TVS King Kargo HD EV दमदार power और बैटरी कैपेसिटी के साथ भारत में लॉन्च जानें कीमत

TVS King Kargo HD EV को भारत में लॉन्च किया जा चुका है लॉन्च करने के साथ इसकी कीमत और फीचर्स सामने आ गए हैं इसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है इसमें काफी पावरफुल बैटरी मिलेगी।

Aug 27, 2025 - 16:45
TVS King Kargo HD EV दमदार power और बैटरी कैपेसिटी के साथ भारत में लॉन्च जानें कीमत
TVS Motors Official Website

TVS King Kargo HD EV दमदार power और बैटरी कैपेसिटी के साथ भारत में लॉन्च जानें कीमत 

TVS King Kargo HD इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है यह उन लोगों के लिए काफी बेहतर साबित होगी जो की टीवीएस किंग कार्गो का इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चाहते है। उनके लिए इसे यूज करना अब और भी आसान हो गया है इससे जुड़े सभी फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में जानकारी देंगे। 

TVS King Kargo HD EV 

TVS मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेक्टर में नया मोड़ लाते हुए TVS King Kargo HD EV लॉन्च कर दिया है। यह व्हीकल खासतौर पर सिटी में सामान ढोने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

TVS Motors Official Website

डिजाइन और लोडिंग स्पेस

अगर इसके डिजाइनर लोडिंग स्पेस की बात करें तो इस तीन पहिये वाले वाहन में करीब 6.6 फीट लंबा कार्गो डेक है जो 541 किलो तक का भारी सामान आसानी से उठा सकता है।

• इसके अलावा इसकी बॉडी मजबूत लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ डिजाइन की गई है ताकि भारी लोड और भारत के रोड कंडीशन्स को ज्यादा आराम से सह सके।

 

दमदार पावर और बैटरी क्षमता

TVS King Kargo HD EV में 11 kW की पावर और 40 Nm का टॉर्क मिलता है। यह 8.86 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पर चलता है जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 156 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। बैटरी को फुल चार्ज करने में केवल लगभग 3 घंटे 10 मिनट का समय लगता है।

TVS Motors Official Website

स्मार्ट और कनेक्टेड फीचर्स

यह पहला ऐसा थ्री-व्हीलर है जिसमें TVS की SmartXonnect तकनीक लगी है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। ड्राइवर को वाहन की हालात , ट्रैवल और रियल-टाइम नेविगेशन जैसी 26 स्मार्ट सुविधाएं मिलती हैं। 

• इसके अलावा, कंपनी का TVS Connect Fleet प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध है जो फ्लीट मालिकों के लिए 31 फीचर्स के साथ वाहन ट्रैकिंग और मैनेजमेंट आसान बनाता है।

TVS Motors Official Website

ग्राउंड क्लीयरेंस और रेंज

इसमें आपको बहुत ही कमाल की ग्राउंड क्लीयरेंस और रेंज देखने को मिलेगी। TVS King Kargo HD EV में 235 मिमी की ग्राउंड क्लियरेंस है जो इसे भारत के स्ट्रीट कंडीशन्स के अनुसार बनाती है। • यह करीब 500 मिमी तक पानी में चलने की क्षमता भी रखता है जिससे यह मानसून के दौरान भी कामयाब रहता है।

बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस

इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में 200 मिमी के बड़े ड्रम ब्रेक, LED हेडलैंप, अच्छी वेंटिलेशन के लिए रोलिंग विंडोज और घुमाने वाले साइड मिरर दिए गए हैं जो ड्राइवर की सुरक्षा और सुविधा के लिए खास हैं। 

• इसमें लंबी ड्राइविंग के दौरान आरामदायक सीट और पर्याप्त लेगरूम मिलेंगे जो की ड्राइवर की थकावट कम करते हैं।

तीन राइड मोड और पावर गियर मोड

TVS King Kargo HD EV में तीन राइड मोड और एक पावर गियर मोड है जो खास तौर से भारी लोड उठाने और तीव्र गति की जरूरतों के लिए बनाया गया है। 

• यह फीचर ड्राइवर को लोड के हिसाब से गाड़ी की परफॉर्मेंस चुनने की सुविधा देता है।

कीमत और ईएमआई 

इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की कीमत ₹3.85 लाख है जो की एक्स-शोरूम, दिल्ली की है। कंपनी ने आसान फाइनेंसिंग के लिए ₹8,200 की मंथली ईएमआई प्लान भी पेश किया है जिससे छोटे कारोबारियों के लिए इसे खरीदना बहुत आसान हो गया है।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.