स्टाइल और प्रीमियम फीचर्स के साथ हुंडई क्रेटा किंग वेरिएंट की हुई लॉन्चिंग , मिलेगा दमदार इंजन

Hyundai Creta King को कंपनी ने लांच कर दिया है लॉन्च करने के साथ ही इसकी कीमत इसकी सभी फीचर्स रिवील हो चुके हैं।इसमें आपको दमदार इंजन , रॉयल इंटीरियर ,डिजिटल फीचर्स और बेहतर लुक मिलेगा।

Sep 3, 2025 - 17:15
स्टाइल और प्रीमियम फीचर्स के साथ हुंडई क्रेटा किंग वेरिएंट की हुई लॉन्चिंग , मिलेगा दमदार इंजन
Hyundai Official Website

स्टाइल और प्रीमियम फीचर्स के साथ हुंडई क्रेटा किंग वेरिएंट की हुई लॉन्चिंग , मिलेगा दमदार इंजन 

एसयूवी हुंडई क्रेटा का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे Hyundai Creta King नाम दिया है। इसे उन कस्टमर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिन्हें किफायती कीमत में बहुत ही अच्छे फीचर्स चाहिए होते हैं। इसमें आपको इंजन में काफी दमदार मिलने वाला है इस से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

किंग नाइट और किंग लिमिटेड एडिशन 

कंपनी ने सिर्फ नया वेरिएंट ही नहीं बल्कि कंपनी ने King Night Edition और King Limited Edition भी पेश किए हैं। इन एडिशन में एक्सक्लूसिव कलर थीम, स्पेशल ग्राफिक्स, और लग्जरी इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है ताकि ग्राहकों को एसयूवी का एक अनोखा और प्रीमियम अनुभव मिल सके।

डिजाइन और स्टाइलिंग

इस वेरिएंट की डिजाइन को और भी आकर्षक बनाया गया है। इसमें आपको नई फ्रंट ग्रिल, शार्प डिटेलिंग वाली LED हेडलाइट्स, और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। Hyundai Creta King में इसके साथ ही किंग नाइट एडिशन में ब्लैक-आउट थीम और डार्क क्रोम टच दिए गए हैं ताकि यह सड़क पर सबसे अलग दिखे।

Hyundai Official Website

प्रीमियम इंटीरियर फीचर्स

इस के अंदर की बात करें तो इसमें प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड सीटें, एंबिएंट लाइटिंग और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

• Hyundai Creta King में आपको काफी अच्छे डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिलेंगे इसके अलावा लिमिटेड एडिशन में गोल्डन स्टिचिंग और एक्सक्लूसिव बैजिंग भी देखने को मिलती है जिससे केबिन ज्यादा रॉयल लगता है।

Hyundai Official Website

आयेगी दमदार इंजन के साथ

नई हुंडई क्रेटा किंग वेरिएंट में पावरफुल इंजन दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दोनों विकल्प मौजूद हैं। पेट्रोल इंजन लगभग 160 बीएचपी तक की पावर देता है जबकि डीजल इंजन लंबी दूरी के लिए बेहतर माइलेज देता है। 

READ MORE - 1 सितंबर को लॉन्च हुई 2026 Kawasaki ZX-6R हाइ क्वालिटी फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार रेंज

एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स

हुंडई ने इस वेरिएंट में नई तकनीक का पूरा ख्याल रखा है। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ओवर-द-एयर अपडेट की सुविधा भी दी गई है। ये फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में और भी स्मार्ट बनाते हैं।

Hyundai Official Website

सेफ्टी का रखा गया पूरा ध्यान 

इसमें आपकी सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ABS, ESC, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Hyundai Creta King एडिशन में अतिरिक्त सॉफ़्टवेयर-बेस्ड सुरक्षा फीचर्स शामिल किए गए हैं। इससे आपको की सेफ्टी भी बनी रहेगी और आप अपने ट्रेवल का बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस भी ले पाएंगे। 

बाजार में सीधी टक्कर

जब कोई गाड़ी मार्केट में उतारी जाती है तो उसके कंपीटीटर्स पहले से मौजूद होते हैं। Hyundai Creta King वेरिएंट की भारतीय बाजार में सीधी टक्कर किया सेल्टॉस, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और टोयोटा हायरीडर जैसे मॉडल्स से होगी। 

क्या रहेगी कीमत 

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इसकी कीमत ग्राहकों के हिसाब से काफी किफायती रखी गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.89 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा आप डायरेक्ट डील करते हैं तो आपको इसमें थोड़ा बहुत डिस्काउंट भी देखने को मिल जाएगा। लो बजट में प्रीमियम फीचर्स के साथ यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। 

READ MORE - EMotorad G1 Cargo ई-साइकिल हुई लॉन्च , रिमूवेबल बैटरी के साथ मिलेगी स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.