Oben Rorr EZ Sigma हुई लॉन्च मिलेगी फास्ट चार्जिंग बैटरी पर नए स्मार्ट फीचर्स कम कीमत में

Oben Rorr EZ Sigma को 5 अगस्त 2025 को लांच कर दिया गया है 15 अगस्त 2025 से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी यह आपको चार कलर में मिलने वाली है इसमें नई टेक्नोलॉजी का यूज हुआ है।

Aug 11, 2025 - 19:07
Oben Rorr EZ Sigma हुई लॉन्च मिलेगी फास्ट चार्जिंग बैटरी पर नए स्मार्ट फीचर्स कम कीमत में
Oben Official Website

Oben Rorr EZ Sigma हुई लॉन्च मिलेगी फास्ट चार्जिंग बैटरी पर नए स्मार्ट फीचर्स कम कीमत में

ओबेन इलेक्ट्रिक अपनी नई इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल के लिए जाना जाता है अभी हाल ही में इसने Oben Rorr EZ Sigma को लांच किया है लॉन्च करने के साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ चुके हैं इस आर्टिकल में आपको डिटेल्स में Oben Rorr EZ Sigma के सभी फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में बताएंगे। 

मिलेगी स्टाइलिश डिजाइन 

आपको बता दे कि यह बाइक ARX फ्रेम पर बनी है जो उसे अधिक स्ट्रांग और स्टाइलिश बनाता है इसके साथ ही यह भारतीय रोड कंडीशन्स के लिए भी उपयुक्त है।

• इसमें आपको फ्रेम और ग्राफिक्स बेहतर देखने को मिलेंगे इन दोनों का कंबीनेशन इससे न्यू क्लासिक और काफी दमदार बनाता है। इसमें आपको ARX फ्रेम और 200 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस देखने को मिलेगी इसके साथ ही 230 मिमी वॉटर वेडिंग क्षमता भी मिलेगी । IP67 रेटेड बैटरी भी आपको इसमें मिलेगी। 

डैशबोर्ड और कनेक्टिविटी

इसमें आपको काफी बेहतरीन डैशबोर्ड मिलने वाला है जो की 5 इंच का कलर TFT डिस्प्ले मिलेगा सिर्फ इतना ही नहीं इसमें आपको नेविगेशन भी देखने को मिलेगा आपको कॉल मैसेज के अलर्ट इसमें दिख जाएंगे इसके साथ ही इसमें आपको ट्रिप डाटा रिवर्स मोड और काफी अच्छी थीम्स मिलने वाली है। 

सुरक्षा टेक्नोलॉजी

इसमें आपकी सेफ्टी का भी काफी बेहतर खयाल रखा गया है इसमें आपको यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट , ड्राइवर अलर्ट सिस्टम ,जीयो फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट, रिमोट डायग्नोस्टिक्स जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आपको इलेक्ट्रिक रेड , फोटॉन व्हाइट , इलेक्ट्रो एम्बर और सर्ज सियान जैसे कलर्स देखने को मिलेंगे।

बैटरी व रेंज

आपको बता दे कि Oben Rorr EZ Sigma में आपको दो बैटरी के विकल्प देखने को मिलेंगे यह दोनों ही LFP बैटरी ऑप्शन हैं। इसमें आपको जो 3.4 kWh का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसमें लगभग आपको 140 किलोमीटर तक की रेंज मिलने वाली है वही आपको 4.4 kWh के का जो वजन मिलेगा उसमें आपको 175 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिलने वाली है।  

मिलेगी तेज़ चार्जिंग

इसकी जो बैटरी है वह काफी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी इसमें आपको 0–80 % तक केवल डेढ़ से 2 घंटे में देखने को मिल जाएगा। इस हिसाब से आप आइडिया लगा सकते हैं कि आपको ज्यादा वेट नहीं करना पड़ेगा। 

मोटर और परफॉर्मेंस 

आपको इसमें 7.5 kW पावर की मोटर मिलने वाली है इसके साथ ही इसमें आपको 52 Nm टॉर्क देखने को मिलेगी। अगर Oben Rorr EZ Sigma की अधिकतम गति की बात करें तो आपको बता दे कि इसकी जो मैक्सिमम स्पीड है वह 95 किमी/घंटा है। 

लॉन्च और कीमत 

आपको बता दे की से 5 अगस्त 2025 को लांच कर दिया गया है और इसकी बिक्री 15 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इस पर अभी प्री बुकिंग चल रही है जिसकी कीमत ₹2999 है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसमें अभी ऑफर चल रहा है और ऑफर के बाद की कीमत अलग होगी तो दोनों कीमत निम्न प्रकार से हैं-

• लॉन्च कीमत (एक्‍स-शोरूम) 

3.4 kWh वेरिएंट : ₹1.27 लाख

4.4 kWh वेरिएंट : ₹1.37 लाख 

• लॉन्च ऑफर के बाद कीमत

3.4 kWh : ₹1.47 लाख

4.4 kWh : ₹1.55 लाख 

एप और वॉरंटी

आपको बता दें कि Oben Rorr EZ Sigma ओबेन App के साथ आएगी जिसमें आप अपनी राइड ट्रेक कर सकते हैं , स्मार्ट अलर्ट ले सकते हैं इसके साथ ही चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क तक भी आसानी से पहुंच सकते हैं। App से आसानी से आप इस की सभी इनफॉरमेशन ले सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.