TVS NTORQ 125 का Super Soldier Edition हुआ लॉन्च , एवेंजर्स लुक में मिलेगी TVS

टीवीएस ने अपने नए मॉडल TVS NTORQ 125 का सुपर सोल्जर एडिशन को लॉन्च किया है । इसमें आपको 10 से भी ज्यादा कलर और इसके साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

Jul 26, 2025 - 19:22
TVS NTORQ 125 का Super Soldier Edition हुआ लॉन्च , एवेंजर्स लुक में मिलेगी TVS
TVS Motors Official Website

TVS NTORQ 125 का Super Soldier Edition हुआ लॉन्च , एवेंजर्स लुक में मिलेगी TVS 

टीवीएस कंपनी ने अपने नए मॉडल TVS NTORQ 125 को लांच कर दिया है आपको बता दे की नया मॉडल काफी अलग होने वाला है क्योंकि इसमें सबके फेवरेट Marvels से रिलेटेड लुक्स को शामिल किया गया है और इसका जो लुक है वह भी काफी अलग होने वाला है इसमें आपको काफी शानदार कलर कॉन्बिनेशन देखने को मिलेंगे। 

अलग रहेगा बाहरी लुक 

आपको बता दे कि TVS NTORQ125 का Super Soldier Edition के बाहरी लुक को काफी ज्यादा यूनिक बनाया गया है इसकी जो लेंथ है वह 1861 mm ,इसकी हाईट 1164mm है इसकी विड्थ 710mm है। अगर इसके फ्यूल कैपेसिटी कि हम बात करें तो वह 5.8L तक रहेगा। 

• वहीं अगर अब हम इसके व्हील बेस की बात करें तो वह 1285 mm रहेगा। इसका जो ग्राउंड क्लीयरेंस है वह 155 mm रहने वाला है। इसका kerb वजन 111 kg है। 

TVS Motors Official Website

मिलेगा दमदार इंजन 

अब बात कर लेते हैं Super Soldier Edition के इंजन की इसका जो इंजन टाइप है वह सिंगल सिलेंडर रहेगा। इसमें एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड रहेगा। इसका रिप्लेसमेंट 124.8 cc से वही अगर इसके मैक्सिमम टॉर्क की बात करें तो वह 10.6 Nm @ 5500 rpm होने वाला है।

• इसमें एयर कूल्ड प्रकार का इसमें कूलिंग सिस्टम रहेगा। यह किक और सेल्फ स्टार्ट से शुरू होगी इसके क्लच की बात करें तो आपको बता दे इसमें ऑटोमेटिक सेंट्रीफ्यूगल क्लच रहने वाला है।

मिलेंगे कई कलर ऑप्शंस

इसमें आपको काफी ज्यादा कलर कॉन्बिनेशन देखने को मिलेंगे इसमें 12 कलर आपको मिलने वाले हैं जिसमें स्टील्थ ब्लैक , नार्दो ग्रे , नियॉन , लाइटिंग ग्रे , Harlequin ब्लू , Turquoise ब्लू , रेस रेड, डार्क ब्लैक, सुपर सोल्जर, रेस एडिशन रेड , अमेजिंग रेड रेस एडिशन Marine ब्लू जैसे कलर शामिल है। 

TVS Motors Official Website

क्या रहेगा माइलेज 

इसका आपको 47 kmpl माइलेज मिलेगा इसके साथ ही हाईवे माइलेज इसमें आपको 53.4 kmpl मिलने वाला है और ओवर माइलेज की बात की जाए तो वह आपको 47 kmpl मिलेगा। इससे आपको पता चल रहा होगा कि इसका माइलेज आपको काफी अच्छा मिलने वाला है। 

मिलेगी बैटर परफॉर्मेंस 

आपको बता दे कि TVS NTORQ 125 के Super Soldier Edition में परफॉर्मेंस बहुत ही बैटर मिलने वाली है यह न केवल लुक में अच्छा है बल्कि इसकी जो स्पीड है वह भी काफी अच्छी मिलेगी इसकी स्पीड आपको 90 kmph मिलेगी। 

TVS Motors Official Website

मोटर और बैटरी 

अगर इसके मोटर की बात करें तो इसका पिक पावर आपको 9.5 PS @ 7000 rpm मिलेगा इसकी जो बैटरी है वह 12V / 3AH की आपको मिलने वाली है इसमें ऑटोमेटिक प्रकार का ट्रांसमिशन मिलेगा। 

फीचर्स और सेफ्टी 

इसमें आपको सेफ्टी और अन्य फीचर काफी अच्छी कहां से मिल जाएंगे इसमें आपको सटल लॉक मिलेगा। सिंक्रनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम , सर्विस ड्यू इंडिकेटर, मोबाइल एप्लीकेशंस , सीट ओपनिंग स्विच , स्पीडोमीटर , डिजिटल एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग , ऑडोमीटर , ट्रिप मीटर , पास स्विच , क्लॉक , हाइ स्पीड अलर्ट जैसे कई फीचर देखने को मिलेंगे। 

रहेगी अफॉर्डेबल प्राइस 

अब Super Soldier Edition की प्राइस की बात करते हैं आपको बता दे की एडिशन दिखने में काफी ज्यादा अच्छा है इसके साथ इसकी प्राइस को भी काफी अफॉर्डेबल रखा गया है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस की अगर बात की जाए तो इसकी डिस्क प्राइस ₹ 96964 इसके रेस एडिशन की प्राइस ₹ 101804 वहीं इसके सुपर Squad Edition की कीमत ₹ 102989 रहने वाली है।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.