सिट्रोएन C3X हुई लॉन्च दमदार फीचर्स और आकर्षक कीमत के साथ भारतीय बाजार में नई एंट्री

Citroen C3X लॉन्च होने के साथ ही मार्केट में धमाल मचा रही है। इस में आपको प्रीमियम लुक के साथ लक्जरियस इंटीरियर मिलने वाला है। इस में कीमत भी काफी अफॉर्डेबल रखी गई है ताकि ग्राहकों को आकर्षित कर सके।

Aug 13, 2025 - 20:26
सिट्रोएन C3X हुई लॉन्च दमदार फीचर्स और आकर्षक कीमत के साथ भारतीय बाजार में नई एंट्री
Citroen Official Website

सिट्रोएन C3X हुई लॉन्च दमदार फीचर्स और आकर्षक कीमत के साथ भारतीय बाजार में नई एंट्री

कंपनी ने अपने नए मॉडल Citroen C3X को 12 अगस्त 2025 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसमें काफी सारे प्रीमियम चेंज किए हैं इसके साथ ही ग्राहकों को एक्स्ट्रा फैसिलिटी प्रोवाइड करने की पूरी कोशिश की है काफी अच्छी फीचर होने के बावजूद कंपनी ने इसकी कीमत काफी किफायती रखी है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताते हैं। 

डिजाइन में प्रीमियम टच

नई Citroen C3X का डिजाइन बोल्ड और मॉडर्न है। फ्रंट में फुल LED हेडलैम्प्स देखने को मिलेगी इसके साथ ही नया ग्रिल पैटर्न और मस्क्युलर बंपर इसे दमदार लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल में क्रॉसओवर जैसा रुख और रियर में स्टाइलिश LED टेललाइट्स इसके प्रीमियम लुक को बढ़ाते हैं।

फीचर्स में बड़ा अपग्रेड

इस कर के फीचर्स में काफी बड़ा अपग्रेड किया गया है इस कार में 15 नए इंटेलिजेंट फीचर्स जोड़े गए हैं जिनमें Proxi-Sense पैसिव एंट्री, क्रूज़ कंट्रोल, HALO 360° कैमरा सिस्टम, ऑटो-डिमिंग IRVM और स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। 

• इसमें आपको 10-इंच का टचस्क्रीन देखने को मिलेगा इसके साथ ही वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट भी इसमें दिया गया है।

क्रूज़ कंट्रोल

Citroen C3X में क्रूज कंट्रोल की सुविधा आपको दी जाएगी। लंबी दूरी की यात्रा के दौरान यह फीचर ड्राइविंग को बेहद आरामदायक बना देता है। एक तय स्पीड सेट करने के बाद आपको बार-बार एक्सेलरेटर दबाने की जरूरत नहीं होगी। आपको राइडिंग और भी बेहतरीन हो जाएगी। 

पावर और परफॉर्मेंस

इस कार में आपको परफॉर्मेंस बहुत ही दमदार मिलने वाली है। Citroen C3X में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। टर्बो वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है जो स्मूथ ड्राइविंग और बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

Proxi-Sense पैसिव एंट्री

इसमें आपको प्रोक्सी सेंस का फीचर मिलेगा। इस फीचर की मदद से आपको कार का दरवाज़ा खोलने के लिए चाबी निकालने की जरूरत नहीं पड़ती। जैसे ही आप कार के करीब आते हैं यह ऑटोमैटिक अनलॉक हो जाती है जिससे सुविधा और सुरक्षा दोनों बढ़ती है।

फुल LED लाइटिंग पैकेज

यह फूल एलईडी पैकेज के साथ आने वाली है। इसमें हेडलाइट, DRL और टेललाइट सभी में LED टेक्नोलॉजी दी गई है जो न सिर्फ बेहतर रोशनी देती है बल्कि कार के लुक को भी प्रीमियम बनाती है।

ऑटो-डिमिंग IRVM

इसमें आपको ऑटो-डिमिंग IRVM का सिस्टम देखने को मिलेगा। रात में पीछे से आने वाली तेज़ रोशनी को यह फीचर अपने-आप कम कर देता है जिससे ड्राइविंग के दौरान आंखों पर जोर नहीं पड़ता।

लॉन्च डेट और खास मौका

अगर इसके लॉन्च डेट की बात की जाए तो सिट्रोएन इंडिया ने 12 अगस्त 2025 को अपनी नई Citroen C3X को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च किया। 

कीमत और वेरिएंट्स

आपको बता दे कि Citroen C3X आपको दो वेरिएंट में मिलने वाली है जिसमें बेस लाइव NA वेरिएंट और टॉप एंड Shine वेरिएंट शामिल है। 

• Citroen C3X की शुरुआती कीमत ₹5.25 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो बेस Live NA वेरिएंट के लिए है। टॉप-एंड Shine Turbo Automatic वेरिएंट की कीमत ₹9.89 लाख तक जाती है। 

बुकिंग और डिलीवरी

Citroen C3X लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग पूरे भारत में Citroen डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है। शोरूम में डिस्प्ले मॉडल्स भी आ चुके हैं और डिलीवरी सितंबर 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होगी।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.