नई बजाज पल्सर 220F स्पोर्टी लुक में हुई लॉन्च सिंगल वेरिएंट आया सामने
Bajaj Pulsar 220F 2025 में अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है लांच होने के बाद से यह मार्केट में बहुत ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इस के लुक के साथ इसमें कई फीचर्स अपडेट किए गए हैं।
नई बजाज पल्सर 220F स्पोर्टी लुक में हुई लॉन्च सिंगल वेरिएंट आया सामने
बजाज ने हाल ही में पल्सर 220एफ को अपडेटेड वर्जन में लॉन्च किया है इसे स्पोर्टी लुक में लॉन्च किया गया है और स्पोर्टी लुक्स बाइकर्स को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है युवा बाइकर्स के लिए यह काफी परफेक्ट रहेगा वही काफी अफॉर्डेबल कीमत में से अवेलेबल कराया गया है इसके सभी फीचर्स के बारे में आपको डिटेल्स में जानकारी देंगे।
मिलेंगे कई नए कलर्स
नई पल्सर 220एफ में आपको बेहतर कलर फीचर्स देखने को मिल जाएंगे आप अपने हिसाब से कलर चूज कर सकते हैं। यह चार स्टनिंग कलर्स में आ रही है जिस में ब्लैक चेरी रेड, ब्लैक इंक ब्लू, ब्लैक कॉपर बेज और ग्रीन लाइट कॉपर हैं। सभी में नए बोल्ड ग्राफिक्स लगे हैं जो ब्लैक बेस पर रेड, कॉपर और ग्रे शेड्स के साथ स्पोर्टी लुक देते हैं। ये कलर्स इसे पहले से कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं।
दमदार इंजन परफॉर्मेंस
इसमें आपको काफी दमदार इंजन परफॉर्मेंस मिलने वाली है जो कि 220cc ट्विन स्पार्क DTS-i OIल कूल्ड इंजन 20.9 PS पावर और 18.55 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके माइलेज की बात की जाए तो 40 kmpl की माइलेज के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स स्मूथ राइडिंग देता है।
मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स
Bajaj Pulsar 220F में आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है सिंगल चैनल ABS के साथ डबल डिस्क ब्रेक सिस्टम इसे सेफ बनाता है। इस में LED इंडिकेटर्स, डिजिटल स्पीडोमीटर और DRLs जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं।
डिजाइन और स्टाइलिंग
बाइक की डिजाइन और इसका लुक को दिखाने में काफी मस्कुलर लग सकता है यह सैमी-फेयरिंग अब नए ग्राफिक्स से पहले से ज्यादा शाइनी लगेगी। इस की ब्लैकड आउट थीम और LED टेललाइट इसे मॉडर्न फील देते हैं। इस का 160 किलो वजन है और 15 लीटर फ्यूल टैंक लॉन्ग राइड्स के लिए बेस्ट है।
READ MORE - कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 पर मिल रही है शानदार छूट ऑफर लिमिटेड टाइम तक
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
Bajaj Pulsar 220F में सस्पेंशन और ब्रेकिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर नाइट्रोजन फील्ड मोनोशॉक सस्पेंशन रफ रोड्स पर भी कम्फर्ट देते हैं। इस में डिस्क ब्रेक्स के साथ ABS इमरजेंसी ब्रेकिंग में कॉन्फिडेंस बढ़ाता है। टायर साइज रोड ग्रिप को स्ट्रांग रखता है।
डिजिटल फीचर्स लिस्ट
इसमें आपको डिजिटल फीचर्स की भरमार मिलने वाली है। इस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और डिजिटल ट्रिपमीटर जैसे स्मार्ट फीचर्स इसे शानदार बनाते हैं। इस में LED हेडलाइट रात में बेहतर विजिबिलिटी देती है।
जानें लॉन्च डिटेल्स
अगर इसके लॉन्च डिटेल्स की बात की जाए तो उसे अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है इसे 17 दिसंबर 2025 को ऑफीशियली तौर पर लॉन्च किया गया है इसे पुराने मॉडल से काफी ज्यादा अपग्रेडेड वजन में लॉन्च किया गया है यह बाइक नया कलर्स नए ग्राफिक्स के साथ आ रही है यह डीलरशिप पर भी पहुंच चुकी है।
कीमत और वेरिएंट्स
अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो एक्स शोरूम दिल्ली में इसकी कीमत 128490 रुपये है जो इसे बजट फ्रेंडली बनाती है। ऑनरोड प्राइस के हिसाब से इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 1.41 लाख से 1.43 लाख तक हो सकती है। सिंगल वेरिएंट में अवेलेबल यह बाइक EMI पर भी आसानी से मिल जाएगी।
READ MORE - Harley Davidson X440T टॉप स्पेक क्रूजर बाइक ने मचाया तहलका जानें फीचर्स और कीमत