरियर फीचर की बात करें तो इसमें आपको काफी अच्छे फीचर मिलने वाले हैं जिसमें ग्लोब बॉक्स डुएल टोन गलैदर वाली सीट देखने को मिलेगी।

• इसके साथ ही डबल डेकर डुएल टोन लैदर वाले स्टीयरिंग व्हील मिलेंगे इसके साथ ही आपको लैदर वाला सेंटर डोर मिलेगा प्रीमियम ग्रे रूफ लाइनिंग मिलेगी।

• एलईडी मैप लैंप मिलेगा इसके साथ इसमें आपको पर्सनल एलईडी रीडिंग लैब मिलेगा।

• इसमें फुल डिजिटल क्लस्टर आपको मिलने वाला है और इसकी डिजिटल क्लस्टर की साइज 12.3 है इसमें आपको एयर कंडीशनर के साथ हीटर भी देखने को मिलेगा। 

Kia Official Website

डाइमेंशन और कैपेसिटी 

अगर इसके डाइमेंशन और कैपेसिटी की बात की जाए तो इसके डाइमेंशन में इसकी जो लेंथ है वह आपको 3995 mm , इसकी Width 1805 mm और हाइट 1680 mm है। इसका व्हील बेस 2500mm है। 

Kia Syros कलर्स 

अगर इसके कलर्स की बात करें तो Kia Syros में आपको आठ डिफरेंट कलर देखने को मिलेंगे जिसमें ग्लेशियर व्हाइट पर्ल कलर , अरोड़ा ब्लैक पर्ल कलर, फॉरेस्ट ब्लू , इंटेंस रेड , प्यूटर ओलाइव , स्पार्किंग सिल्वर , ग्रेविटी ग्रे और इंपिरियल ब्लू कलर शामिल है।

Kia Official Website

इंजन मिलेगा दमदार 

अगर इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको काफी दमदार इंजन मिलने वाला है इसका जो इंजन का रिप्लेसमेंट है वह 1493 सीसी है इसका इंजन टाइप D1.5 CRDi VGT है इसकी Max Power 114bhp@4000rpm है ओर वही अगर इसकी max टॉर्क की बात करे तो 250Nm@1500-2750rpm है। 

डिजिटल फीचर्स 

अगर इसके डिजिटल फीचर्स की बात करें तो Kia Syros में आपको काफी सारे डिजिटल फीचर देखने को मिलेंगे जिम वायरलेस फोन चार्जिंग टच स्क्रीन मिलेगी इसकी साइज 12.3 inch मिलेगी। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

Kia Syros सेफ्टी फीचर्स 

इसमें आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे जिनसे आपको ड्राइविंग के दौरान सेफ्टी मिल सके जिसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट , चाइल्ड सेफ्टी लॉक , एंटी थेफ्ट अलार्म और एयरबैग देखने को मिलेंगे। 

Kia Syros की प्राइस 

अगर Kia Syros की प्राइस की बात करें तो यह प्राइस ₹9.50 lakh से शुरू होगी। इसके अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत ₹17.80 लाख तक है।

अगर आपको Kia Syros से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें । आप अपने सुझाव हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.