अगस्त में होगी VinFast VF7 लॉन्च , एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लुक आया सामने

VinFast VF7 में काफी एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है इसके साथ ही इस के Key स्पेसिफिकेशन भी सामने आए है। आप को बता दे कि इसे अगस्त में लॉन्च किया जाएगा।

Jul 24, 2025 - 15:11
अगस्त में होगी VinFast VF7 लॉन्च , एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लुक आया सामने
Vinfast Official Website

अगस्त में होगी VinFast VF7 लॉन्च , एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लुक आया सामने 

VinFast कंपनी अपने अगले मॉडल VinFast VF7 को अगस्त में लॉन्च करने जा रही है कंपनी ने इसकी काफी डिटेल्स को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है इसके साथ ही यह आपको कई कलर्स में मिलने वाली है इसका लुक भी सामने आ चुका है आपको इसकी सभी जानकारी डिटेल्स में इस पोस्ट में बताते हैं। 

बाहरी फीचर्स आए सामने 

आपको बता दे कि यह कार दिखने में बाहर से काफी ज्यादा मॉडर्न और स्पोर्टी टाइप है। VinFast VF7 आपको फाइव सीटर मिलेगी इसके साथ ही आपको इसमें कलर्ड हेड अप डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। 

• इसमें आपको एलइडी लाइटिंग मिलेगी और अगर इस का व्हील साइज 19 है। आपको बता दे कि यह बाहर से दिखने में बहुत ही ज्यादा शाइनिंग शो कर रही है। 

जानें इंटीरियर लुक 

अगर VinFast VF7 की इंटीरियर लुक कि हम बात करें तो आपको इसके इंटीरियर लुक काफी एडवांस टेक्नोलॉजी का देखने को मिलेगा इसमें आपको बेहतर डिस्प्ले मिलेगा।

• इसके साथ ही आपको सीट वेंटिलेशन भी मिलेगा यह केवल फ्रंट सीट के लिए अवेलेबल है। आपके इसमें जो सीट में जो मटेरियल Use किया गया है वह वेगन लेदर है। इसके साथ ही आपको इसमें डुअल जॉन Ac मिलेगा। 

Vinfast Official Website

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

अब अगर VinFast VF7 की बॉडी और डाइमेंशन की बात करें तो आपको इसमें SUV टाइप की बॉडी मिलने वाली है इस में आपको जो लेंथ मिलेगी वो 4545 mm और विड्थ 1890mm मिलेगी। इसकी हाइट 1636 mm मिलेगी। 

• अगर इसके मैक्सिमम पावर की बात करें तो आपको 201bhp मिलेगा और इसकी जो मैक्सिमम टॉर्क के बाद 310Nm रहने वाली है वही आपको बता दे कि इसकी जो रेंज है वह काफी बढ़िया आपको मिलेगी जो की 450 किलोमीटर है। इसके व्हील बेस की साइज आपको 2840 mm मिलेगी। 

कई कलर्स में आएगी सामने 

आपको बता दें कि आपको यह कई कलर्स में मिलेगी ओर यह केवल एक कलर में नहीं बल्कि कलर कॉम्बिनेशन में मिलेगी। इसमें आपको इंफिनिटी ब्लैक , जेट ब्लैक , क्रिम्सन रेड , जेनिथ ग्रे , अर्बन मिंट , Desat Silver देखने को मिलेगा। 

Vinfast Official Website

मिलेगी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ 

आपको बता दे की VinFast VF7 काफी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है आपको इसमें वॉइस एक्टीवेटेड कंट्रोल देखने को मिलेगा इसके साथ ही कई एडाप्टिव फीचर मिलेंगे। 

• इसमें आपको लेवल टू एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा। इसमें काफी एडवांस इंटेलिजेंस को शामिल किया गया है। 

Vinfast Official Website

लॉन्च डेट आई सामने 

आपको बता दें कि VinFast VF7 की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है अगस्त में इसे लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है इसके जो बाकी के सभी स्पेसिफिकेशंस है वह जब इसे लॉन्च किया जाएगा तब रिवील कर दिए जाएंगे। 

जाने क्या रहेगी कीमत 

अगर VinFast VF7 की कीमत की बात करें तो ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह लगभग ₹ 50 लाख से शुरू हो सकती है जब इसे लॉन्च किया जाएगा तब इसकी जो एक्चुअल कीमत है वो बता दी जाएगी इसके साथ ही अगर आप इसे प्री बुक करना चाहते हैं तो वह शुरू हो चुकी है। इसके लिए आप इसकी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

अगर आपको VinFast VF7 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपना सुझाव या प्रश्न हमें कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.