Vu Glo QLED TV 2025 Dolby एडिशन में मिलेगा बेहतर साउंड और शानदार पिक्चर क्वालिटी
Vu Glo QLED TV 2025 Dolby के एडिशन कंपनी ने लांच कर दिए हैं यह टोटल पांच अलग साइज में आने वाली है जिनकी कीमत इनके साइज के अकॉर्डिंग रखी गई है। इसमें आपको शानदार साउंड मिलने वाला है।

Vu Glo QLED TV 2025 Dolby एडिशन में मिलेगा बेहतर साउंड और शानदार पिक्चर क्वालिटी
Vu ने 2025 में अपनी Glo QLED TV सीरीज लॉन्च की है जो 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के अलग-अलग स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध है। इस में आपको काफी शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलने वाली है इसके साथ इसमें काफी नए डिजाइन भी दी गई है। इसमें ब्राइटनेस , कलर कवरेज और साउंड क्वालिटी सभी बेहतर मिलने वाले हैं।
डिजाइन और डिस्प्ले
इसमें आपको काफी यूनिक डिजाइन मिलेगी इसके साथ ही इसका खास A+ ग्रेड Glo पैनल 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है जो पिछले मॉडल्स से 60% अधिक ब्राइट है।
• इस में आपको QLED तकनीक और 92% NTSC कलर कवरेज की वजह से आपको इसमें रियल जैसी क्वॉलिटी मिलेगी जो इसे बेहतर बनाते हैं। इसमें Dolby Vision, HDR10 और HLG सपोर्ट है जिससे HDR कंटेंट की फैसिलिटी मिलेगी।
Dolby Atmos के साथ 24W साउंड सिस्टम
इस टीवी में 24 वाट का Dolby Atmos ऑडियो सिस्टम दिया गया है जो दो मास्टर बॉक्स स्पीकर्स के जरिए ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाता है।
• इसके ऑडियो में आपको Auto Volume Control, Audio-only मोड, Equalizer और Dialogue Clarity जैसे फीचर्स हैं जो सुनने के अनुभव को और भी दमदार बनाते हैं।
स्मार्ट AI प्रोसेसर
Vu Glo टीवी में 1.5 GHz का VuOn AI प्रोसेसर है जो 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ आता है। यह प्रोसेसर स्मूद परफॉर्मेंस और AI-बेस्ड फीचर्स देता है।
• टीवी गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिससे Netflix, YouTube, Prime Video जैसे ऐप्स का इस्तेमाल आसानी से हो सकता है। इसमें Google Voice Assistant भी मिलने वाला है जो वॉयस कंट्रोल को संभव बनाता है।
गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए खास फीचर्स
अगर आप गेमर है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है इसमें गेमर्स के लिए भी Vu Glo QLED टीवी में VRR (Variable Refresh Rate) और ALLM (Auto Low Latency Mode) जैसी गेमिंग सुविधाएं दी गई हैं जो गेमिंग को स्मूद और रेस्पॉन्सिव बनाती हैं। इसके साथ ही आपको बहुत ही बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देती है।
कनेक्टिविटी और रिमोट के खास फीचर्स
इसमें आपको बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस टीवी में Apple AirPlay, HomeKit, Chromecast, Bluetooth 5.3, डुअल-बैंड Wi-Fi और कैमरा सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
• वहीं रिमोट में Wi-Fi हॉटकी, स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट बटन और क्रिकेेट तथा सिनेमा मोड के लिए बटन हैं जो कंटेंट के हिसाब से विज़ुअल्स को ऑप्टिमाइज़ करते हैं।
क्या रहेगी कीमतें
आपको बता दे की से पांच अलग-अलग साइज में लॉन्च किया गया है इन सभी मॉडल की कीमत अलग-अलग रखी गई है साइज के हिसाब से इनकी कीमत कम ज्यादा आपको देखने को मिल सकती है जो कि निम्न प्रकार से है -
• 43 इंच मॉडल: ₹24,990
• 50 इंच मॉडल: ₹30,990
• 55 इंच मॉडल: ₹35,990
• 65 इंच मॉडल: ₹50,990
• 75 इंच मॉडल: ₹64,990
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि यह आपको कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी जिसमें Amazon , फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म शामिल है इसके साथ ही आप इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी ले सकते हैं।
अगर आपको Vu Glo QLED TV 2025 Dolby एडिशन से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।