Xiaomi का नया 10,000mAh पावर बैंक हुआ लॉन्च अब मिलेगा किकस्टैंड के साथ
Xiaomi कंपनी ने Xiaomi Magnetic Power Bank Stand को लांच किया है इस पावर बैंक में ग्राहकों की सेफ्टी से लेकर बजट तक का ध्यान रखा गया है यह एक साथ तीन डिवाइस को चार्ज कर सकती है।

Xiaomi का नया 10,000mAh पावर बैंक हुआ लॉन्च अब मिलेगा किकस्टैंड के साथ
शाओमी कंपनी जो अपने इनोवेटिव और किफायती गैजेट्स के लिए जानी जाती है ने हाल ही में एक नया Xiaomi Magnetic Power Bank Stand 10000mAh 7.5W लॉन्च किया है। यह पावर बैंक न केवल काफी पावरफुल है बल्कि इसमें किकस्टैंड, MagSafe सपोर्ट और तेज चार्जिंग जैसे फीचर्स भी आपको अब मिलेंगे।
मिलेगी यूनिक डिज़ाइन
इसकी डिजाइन काफी कंपैक्ट है इसके साथ ही यह पावर बैक स्लीक और मॉडर्न लुक के साथ आने वाला है इसके बाहरी लुक की बात करें तो यह काफी पतला और हल्का है यह पोर्टेबल है आप इसे जेब में आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।
आयेगा डिस्प्ले के साथ
आपको इसके फ्रंट पैनल पर एक डिजिटल डिसप्ले मिलेगा। इस डिजिटल डिसप्ले पर आपको इसकी सभी जानकारी मिलेगी कि आपकी जो फोन की बैटरी लेवल है वह कितनी है इसका फिलहाल चार्जिंग स्टेटस कितना है यह सभी जानकारी आपको उस पर मिल जाएगी।
क्षमता और चार्जिंग
इस पावर बैंक की क्षमता 10,000mAh है, जिसमें दो 5,000mAh बैटरी सेल्स हैं। यह 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।
• शाओमी के अनुसार, यह Xiaomi 15 Pro या iPhone 16 Pro को दो बार पूरी तरह चार्ज कर सकता है। इसमें USB-C केबल भी बिल्ट-इन है जो 33W आउटपुट और 30W इनपुट देगा।
MagSafe और किकस्टैंड
आपको बता दे कि इसमें 17 N52H-ग्रेड मैग्नेट्स हैं।जो iPhone 12 सीरीज और नए मॉडल्स के साथ मजबूत MagSafe कनेक्शन प्रदान करते हैं।
• इसका किकस्टैंड 80 डिग्री तक खुलता है, जिससे स्मार्टफोन को चार्ज करते समय पॉपअप करना आसान हो जाता है। यह फीचर वीडियो देखने या वीडियो कॉल के लिए भी काफी ज्यादा अच्छा है।
मल्टी-डिवाइस चार्जिंग
यह एक साथ तीन डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकता है Magnetic Power Bank Stand 10000mAh 7.5W मल्टी डिवाइस चार्जिंग टाइप का पॉवरबैंक है यह दो वायर्ड और एक वायरलेस डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकता है।
आयेगा सुरक्षा फीचर्स के साथ
Xiaomi का Magnetic Power Bank Stand 10000mAh 7.5W को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ताकि किसी भी तरह का नुकसान ना हो। चार्जिंग के दौरान इसमें तापमान नियंत्रण रहेगा इसके साथ ही इसमें अन्य सुरक्षा सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है।
लॉन्च की तारीख
शाओमी ने Magnetic Power Bank Stand 10000mAh 7.5W को 6 अगस्त 2025 को चीन में लॉन्च किया। अभी तक यह भारत में लॉन्च नहीं किया गया है ना ही इसकी ऑफिशल वेबसाइट में इसके बारे में कोई भी जानकारी दी है। बहुत ही जल्दी इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
मिलेगी अफॉर्डेबल कीमत
अगर Xiaomi Magnetic Power Bank Stand 10000mAh 7.5W की कीमत की बात करें तो आपको बता दे कि इसकी जो कीमत है वह लगभग $24 है जिसे अगर इंडियन रुपए में कहा जाए तो लगभग ₹2,000 INR है। इसकी कीमत ग्राहकों के हिसाब से काफी अफॉर्डेबल रखी गई है ताकि ग्राहक आसानी से खरीद पाए।
अगर आपको Xiaomi Magnetic Power Bank Stand 10000mAh 7.5W से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपने सुझाव या प्रश्न हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।