Suzuki E Access का लुक आया सामने , अगले महीने हो सकती है लॉन्च , जानें फीचर्स
Suzuki E Access को जुलाई या अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है इसके साथ इसकी जो कीमत है वह भी इसके फीचर्स के अकॉर्डिंग काफी अफॉर्डेबल रहने वाली है। इसमें कई डिजिटल फीचर भी शामिल है।

Suzuki E Access का लुक आया सामने , अगले महीने हो सकती है लॉन्च , जानें फीचर्स
Suzuki E Access का लुक सब के सामने आ चुका है इसके साथ इसके कई फीचर्स भी सामने आए है Suzuki E Access में ऐसे कई क्वालिटी फीचर्स है जो की इसे बाकी गाड़ियों से अलग बनाते है इस पोस्ट में डिटेल्स में आपको इसके बारे में सभी जानकारी देते है।
बाहरी लुक और डाइमेंशन
इसका बाहरी लुक आपको काफी अच्छा दिखने वाला है इसके साथ ही अगर इसके सीट हाइट की बात करें तो वह आपको 765 mm मिलेगी इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm मिलेगा।
• इसका kerb वेट 122 किलो है इसकी ओवरऑल लेंथ की बात करें तो 1880 mm है। इसकी ओवरऑल विड्थ 715mm है। इसका व्हील बेस 1305 mm है।
Suzuki E Access की परफॉर्मेंस
इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी क्योंकि इसकी जो टॉप स्पीड है वह 71 kmph है इसकी जो रीडिंग रेंज है वह 95 km किलोमीटर है।
• इसमें ऑटोमेटिक प्रकार का ट्रांसमिशन पाया जाएगा इसकी मैक्सिमम पावर 4.1 kW है इसका मैक्सिमम टॉर्क 15 Nm है। यह इलेक्ट्रिक टाइप की है।
बैटरी और चार्जिंग
इसमें आपको बैटरी और जो चार्जिंग कैपेसिटी है वह काफी अच्छी मिलेगी इसकी बैटरी कैपेसिटी 3.07 kWh है इसका चार्जिंग टाइम 6.42 hrs हैं जो कि 0-100% तक के लिए है।
• वहीं अगर फास्ट चार्जिंग की बात करें तो लगभग एक से डेढ़ घंटे में यह 0-80 परसेंट तक भी चार्ज हो सकती है।
मिलेंगे कई डिजिटल फीचर्स
इसमें आपको कहीं डिजिटल फीचर देखने को मिलेंगे जिसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल , स्पीडोमीटर , ओडोमीटर शामिल है। इसके अलावा इसमें लो बैटरी इंडिकेटर , अलार्म , ट्रिप मीटर जो की डिजिटल टाइप का है वह भी देखने को मिलेगा।
• इसमें घड़ी और Hazard वार्निंग इंडिकेटर और लो बैटरी वार्निंग इंडिकेटर भी मिलेगा।
कलर कॉम्बिनेशन
आपको बता दे कि Suzuki E Access में आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे और यह तीनों ही कलर कलर कॉन्बिनेशन है यह कांबिनेशन इस गाड़ी को काफी ज्यादा अलग बनाते हैं।
• इसमें आपको मैटेलिक मेट ब्लैक एंड मैटेलिक मेट Bordeaux Red मिलेगा वहीं इसमें आपको पर्ल ग्रेस व्हाइट एंड मैटेलिक मेट Fibroin Gray और पर्ल Jade ग्रीन एंड मैटेलिक मेट Fibroin Gray कलर मिलेंगे।
एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ आएगी
इसमें आपको कोई एक्स्ट्रा फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें रिवर्स मोड और स्टार्ट एंड स्टॉप बटन शामिल है। Suzuki E Access में आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा और आपको बता दे कि यह गाड़ी सेल्फ स्टार्ट होगी। इसके अलावा इसमें आपको रियर ब्रेक लॉक , ड्यूल यूटिलिटी हुक्स , आंसर बैक फंक्शन जैसे फीचर भी मिलने वाले हैं।
कब होगी लॉन्च
अभी तक Suzuki E Access की कंपनी ने यह क्लियर नहीं किया है कि वैसे जुलाई में लॉन्च करेगी या अगस्त में , लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि जुलाई 2025 के एंड या अगस्त 2025 के फर्स्ट वीक तक देखने को मिल सकती है।
क्या रहेगी कीमत
Suzuki E Access में आपको काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं और कई नए डिजिटल फीचर को भी ऐड किया गया है इसके लुक को भी कलर कॉन्बिनेशन के द्वारा अलग बनाया गया है जिसकी वजह से इसकी जो प्राइस है वह एक लाख तक हो सकती है।