Hero Mavrick 440 Discontinued : बिक्री में आई भारी गिरावट , लगातार बनी हुई चर्चा में

हीरो कंपनी की Hero Mavrick 440 लगातार बहुत ही तेजी से चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसकी जो बिक्री है वह बहुत ही कम हो चुकी है इसके साथ ही ऐसा कहां जा रहा है कि इसे बंद कर दिया गया है।

Aug 5, 2025 - 17:03
Hero Mavrick 440 Discontinued : बिक्री में आई भारी गिरावट , लगातार बनी हुई चर्चा में
Heromotocorp Official Website

Hero Mavrick 440 Discontinued : बिक्री में आई भारी गिरावट , लगातार बनी हुई चर्चा में

हीरो मोटोकॉर्प की सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल Hero Mavrick 440 को लेकर हाल ही में खबरें आ रही हैं कि इसे भारतीय बाजार से बंद कर दिया गया है। यह काफी प्रीमियम बाइक थी और इसके फीचर्स भी काफी अच्छे थे हाल ही में यह बहुत ज्यादा चर्चा में बनी हुई है इस से जुड़ी सभी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में बताते हैं। 

हाल ही हुई थी लॉन्च 

Hero Mavrick 440 को लॉन्च किए हुए ज्यादा टाइम नहीं हुआ था इस मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था और आपको यह भी बता दे कि यह हीरो की सबसे महंगी बाइक थी जिसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए थी। इसे Harley Davidson के प्लेटफार्म पर आधारित बनाया गया था। 

Heromotocorp Official Website

क्यों है चर्चा में

Mavrick 440 की बिक्री उम्मीदों से काफी कम रही। FY2025 के पहले नौ महीनों में इसकी केवल 3,214 यूनिट्स बिकीं। वहीं अगर जनवरी 2025 की बात करें तो इसकी 50 से भी कम यूनिट बिकी थी जो की बहुत ही कम है।

• अप्रैल 2025 के बाद तो इसकी बिक्री लगभग ना के बराबर ही हो गई है जिस वजह से बहुत ही ज्यादा चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसे आए हुए अभी ज्यादा टाइम भी नहीं हुआ था। 

Heromotocorp Official Website

लगाए जा रहे अंदाजे 

कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले 3 महीने से Hero Mavrick 440 बाइक का एक भी यूनिट नहीं बनाया गया है ना ही इसे डीलर्स को बेचा गया है वहीं अगर डीलरशिप की बात करें तो उन्होंने बुकिंग लेना बंद कर दिया है जिसे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है। 

Heromotocorp Official Website

बिक्री कम होने के कारण 

Hero Mavrick 440 की जो बिक्री कम हुई है इसके लिए काफी सारे कारण जिम्मेदार है जो कि निम्न प्रकार से हो सकते हैं - 

मार्केटिंग की कमी

ऐसा माना जा रहा है कि इस की मार्केटिंग प्रॉपर तरीके से नहीं हुई थी जितना एडवरटाइजिंग इसका किया जाना चाहिए था उतना इसका एडवरटाइजिंग नहीं किया गया था जिसके वजह से यह उतना आकर्षक लोगों को नहीं लगाया काफी लोगों के बीच में नहीं पहुंच पाया और इसकी बिक्री कम हुई। 

कॉम्पिटिशन में पिछड़ाव 

अगर Hero Mavrick 440 के व्हील्स और डिजाइन की बात करें तो यह लोगों को इतनी प्रीमियम और आकर्षित नहीं लगी जितनी की हार्ले डेविडसन की है इस प्लेटफार्म पर जब हार्ले डेविडसन ने बेहतर परफॉर्मेंस दिया तो इसकी बिक्री में काफी गिरावट देखी गई। 

कई खुबिया भी शामिल 

आपको बता दे कि Hero Mavrick 440 में काफी सारी तकनीकी खूबियां भी थी जैसे कि इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन और राइड क्वालिटी काफी अच्छी थी जिसकी वजह से इसे काफी सराहा भी गया था वही इसमें काफी डिजिटल फीचर्स भी दिए गए थे जिसकी वजह से यह काफी पसंद भी आई थी लेकिन फिर भी यह आगे नहीं आ पाई।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि कंपनी इसे आगे भविष्य में नया अवतार में लेकर आए इसमें काफी कुछ चेंज करें और इसका जो प्रचार प्रसार है वह भी इस बार काफी अच्छी तरीके से करें तो आगे यह देखा जाएगा की कंपनी Hero Mavrick 440 को लेकर क्या फैसला करती है।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.