Xiaomi स्मार्ट आउटडोर कैमरा 4 Pro आयेगा स्मार्ट सिक्योरिटी और किफायती कीमत के साथ
अगर आप भी अपने घर के आउटडोर के लिए एक बेहतर कैमरा चाहते हैं तो आपको बता दे की xiaomi कंपनी ने Smart Outdoor Camera 4 Pro लॉन्च कर दिया है जो कलरफुल नाइट विजन के साथ है।

Xiaomi स्मार्ट आउटडोर कैमरा 4 Pro आयेगा स्मार्ट सिक्योरिटी और किफायती कीमत के साथ
Xiaomi ने अपने नए स्मार्ट होम सिक्योरिटी डिवाइस Smart Outdoor Camera 4 Pro ट्रिपल कैमरा जूम एडिशन को 6 अगस्त 2025 को चीन में लॉन्च किया। यह कैमरा न केवल न्यू टेक्नोलॉजी से लैस है बल्कि इसकी कीमत भी इतनी किफायती है। स्मार्ट आउटडोर कैमरा 4 Pro से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में बताते हैं।
Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro
यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ शानदार 3K वीडियो क्वालिटी आपको देने वाला है इसके साथ ही इसमें आपको तीन 5 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं जो 2880x1620 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ क्लियर वीडियो रिकॉर्ड करते हैं।
• इनमें f/1.6 अपर्चर लेंस का इस्तेमाल किया गया है, जो कम रोशनी में भी शार्प और डिटेल्ड फुटेज कैप्चर करता है। कैमरे में 9x हाइब्रिड ज़ूम की सुविधा भी आपको देखने को मिलेगी जिसमें वाइड-एंगल 4mm शॉर्ट-फोकस और 12mm लॉन्ग-फोकस लेंस शामिल हैं।
रंगीन और स्पष्ट तस्वीरें
इस कैमरे की खास बात इसका फुल-कलर नाइट विजन है। इसमें चार इन्फ्रारेड और चार व्हाइट LED लाइट्स का डुअल-फिल सिस्टम है जो रात में किसी व्यक्ति की मौजूदगी का पता लगाने पर ऑटोमैटिकली चालू हो जाता है।
• इससे रात के समय भी रंगीन और स्पष्ट तस्वीरें मिलती हैं इससे आपको काफी ज्यादा लाभ होने वाला है यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
AI फीचर्स और रियल-टाइम ट्रैकिंग
Xiaomi ने इस कैमरे में AI टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया है। यह कैमरा इंसानों और वाहनों को पहचान सकता है और रियल-टाइम में मूविंग ऑब्जेक्ट्स को ट्रैक करता है।
• अगर कोई संदिग्ध गतिविधि होती है, तो यह ऑटोमैटिकली ज़ूम इन करता है और Mi Home ऐप के जरिए तुरंत अलर्ट भेजता है। इसके अलावा, इसमें सायरन और हाई-फ्रिक्वेंसी फ्लैशिंग लाइट्स भी हैं जो चोरों या घुसपैठियों को डराने के लिए एक्टिवेट हो सकती हैं।
मिलेगी मजबूत डिज़ाइन
इसमें आपको काफी मजबूत डिजाइन मिलने वाली है इसके साथ ही यह कैमरा IP66 रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है। चाहे बारिश हो , धूल भरी आंधी हो या कितनी भी ठंड हो यह कैमरा बिना रुके अपना काम करता रहेगा।
मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
इसमें आपको काफी अच्छे कनेक्टिविटी भी देखने को मिलने वाली है इसमें आपको डुअल-बैंड Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा मिलने वाली है यह आपको काफी तेज और काफी ज्यादा स्टेबल कनेक्शन देने वाला है।
मिलेगा अच्छा स्टोरेज
Xiaomi Smart Outdoor Camera 4 Pro आपको स्टोरेज के कई विकल्प देता है। आप 256GB तक का माइक्रो SD कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। H.265 वीडियो एनकोडिंग की वजह से स्टोरेज और बैंडविड्थ का इस्तेमाल 50% तक कम हो जाता है।
स्मार्ट होम इंटीग्रेशन
यह कैमरा Xiaomi स्मार्ट टीवी और डिस्प्ले के साथ भी कम्पैटिबल है और HyperOS कनेक्ट के जरिए अन्य स्मार्ट होम डिवाइसेज़ के साथ आसानी से इंटीग्रेट होता है। इस में टू-वे ऑडियो की सुविधा से आप कैमरे के जरिए मेहमानों या डिलीवरी पर्सन से भी बात कर सकते हैं। यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
जाने क्या रहेगी कीमत
अगर स्मार्ट आउटडोर कैमरा 4 Pro की कीमत की बात करें तो चीन में इसकी कीमत 449 युआन इंडियन रुपीस में लगभग 5200 रुपये है। इसके प्रायोरिटी 3 अगस्त 2025 से शुरू हो गए थे और इसके आधिकारिक बिक्री 6 अगस्त 2025 से शुरू हुई थी।