Komaki ने इंडिया में लॉन्च की अपनी Komaki Ranger Pro और Pro plus , जाने Ev के खास फीचर्स

Komaki Ranger Pro और Pro plus अब ऑफिशियल तौर पर लॉन्च हो चुकी है आप अगर इसे खरीदना चाहते है तो इसकी बुकिंग कर सकते है इस में 2 वेरिएंट आपको मिलेंगे ।

Jul 17, 2025 - 14:03
Komaki ने इंडिया में लॉन्च की अपनी Komaki Ranger Pro और Pro plus , जाने Ev के खास फीचर्स
Komaki Offical Website

Komaki ने इंडिया में लॉन्च की अपनी Komaki Ranger Pro और Pro plus , जाने Ev के खास फीचर्स 

Komaki Ranger Pro और Pro Plus 

आपको बता दे कि Komaki कंपनी ने अपनी न्यू मॉडल की बाइक Ranger Pro और Ranger Pro प्लस दोनों को लांच कर दिया है। इसकी स्पेसिफिकेशंस और इसकी जो फोटोस है उसे रिवील कर दिया है साथ ही इसका लुक भी काफी पसंद किया जा रहा है। जिसके बारे में हम इस पोस्ट में डिटेल्स में बात करेंगे।

Komaki Rangers के आउटर लुक 

आपको बता दे कि इसका आउटर लुक दिखने में काफी ज्यादा अच्छा लगने वाला है। इसके साथ ही इन दोनों के लुक में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन इनकी क्वालिटीज में थोड़ा फर्क रखा गया है। अगर इसके बाहरी फीचर्स की बात कर तो आपको इन दोनों में ही एलइडी लाइट देखने को मिलेगी। इस में एडिशनल हेडलैंप भी मिलेगा। 4000 वॉट तक का आपको BLDC Hub मोटर देखने को मिलेगा।

Komaki Offical Website

Komaki Ranger Pro फीचर्स 

KOMAKI की Ranger Base Model की बात करे इस में आपको 70 to 80 km/h मिलेगा इसके साथ ही इसकी रेंज 160km to 200 km तक है। 

Komaki Offical Website

Komaki Ranger Pro Plus features 

अगर Komaki कंपनी के Ranger Pro की बात करे तो इस में आपको 70 to 80 km/h मिलेगा। इसके साथ ही इसकी Range 200 km to 250 km रहने वाली है। 

Komaki Offical Website

Komaki Rangers के कलर 

आपको बता दे कि इसमें आपको कुछ ज्यादा कलर देखने को नहीं मिलेंगे। अभी तक इन्होंने इस जेट ब्लैक कलर में ही लॉन्च किया है। दोनों ही वेरिएंट्स के कलर जेट ब्लैक ही है।

मिलेगी बैटरी वारंटी 

अगर इसकी बैटरी वारंटी के बात करें तो आपको इसमें 3 साल तक की बैटरी वारंटी मिलने वाली है और 3 साल की बैटरी वारंटी या फिर 30000 किलोमीटर तक आपने राइड की हो। वहीं अगर बात करें तो इसमें आपको रिवर्स स्विच देखने को मिलेगा। गियर मोड भी मिलेगा।

डिजिटल फीचर्स 

आपके लिए इस में कई डिजिटल फीचर्स एड किए गए हैं। इसमें आपको टीएफटी स्क्रीन मिलेगी। ऑन बोर्ड नेविगेशन मिलेगा। इसके साथ ही फ्रंट बॉडीगार्ड भी आपको देखने को मिलेगा। इसमें डुअल पैसेंजर फुट रेस्ट और मोबाइल चार्जिंग मोड जैसी कई सुविधा देखने को मिलने वाली है। इसमें आपको एडजेस्टेबल रियल सस्पेंशन दिखेगा। इस में आपको कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

अन्य एक्सेसरीज होगी शामिल 

आपको बता दे कि Ranger Pro और Ranger Pro plus में जो भी अन्य एसेसरीज है, उनके लिए अलग से कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे। वह सभी एक्सेसरीज की कीमत ₹12500 तक है और उन्हें इसकी जो में प्राइस है, उसमें ही जोड़ दिया गया है तो आपको अलग से इसके एक्सेसरीज के लिए पैसे नहीं देने हैं।

क्या रहेगी प्राइस 

इन दोनों ही प्रोडक्ट्स की रेंज के हिसाब से प्राइस अलग-अलग रखी गई है। वहीं अगर हम Komaki की रेंजर बेस मॉडल की बात करें तो इसमें आपको प्राइस ₹129999 देखने को मिलेगी। वहीं अगर इसके Ranger Pro plus मॉडल की बात करें तो उसमें आपको प्राइस ₹134999 तक की देखने को मिलने वाली है।

अगर आपको Ranger Pro और Ranger Pro plus से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमें कमेंट करके अपने सुझाव जरूर दे साथी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.