3 साल की वारंटी के साथ Kinetic Dx इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च , रहेगी अफॉर्डेबल प्राइस
Kinetic Dx Electric Scooter लांच होने के बाद से ही काफी लोकप्रिय हो रही है क्योंकि इसकी रेंज और स्पीड काफी अच्छी दी गई है इसमें कई एडिशनल फीचर भी ऐड किए गए हैं।

3 साल की वारंटी के साथ Kinetic Dx इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च , रहेगी अफॉर्डेबल प्राइस
काइनेटिक Dx इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा चुका है लांच होने के साथ ही यह काफी पॉपुलर हो रहा है। इसके मोटर , इंजन , कलर , एडवांस्ड फीचर्स सभी काफी अच्छे लेवल के इस में दिए गए हैं। Kinetic Dx Electric Scooter की प्राइस भी इसके फीचर्स के हिसाब से काफी अफॉर्डेबल रखी गई है। इस आर्टिकल में इससे जुड़ी सभी जानकारी आप डिटेल्स में जानेंगे।
Kinetic Dx इलेक्ट्रिक स्कूटर
Kinetic Dx Electric Scooter में मजबूत फाइबर बॉडी और एयरो डायनामिक डिजाइन के साथ आता है। स्कूटर का आकार कॉम्पैक्ट है, जिससे यह भीड़भाड़ वाले रास्तों और ट्रैफिक में आसानी से निकल जाता है। इसका फुटबोर्ड चौड़ा और फ्लैट है, जो सामान रखने या आरामदायक चलाने के लिए बहुत उपयोगी है।
Kinetic Dx इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटर
इसमें आपको काफी पावरफुल मोटर मिलने वाली है इसकी मोटर पावर 4.7 kW होगी। यह पुश बटन से स्टार्ट होगा इसकी बीएलडीसी प्रकार की मोटर टाइप है। वहीं Kinetic Dx Electric Scooter का जो ड्राइव टाइप है वह हब मोटर टाइप में मिलेगा।
होगी एडवांस्ड फीचर्स से लैस
यह आपको एडवांस्ड फीचर से ली मिलने वाली है इसमें आपको लो बैट्री इंडिकेटर , टर्न सिग्नल लैंप , टेल लाइट , हेडलाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे इसके साथ ही DRLs भी मिलेगा। आपको इसमें रोड साइड अस्सिटेंस और रिवर्स एसिस्ट जैसे एडिशनल फीचर भी देखने को मिलेंगे।
बैटरी और मोटर्स
इसमें आपको एलएफपी प्रकार की बैटरी टाइप मिलेगी वहीं इसकी जो बैटरी कैपेसिटी है वह बहुत ही अच्छी है आपको इसकी बैटरी कैपेसिटी 2.5 Kwh मिलेगी। यह आपको काफी प्रोटेक्टिव टाइप भी मिलने वाला है।
• Kinetic Dx Electric Scooter में IP67 के वजह से यह आपको वाटरप्रूफ मिलेगा। इसमें ऑटोमेटिक टाइप का ट्रांसमिशन आपको मिलने वाला है इसका चार्जिंग टाइम तीन hour (0-80%) रहेगा। वहीं आप इसे घर पर भी चार्ज कर सकते हैं।
मिलेगी बेहतर परफॉर्मेंस
आपको इसमें काफी अच्छी परफॉर्मेंस मिलने वाली है आपका जो राइडिंग का एक्सपीरियंस है इसमें काफी अच्छा रहेगा आपको बता दे कि इसकी स्कूटर की जो स्पीड है वह काफी हाई है आपको इसकी टॉप स्पीड 80 km/Hr है।
• अगर Kinetic Dx Electric Scooter के रेंज की बात करें तो आपको इसमें रेंज भी बेहतरीन मिलेगी इसमें 102 km/charge मिलेगी।
आयेगी वारंटी के साथ
आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 साल की वारंटी के साथ आपको मिलने वाला है 3 साल तक आपको इसके लिए बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है 3 साल की वारंटी के साथ 50000 किलोमीटर की भी आपको वारंटी मिलेगी।
Kinetic Dx Electric Scooter प्राइस
अगर इसकी प्राइस की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस आपको 1.11 lakh मिलने वाली है इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं इसके हिसाब से देखा जाए तो इन्होंने ग्राहक को आकर्षित करने के लिए अफॉर्डेबल प्राइस रखी है।
• अगर आप इस पर एक्सचेंज या कोई बैंक ऑफर उसे समय अप्लाई हो रहा हो उसका उपयोग करते हैं तो आपको थोड़ा डिस्काउंट और देखने को मिल सकता है।
अगर आपको Kinetic Dx Electric Scooter से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें वही अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।