TVS Apache RTR 310 India में हुई लॉन्च बेहतर इंजन के साथ मिलेगी वारंटी , जानें डिटेल्स में

TVS Apache RTR 310 को लॉन्च कर दिया गया है इसमें आपको कई वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिस में डिजिटल ओर कई एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए है। इसकी प्राइस भी अफोर्डेबल रखी गई है।

Jul 19, 2025 - 17:41
TVS Apache RTR 310 India में हुई लॉन्च बेहतर इंजन के साथ मिलेगी वारंटी , जानें डिटेल्स में
Tvs Official Website

TVS Apache RTR 310 India में हुई लॉन्च बेहतर इंजन के साथ मिलेगी वारंटी , जाने डिटेल्स में 

TVS Apache RTR 310

टीवीएस ने अपने नए मॉडल TVS Apache RTR 310 लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही उसने इसके सभी फीचर्स को भी रिवील किया है। इसकी इमेज में आउटर लुक भी दिखने में बाहर से काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इसके बारे में सभी डिटेल्स में जानकारी आपको आज इस पोस्ट में मिलेगी।

मिलेगा शानदार आउटर लुक 

अगर TVS Apache RTR 310 के आउटर लुक की बात करे तो आपको इसमें काफी अलग लुक देखने को मिलेगा इसमें कोई एडवांस फीचर्स को भी डाला गया है।

• इसका क्रेब वजन 169 kg है इसकी सीट हाइट 800 mm है इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm है इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 litres है। 

• वहीं अगर रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी की बात करे तो इस में आपको 2.2 litres का मिलेगा। इसकी ओवरऑल length 1991 mm और ओवरऑल Width 831 mm है। 

Tvs Official Website

देगी पावर परफॉर्मेंस 

TVS Apache RTR 310 में आपको काफी अच्छी पावर परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है इसका डिस्प्लेसमेंट 312.12 सीसी है वहीं अगर इसके मैक्सिमम पावर की बात करें तो वह 35.08 bhp @ 9700 rpm देखने को मिलेगी। 

• इसकी मैक्सिमम टॉर्क आपको 28.7 Nm @ 6650 rpm मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 150 kmph है। इसका ट्रांसमिशन टाइप चैन ड्राइव है। 

सस्पेंशन और ब्रेक्स 

अगर इसकी फ्रंट सस्पेंशन की बात करें तो USD fork 43 mm diameter मिलेगा। इसका रियर सस्पेंशन सॉलिड die कास्ट अल्युमिनियम स्विंग आर्म मिलेगा। 

• अगर इसके फ्रंट और रियर ब्रेक टाइप की बात करें तो डिस्क टाइप का मिलने वाला है इसका फ्रंट ब्रेक साइज आपको 300 mm मिलेगी। रियर ब्रेक साइज 240 mm मिलेगा। 

Tvs Official Website

मिलेगी कई डिजिटल सुविधा 

इसमें आपको कई नए डिजिटल फीचर्स देखने को मिलने वाले है। जिनमें डिजिटल डिसप्ले जिसका साइज 5 इंच है ओर डिजिटल टाइप TFT प्रकार का है। 

• आप इस में ब्राइटनेस कंट्रोल कर सकते है। TVS Apache RTR 310 में ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर देखने को मिलेगा। इस में आपको लो फ्यूल इंडिकेटर और लो ऑयल इंडिकेटर देखने को मिलेगा। 

• इसके अलावा आपको इसमें इंडिकेटर , इंजन टेंपरेचर इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर मिलने वाला है।

Tvs Official Website

क्या रहेंगे लाइटिंग फीचर्स 

इसमें आपको एलईडी टाइप का हेडलाइट टाइप मिलने वाला है इसके साथ ही आपको इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप भी मिलेगा और ड्यूल लाइट्स देखने को मिलेगी। 

• इसके अलावा आपको इसमें ब्रेक लाइट , शिफ्ट लाइट और पास लाइट भी दिखेगी।

मोबाइल से कर सकेंगे मॉनिटर 

आपको बता दे कि इसमें मोबाइल से भी कुछ फीचर्स को मॉनिटर कर सकते हैं जिनमें व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग का ऑप्शन मिलेगा और इसके साथ ही लास्ट पार्क आपने जहां पर किया था वह लोकेशन भी आप मॉनिटर कर सकेंगे। 

सेफ्टी के साथ मिलेगी वारंटी भी 

इसमें आपको काफी सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिसमें कृष कंट्रोल मिलेगा ट्रेक्शन कंट्रोल मिलेगा इसके साथ ही आप को Saree गार्ड भी मिलेगा। 

• इसमें आपको बहुत ही अच्छी खासी वारंटी भी मिलने वाली है आप लगभग 2 साल तक इसमें वारंटी का लाभ उठा सकते हैं इसके साथ ही स्टैंडर्ड वारंटी की बात करें तो आपको 30000 किलोमीटर तक मिलेगी।

क्या रहेगी प्राइस 

अगर इसकी प्राइस की बात करें तो आपको इसके बेस मॉडल की जो प्राइस है वह ₹239990 देखने को मिलेगी। 

अगर आपको TVS Apache RTR 310 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसमें दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें इसके साथ ही आपका कोई सुझाव है या कोई प्रश्न हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.