Vivo Y50 का वेरिएंट Vivo Y50 5G बहुत ही जल्द आयेगा मार्केट में , जाने Y50 के फीचर्स

Vivo Y50 अपने 4 कैमरा और न्यू फीचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचा रहा है। जल्द ही यह अपने 2 वेरिएंट और मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है।

Jul 15, 2025 - 14:30
Vivo Y50 का वेरिएंट Vivo Y50 5G बहुत ही जल्द आयेगा मार्केट में , जाने Y50 के फीचर्स
Vivo Official Website

Vivo Y50 का वेरिएंट Vivo Y50 5G बहुत ही जल्द आयेगा मार्केट में , जाने Y50 के फीचर्स 

Vivo Y50 की सीरीज लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है। Vivo Y50 बहुत ही जल्दी अपने वेरिएंट भी लॉन्च करने वाला है। क्या है इस सीरीज में ऐसा खास इससे जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको डिटेल्स में बताते है।

मिलेगा वाइड डिसप्ले 

Vivo Y50 के डिस्प्ले की साइज 6.3 इंच इसका रेजोल्यूशन 2340 * 1080 मिलेगा। यह एफएसडी प्रकार का है। अगर इसके टच स्क्रीन की बात कर तो यह कैपेसिटिव मल्टी टच टाइप की आपको मिलने वाली है। इसका वजन 197g है। इसके डाइमेंशन की बात करे तो 162.04*74.46*9.11mm है। 

फ्रंट और रियर कैमरा 

अगर Vivo Y50 के कैमरे की बात करें तो आपको इसमें फ्रंट और रियर कैमरे मिलेंगे। फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है। वही रियर चार कमरे देखने को मिलने वाले हैं, जिनमें से एक 13 एमपी दूसरा 8 एमपी और बाकी के दो 2 एमपी के कैमरा हैं। 

Vivo Official Website

Vivo Y50 कनेक्टिविटी फीचर 

इसमें आपको बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। जिसमें वाईफाई कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। इसकी वाईफाई कनेक्टिविटी 2.4 गीगाहर्टज से 5 गीगाहर्टज तक है। यह मोबाइल जीपीएस , ओटीजी और एफएम को सपोर्टेड करेगा।

मिलेंगे नए कलर्स 

इसमें आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे और यह तीनों ही कलर काफी ज्यादा इस मोबाइल को स्टाइलिश बनाते है यह तीनों ही कलर यूनिक है जिन में starry ब्लैक, Iris ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर शामिल है।

Vivo Official Website

Vivo Y50 की बैटरी 

अगर इसके बैटरी की बात की जाए तो आपको इसमें 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो की लॉन्ग टाइम चलेगी।

मिलेंगे नए सेंसर फीचर्स  

इसमें आपको काफी सारे सेंसर भी देखने को मिलेंगे जो कि इस एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी बनाएंगे। इन में एक्सीलरोमीटर , लाइट सेंसर, ए-कंपास , प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट जैसे सेंसर आपको देखने को मिलेंगे। 

Vivo Official Website

इसका प्रोसेसर और स्टोरेज

अगर Vivo Y50 मोबाइल की प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको इसमें मल्टी कंट्रोल प्रोसेसर मिलने वाला है। इसमें आपको एसडीएम 665 प्रकार का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही अगर इसकी स्टोरेज की बात करें तो आपको इसमें 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा और रैम के लिए आपको इसमें दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो की 6 जीबी और 8GB तक के हैं। 

क्या मिलेगा इन द बॉक्स 

अगर इसके बॉक्स की बात करें कि इसके बॉक्स में आपको क्या-क्या मिलने वाला है तो इसके बॉक्स में आपको एक मोबाइल डिवाइस इसके साथ ही टाइप इसी प्रकार का चार्जर सिम इजेक्टर पावर एडेप्टर प्रोटेक्टिव फिल्म जो कि पहले सर इस पर अप्लाइड होगी। इस में प्रोटेक्टिव केस मिलने वाला है। इसके साथ ही इसके डॉक्युमेंट्स भी देखने को मिलेंगे। 

क्या रहेगी कीमत

अगर Vivo Y50 की प्राइस की बात की जाए तो आपको यह बहुत ही किफायती प्राइस में मिलने वाला है। इस प्राइस को काफी अफॉर्डेबल रखा गया है ताकि ग्राहक आसानी से से खरीद सके। इसकी प्राइस ₹19999 रखी गई है। 

जल्द आयेंगे इसके वेरिएंट 

अगर इसके वेरिएंट की बात करें तो इसमें दो वेरिएंटआने वाले हैं जो कि Vivo Y50 5G और Vivo Y50m है इन दोनों ही वेरिएंट में इस मोबाइल के कंपैरिजन में काफी ज्यादा स्टोरेज रहने वाला है और इसके साथ ही वह 5G को सपोर्ट भी करेगा।

• अभी तक स्पेसिफिकेशंस नहीं दिए गए और ना ही उनकी कीमत रिवील की गई है। लेकिन कंपनी के द्वारा बहुत ही जल्द उनकी कीमत और उनकी फीचर्स सामने लाए जाएंगे।

अगर आपको Vivo Y50 से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं और उसके साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.