Xiaomi ने लांच किया अफॉर्डेबल Mijia हेयर ड्रायर मिलेगा कम शोर और हाइ स्पीड के साथ
Xiaomi कंपनी ने हाल ही में Mijia High Speed Hair Dryer लॉन्च किया है जो की काफी तेजी से आपके बाल को सुखाएगा और आप के समय की भी बचत करेगा इसके साथ ही इसमें आपको नई डिजाइन भी मिलेगी।

Xiaomi ने लांच किया अफॉर्डेबल Mijia हेयर ड्रायर मिलेगा कम शोर और हाइ स्पीड के साथ
अभी हाल ही में Xiaomi कंपनी ने अपनी सबसे अफॉर्डेबल हेयर ड्रायर को लांच कर दिया है जिसका मॉडल GSHF04LF है। इसमें काफी नई टेक्नोलॉजी के साथ इसकी स्पीड को काफी तेज रखा गया है इसके साथ ही आपको काफी कम शोर में बहुत ही बेहतर ड्रायर मिलने वाला है Xiaomi Mijia High Speed Hair Dryer से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में देंगे।
आएगा कंपैक्ट डिजाइन में
आपको बता दें कि इसका जो वजन है वह केवल 347 ग्राम है और इसका आकार 87 × 73 × 250.6 mm है। इसे आप बहुत ही आसानी से कैरी कर सकते हैं। यह दिखने में भी काफी अट्रैक्टिव और यूनिक है। यह 110,000 RPM द्वारा संचालित पावरफुल एयरफ्लो के साथ आएगा जो 62 m/s तक की स्पीड देगा। इसका रेटेड पावर 1600W है।
तेज़ सूखने की क्षमता
आपको बता दे कि Xiaomi Mijia High Speed Hair Dryer की जो बाल सुखाने की कैपेसिटी है वह बहुत ही तेज है यह शर्ट बाल लगभग 1 मिनट में सुख देगा वहीं अगर आपके बाल लंबे हैं तो वह 5 मिनट तक सूख जाएंगे यानी इसकी स्पीड आपको काफी तेज देखने को मिलेगी बाकी हेयर ड्रायर के कंपैरिजन में।
Negative-Ion तकनीक
इसमें काफी नई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है इसमें आपको 200 मिलियन नकारात्मक आयनों का उत्सर्जन होगा जो स्टैटिक को कम करता है और आपके बालों को चिकना और चमकदार बनाता है।
स्मार्ट तापमान नियंत्रण
अगर इसमें टेंपरेचर की बात करें तो इसका काफी स्मार्ट टेंपरेचर कंट्रोल आपको दिखेगा। इस में NTC थर्मिस्टर और MCU द्वारा 100 बार प्रति सेकंड तापमान की जांच होगी। इस में रीयल-टाइम एयरफ्लो एडजस्टमेंट से बालों की गर्मी से सुरक्षा होती है।
8 ड्राइंग कॉम्बिनेशन्स
इसमें आपको काफी अच्छा कंबीनेशन देखने को मिलने वाला है जिसमें 2 एयर स्पीड × 4 टेंपरेचर सेटिंग्स कूल, वॉर्म, हॉट, और हॉट-कूल cycle चलेगा इस में यूज़र की सुविधा अनुसार चयन संभव हो पाएगा।
बेहतर मेमोरी फ़ंक्शन
इसमें आपको काफी बेहतरीन मेमोरी फंक्शन देखने को मिलेगा इसकी मेमोरी बहुत ही अच्छी आपको मिलने वाली है अगर आप इसमें एक बार कोई सेटिंग कर देंगे तो आपको बार-बार वही सेटिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी।
रहेगा कम शोर
आपको बता दे कि इसमें आपको शोर की वजह से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने वाली है क्योंकि मल्टी-लेयर साउंड ऑप्टिमाइज़ेशन से यह केवल 73.9 dB(A) शोर पैदा करता है। आपको उपयोग के दौरान अधिक आरामदायक अनुभव होगा
रंग का ऑप्शन
आपको इसमें काफी यूनिक कलर भी देखने को मिलने वाले हैं टोटल चार कलर में उपलब्ध होगा जिनमें गुलाबी , क्रीम वाइट , नीला और हरा कलर शामिल है।
लॉन्च डेट और कीमत
अगर Xiaomi Mijia High Speed Hair Dryer की लॉन्च डेट की बात करें तो इसे चीन में 7 अगस्त 2025 को लांच कर दिया गया था अभी तक इस भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि बहुत ही जल्दी से भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। चीन में इसकी कीमत लगभग 219 युआन यानि करीब $30 है।