Yamaha fz x Hybrid हुई इंडिया में लॉन्च , जाने सभी फीचर्स और कीमत के बारे में
Yamaha fz x Hybrid ने लॉन्च होने के साथ ही तहलका मचा दिया है इसमें एंड टू एंड नेविगेशन , हाइब्रिड इंजन , कलर TFT मीटर जैसे कई सारे नए फीचर्स को एड किया है।

Yamaha fz x Hybrid हुई इंडिया में लॉन्च , जाने सभी फीचर्स और कीमत के बारे में
Yamaha कंपनी ने अपने मॉडल Yamaha fz x Hybrid को लांच कर दिया है। साथ ही इन्होंने इसकी कीमत और इसके सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बता दिया है जिसकी जानकारी आपको आज इस पोस्ट में मिलने वाली है।
यूनिक डिजाइन और डाइमेंशन
Yamaha fz x Hybrid बाहर से दिखने में काफी ज्यादा पावरफुल लुक दे रहा है।
• इसकी डिजाइन बहुत ही अच्छी है। इसके साथ ही अगर इसके डाइमेंशन की बात करें तो इसके ओवरऑल लेंथ 2020 mm है।
• इसकी ओवरऑल विद 785 mm है। इसकी हाइट की बात करें तो 1100mm है।
• वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है। इसके kerb वेट जिसमें ऑयल एंड फ्यूल टैंक शामिल है की बात करें तो 141 किलो है।
• इसकी सीट की हाइट 810 mm है और इसका व्हील बेस 1330 mm है।
Yamaha fz x Hybrid इंजन
अब बात करते हैं इसकी सबसे इंपॉर्टेंट फीचर इंजन की जो कि आपको काफी दमदार देखने को मिलने वाला है।
• इसमें हाइब्रिड इंजन मिलेगा जो कि इसके स्टार्ट ओर स्टॉप सिस्टम को बैटर बनाएगा।
• इसमें आपको इक्विप्ड स्मार्ट मोटर जेनरेशन मिलेगी। इसका इंजन टाइप एयर कूल्ड 4 stroke SOHC 2 valve है इसके इंजन की max हॉर्स पावर 9.1kw है वहीं अगर इसके स्टार्टिंग सिस्टम की बात करे तो electric starter मिलने वाला है।
फ्यूल और सस्पेंशन
अगर इसमें फ्यूल सप्लाई सिस्टम की बात की जाए तो आपको फ्यूल इंजेक्शन टाइप का सिस्टम मिलने वाला है।
• वहीं अगर इसमें सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन मिलेंगे, जिसमें फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोप देखने को मिलेगा। साथ 41 mm इनर ट्यूब डायमीटर आपको दिखेगा।
• रियर सस्पेंशन की बात करें तो आप को एडजेस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन देखने को मिलेगा। Yamaha fz x Hybrid की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 L तक है।
क्लच और Chasis
इसका क्लच wet & मल्टीपल डिस्क टाइप का है। अब अगर इसकी chasis की बात करें तो आपको फ्रंट में ट्यूबलेस टायर साइज 100 मिलेगी। साथ ही में ब्रेक टाइप डिस्क ब्रेक टाइप मिलने वाला है।
• अगर इसके रियल ट्यूबलेस टायर साइज की बात करें तो वह आपको 140 मिलेगी। साथ में ब्रेक टाइप रियल डिस्क ब्रेक 220 mm का होगा।
हैडलाइट और लाइटिंग सिस्टम
अगर इसके लाइटिंग सिस्टम की बात कर तो हेडलाइट आपको बाय फंक्शनल एलईडी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही ब्रेक लाइट एलईडी मिलेगी। आपको और ऑक्सिली लाइट भी एलईडी दी गई है।
एड हुए एक्स्ट्रा फीचर
इसमें आपको काफी सारे एक्स्ट्रा फीचर देखने को मिलेंगे जैसे कि टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम इसमें दिया गया है। इसके साथ ही म्यूजिक कंट्रोल सिस्टम भी आपको इसमें देखने को मिलेगा।
• इसके अंदर एस यूएसबी टाइप का पोर्टल भी आपको दिखेगा और ब्लूटूथ वाली कनेक्शन की सुविधा भी इसमें दी गई है।
• आपको इसमें ऑटो एडजेस्ट स्मार्टफोन, कनेक्टिविटी जैसे फीचर और डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर भी देखने को मिल जाएंगे।
Yamaha fz x Hybrid का कलर
अभी तक इसके बारे में यही जानकारी है कि आपको इसमें एक ही कलर देखने को मिलेगा और यह कलर Matt टाइटन है।
Yamaha fz x Hybrid कीमत
अगर Yamaha fz x Hybrid की प्राइस की बात करें तो शोरूम में इसकी प्राइस ₹149990 है। वैसे आपको बता दे कि इसके वेरिएंट और कलर के हिसाब से हो सकता है कि इसकी प्राइस थोड़ी सी अलग रहे और अगर इस पर आप कोई बैंक ऑफर लगते हैं या कंपनी खुद से कोई ऑफर देती है तो आपको इसकी प्राइस थोड़ी कम देखने को मिल सकती है।
अगर आपको Yamaha fz x Hybrid से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही आप हमें कमेंट करके अपने सुझाव दे सकते हैं।