Tesla india में लाएगी अपने नए वेरिएंट Tesla Model Y , आने से पहले ही लुक ने ढाया कहर
Tesla का नया मॉडल Tesla Model Y इंडिया में आने की तैयारी कर चुका है इस में आपको नए कलर्स ओर दूसरे वेरिएंट भी देखने को मिलेंगे। जिसकी प्राइस ओर फीचर्स में आपको डिफरेंस मिलेगा।

Tesla india में लाएगी अपने नए वेरिएंट Tesla Model Y , आने से पहले ही लुक ने ढाया कहर
Tesla अपने मॉडल Tesla Model Y को लॉन्च करने के लिए तैयार है इसमें इसके 2 वेरिएंट और शामिल है। Tesla ने Tesla Model Y के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस सभी डिटेल्स को जारी कर दिया है जो कि आपको डिटेल्स में इस पोस्ट में बताएंगे।
Tesla Model Y के फीचर्स
अगर इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसको काफी बेहतर और यूनिक डिजाइन में तैयार किया गया है। आपकी राइड को काफी स्मूद बनाने के लिए इसके व्हील्स से लगाकर इसके सस्पेंशन हर चीज पर काफी ध्यान दिया गया है। इसको री डिजाइन किया गया है ताकि आपको एक अच्छी रेंज और एक अच्छी परफॉर्मेंस मिल सके।
Tesla Model Y एक्सटीरियर फीचर्स
अगर इसके एक्सटीरियर फीचर्स की बात करे तो इस में आपको
Alloy Wheels के साथ बूट ओपनिंग और LED लाइट्स मिलने वाली है जिस में LED हैडलैंप्स , LED टेल लाइट और LED DRLs शामिल हैं।
Tesla Model Y इंटीरियर फीचर्स
अगर इसके इंटीरियर फीचर की बात कर तो आपको यह 5 सीटर कार मिलेगी। इसके साथ ही आपको इसमें बेहतर साउंड देखने को मिलेगा। इसकी सभी सीट काफी कंफर्टेबल फील होगी।
• इसकी बेक साइड सीट को फोल्ड किया जा सकता है। लाइव वेदर मैप के साथ कई नई फीचर भी है।
• आपको इसके अंदर बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा। आपको बता दें कि यह फुल सेल्फ ड्राइविंग होगी। इस में आपको यूएसबी टाइप C और rear touch स्क्रीन 8.0 inch तक की मिलेगी साथ ही 9 स्पीकर्स मिलेंगे।
Tesla Model Y Varients
Tesla Model Y में आपको 2 वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिस में Long Range AWD औरLong Range RWD शामिल हैं। इन दोनों में कुछ क्वालिटी और फीचर्स का फर्क आपको देखने को मिलेगा।
Long Range AWD
इसकी बैटरी लॉन्ग रेंज टाइप और इसकी रेंज 327 mi होगी इसका एक्सीलरेशन 4.6 s 0-60 mph मिलेगा। इसकी चार्जिंग स्पीड 169 माइल्स 15 min मिलेगी। इसकी 4 ईयर की वारंटी मिलेगी। इसके साथ हु इसकी 8 इयर्स की बैटरी की वारंटी है या आपने 120,000 mi ड्राइव यूनिट कंप्लीट की हो।
Long Range RWD
इस में आपको रेंज 357 mi तथा एक्सीलरेशन 5.4 s 0-60 mph तक का मिलेगा। इसमें आपको सुपरचार्जिंग मिलेगी। इसकी चार्जिंग स्पीड 182 miles 15 minutes मिलेगी। इसमें भी आपको 4 ईयर वारंटी और बैटरी को 8 ईयर वारंटी या 120000mi ड्राइव यूनिट कंप्लीट की हो।
मिलेंगे फैंसी और नए कलर
Tesla Model Y में आपको टोटल 5 रंग देखने को मिलेंगे जिस में Ultra Red , quicksilver , Diamond Black , Deep Blue Metallic , Stealth Grey जैसे यूनिक कलर शामिल है।
आपको बता दे कि इसमें सभी कलर के लिए से रेट नहीं रखी गई है। कुछ यूनिक कलर के लिए इसमें आपको थोड़ा सा एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा।
Tesla Model Y प्राइस
अगर इसकी प्राइस की बात की जाए तो इसके एक्स शोरूम की प्राइस 59.89 से 67.89 लाख रुपए है।
• वहीं इसके वेरिएंट के अगर बात की जाए तो इन दोनों की रेट अलग है। इस में RWD फुल सेल्फ ड्राइविंग की प्राइस जो कि इलेक्ट्रिक टाइप है इसकी कीमत Rs.66.55 Lakh है।
• वहीं इस में Long Range RWD जो कि इलेक्ट्रिक है ओर टॉप मॉडल है इसकी प्राइस Rs.68.57 Lakh तक है।
अगर आपको Tesla Model Y से जुड़ी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। इसके साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी से जरूर शेयर करें।