MG Cyberster इंडिया में हुई लॉन्च , पावरफुल बैटरी और यूनिक कलर से होगी लैस

MG Cyberster को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है इसमें कलर कॉन्बिनेशन काफी अच्छा है और इसकी जो बैटरी है वह भी काफी ज्यादा पावरफुल है। इसकी इंडिया में प्राइस 74.99 लाख है।

Jul 25, 2025 - 19:46
MG Cyberster इंडिया में हुई लॉन्च , पावरफुल बैटरी और यूनिक कलर से होगी लैस
MG Select Official Website

MG Cyberster इंडिया में हुई लॉन्च , पावरफुल बैटरी और यूनिक कलर से होगी लैस 

आपको बता दे की कंपनी ने अपनी कार MG Cyberster को लांच कर दिया है इसकी भारत में कीमत और इससे जुड़े सभी फीचर्स जो कि इसे बाकी कारों से अलग बनाते हैं वह सभी आप इस पोस्ट में जानेंगे। 

MG Cyberster का बाहरी लुक 

अगर MG Cyberster के बाहरी लुक की बात करें तो यह कार दिखने में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश है यह कार आपको काफी लग्जरियस फील देगी। इस कार में बाहरी आपको दो डोर दिखाई देंगे और यह कार बाहर से काफी ज्यादा शाइनिंग शो कर रही है। 

MG Select Official Website

MG Cyberster एक्सटीरियर 

अगर इसकी एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसके एक्सटीरियर फीचर में आपको एडजेस्टेबल हेडलैंप्स , एलॉय व्हील्स , सॉफ्ट टॉप देखने को मिलने वाला है इसके साथ ही आपको इंटीग्रेटेड एंटीना , प्रोजेक्टेड हेडलैंप भी देखने को मिलेगा। इसमें आपको आउटसाइड रियर व्यू मिरर , एलईडी हेडलैंप्स , एलइडी DRLs और Fog Lamps मिलेंगे। 

कंफर्टेबल इंटीरियर 

अगर MG Cyberster के इंटीरियर फीचर की बात करें तो इंटीरियर फीचर में आपको टच स्क्रीन, कनेक्टिविटी और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसकी सीट्स काफी ज्यादा कंफर्टेबल है। 

MG Select Official Website

बैटरी कैपेसिटी और पावर 

अगर इसके बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो आपको इसकी बैटरी कैपेसिटी 77 kWh मिलने वाली है वहीं इसका जो मोटर टाइप है वह परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस टाइप का है।

• इसकी मैक्सिमम पावर 503bhp है इसकी मैक्सिमम टॉर्क आपको 725Nm मिलेगी। वहीं अगर इसकी रेंज की बात करें तो आपको इसकी रेंज बहुत ही बेहतर मिलने वाली है जो की 580 km किलोमीटर तक की है।

• अगर इसकी बैटरी की बात करें तो आपको लिथियम आयन टाइप की इसमें बैटरी मिलेगी इसका चार्जिंग पोर्ट CCS-II टाइप का है और ट्रांसमिशन टाइप इसमें ऑटोमेटिक है। 

दिखेंगे नए कलर्स

यह कर बाहर से दिखने में जितनी ज्यादा स्टाइलिश है उतने ही स्टाइलिश इसमें कलर्स भी दिए गए हैं आपको इसमें चार कलर देखने को मिलेंगे जिसमें न्यूक्लियर येलो , फ्लेयर रेड मॉडर्न, Beige और Andes Grey जैसे नए कलर्स शामिल है। 

मिलेंगे बेहतर सेफ्टी फीचर्स 

MG Cyberster में आपको काफी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे इसमें आपकी सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है आपको इसमें ब्रेक असिस्ट , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और चार एयरबैग देखने को मिलने वाले हैं जिसमें ड्राइवर पैसेंजर दोनों टाइप के एयर बैग मिलेंगे। 

• आपको इसमें सीट बेल्ट वार्निंग का फीचर भी मिलेगा इसके साथ ही ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर भी इसमें शामिल है। 

MG Select Official Website

डिजिटल ओर एंटरटेनमेंट फीचर्स 

अगर इसमें डिजिटल या फिर एंटरटेनमेंट फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें रेडियो वायरलेस फोन चार्जिंग , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर मिलेंगे इसके साथ ही आपको इसमें बहुत ही अच्छी टचस्क्रीन भी मिलने वाली है जिसकी साइज 10.25 इंच है। 

मिलेगी बढ़िया कनेक्टिविटी 

अगर इसमें कनेक्टिविटी की बात करें तो आपको इसमें कनेक्टिविटी की फीचर भी मिलेंगे जिसमें आपको एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी और एप्पल कार प्ले जैसे कनेक्टिविटी के ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

MG Cyberster प्राइस 

आपको बता दे कि यह कार इंडिया में लॉन्च कर दी गई है वहीं अगर इसके प्राइस की बात करें तो यह 74.99 lakh रुपए से शुरू हो रही है। 

अगर आपको MG Cyberster से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें इसके साथ ही अगर आपका कोई सुझाव या कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.