कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 पर मिल रही है शानदार छूट ऑफर लिमिटेड टाइम तक

कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 अपने शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है अभी हाल ही में इसमें एक ऑफर चल रहा है जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है।

Dec 17, 2025 - 07:36
कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 पर मिल रही है शानदार छूट ऑफर लिमिटेड टाइम तक
Kawasaki India Official website

कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 पर मिल रही है शानदार छूट ऑफर लिमिटेड टाइम तक 

अगर आप बाइक लेने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काफी सुनहरा मौका है क्योंकि अभी दिसंबर 2025 में इस बाइक पर बहुत ही अच्छी छूट देखने को मिल रही है अगर आप इसे पहले से लेना चाह रहे थे तो अब कीमत कम होने की वजह से यह और भी ज्यादा आसान हो गया है इसके सभी फीचर्स और डिस्काउंट के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं। 

ऑफर लिमिटेड टाइम तक 

जो भी बाइकर्स साल के एंड में बाइक खरीदने का सोच रहे हैं उन के लिए साल के एंड में बेहतरीन मौका है। यह ऑफर MY2025 मॉडल पर लागू है और 31 दिसंबर तक या स्टॉक खत्म होने तक चलेगा। इसलिए अगर आप इस लेना चाहते हैं तो 31 दिसंबर या स्टोर खत्म होने से पहले जरूर ले ले। 

छूट की पूरी डिटेल

काफी अच्छा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जो की ₹25000 का है। यह 25000 रुपये का डिस्काउंट वाउचर के रूप में मिलता है जिसे सीधे एक्स-शोरूम प्राइस पर रिडीम किया जा सकता है। इस ऑफर का काम पुराने स्टॉक को क्लियर करना है क्योंकि MY2026 मॉडल नए कलर्स के साथ आ चुके हैं। इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन चार्जेस मूल कीमत पर ही लगेंगे लेकिन कुल मिलाकर डील काफी अच्छी है ।

Kawasaki India Official website

बाइक की मूल कीमत

कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 की स्टैंडर्ड एक्स-शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपये है जो दिल्ली जैसे शहरों में ऑन-रोड 3.90 लाख के आसपास बैठती है। इस में हाल के GST नियमों से पहले ही कीमत घटी थी अब इस पर आपको एक्स्ट्रा छूट भी देखने को मिल रही है जो इस ऑफर को और भी अट्रैक्टिव बनाती है। 

READ MORE - टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी जल्द ही होगी भारत में लॉन्च फीचर्स और परफॉर्मेंस रहेंगे शानदार

इंजन और परफॉर्मेंस

इसमें काफी अच्छा इंजन और परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इसमें 296cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 40PS पावर और 25Nm टॉर्क देता है। कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 का छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट एंड स्लिपर क्लच मिलता है जो स्मूद राइडिंग देता है। इस का इंजन कम्फर्टेबल स्पीड बनाए रखता है ।

Kawasaki India Official website

डिजाइन की खासियतें

कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 की डिजाइन काफी ज्यादा शानदार मिलेगी जिसमें लंबा विंडशील्ड, ऊंचा हैंडलबार और एडवेंचर स्टाइल का डिजाइन इसे अलग लुक देता है। इस की सीट हाइट 815mm है जो औसत कद के राइडर्स के लिए परफेक्ट है। इस का वजन 184 किलो होने से हैंडलिंग आसान रहती है। 

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

इस के फ्रंट में 41mm USD फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन है। इस का डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक सेफ्टी देते हैं। इस में 19-इंच फ्रंट व्हील इसे ग्रेवल रोड्स पर मजबूत बनाता है ।

Kawasaki India Official website

फ्यूल एफिशिएंसी

अगर इस के फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो यह बाइक करीब 25-28 किमी/लीटर का माइलेज देती है जो एडवेंचर टूअर के लिए शानदार है। इस का 17 लीटर का फ्यूल टैंक लंबी राइड्स के लिए काफी है। 

READ MORE - Ola S1 Pro Plus इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की डिलीवरी हुई शुरू मिलेंगे दमदार फीचर्स

अगर आपको कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई प्रश्न सुझाव है तो आप हमें कमेंटकरके बता। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.