Vivo X200 FE होगा 14 जुलाई को होगा रिलीज , स्टनिंग लुक के साथ वायरल हुए फीचर्स

Vivo X200 FE बहुत ही जल्द लांच होने वाला है इसके स्पेसिफिकेशन कंपनी के द्वारा बता दिए गया है ओर इसे 14 जुलाई को लॉन्च कर दिया जाएगा।

Jul 11, 2025 - 21:24
Vivo X200 FE होगा 14 जुलाई को होगा रिलीज , स्टनिंग लुक के साथ वायरल हुए फीचर्स
Vivo Official Website

Vivo X200 FE होगा 14 जुलाई को होगा रिलीज , स्टनिंग लुक के साथ वायरल हुए फीचर्स 

Vivo X200 FE : Vivo ने अपनी सीरीज में कई मोबाइल लॉन्च किए हैं। ऐसे ही एक सीरीज में 14 जुलाई को बहुत ही जल्द वह Vivo X200 FE को मोबाइल लांच करने जा रहा है। इसके स्पेसिफिकेशंस ओर एक्स्ट्रा एड किए गए फीचर्स भी कंपनी द्वारा बता दिए गए जो कि आपको डिटेल्स में इस पोस्ट में बताए जाएंगे।

Vivo X200 FE Display 

यह फोन आपको अल्ट्रा स्लिम मिलने वाला है जो की 0.799 सेंटीमीटर का होगा वहीं अगर इसके डिस्प्ले एरिया की बात कर तो आपको यह 16.02 cm का होगा। 

• अगर Vivo X200 FE में कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 50 एमपी का कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं इसमें अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 8 एमपी का देखने को मिलेगा।

• इसमें आपको गूगल gemini भी देखने को मिलेगा। 

• इसकी बॉडी कांपैक्ट है और साथ ही यह कैरी करने में काफी कंफर्टेबल है। 

Vivo X200 FE बैटरी 

अगर इसमें बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी आपको ₹6500 mAh की मिलने वाली है, जो कि काफी लंबी चलने वाली होगी। इसके साथ ही इसमें 90 वाट का फ्लैश चार्ज आपको देखने को मिलेगा। 

पावरफुल प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस 

इसमें आपको काफी high परफॉर्मेंस का इंजन देखने को मिलने वाला है। इस में आपको 9300+ Flagship chipset देखने को मिलेगी। 

• इस में 4+4 ऑल बिग कोर CPU का इस्तेमाल किया गया है। इससे इसमें आपकी परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी रहेगी। इसके साथ ही आप अपने डेटा को बहुत ही जल्दी एक्सेस कर पाओगे। 

• अगर इसमें रैम की बात करें तो आपको इसमें बहुत ही फास्ट रैम देखने को मिलेगा।

Vivo Official Website

Vivo X200 FE के प्रोटेक्टिव फीचर्स 

आपको इसमें बहुत ही बेहतरीन प्रोटक्शन सिस्टम देखने को मिलने वाला है क्योंकि एक तो इसमें आपको dust और वाटर से रेजिस्टेंस मिलेगा। इसमें ip68 और ip69 को शामिल किया गया है। 

• वहीं दूसरी तरफ यह हाई टेंपरेचर में भी बहुत ही अच्छे से वर्क करेगा यह 80 डिग्री सेंटीग्रेड में भी नॉर्मली वर्क करेगा। अगर 12 हॉर्स बारिश होती है तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है मोबाइल अच्छे से वर्क करेगा। 

Vivo Official Website

बढ़िया कलर्स के साथ Vivo X200 FE

इसमें आपको काफी ज्यादा स्टाइलिश कलर देखने को मिलने वाले हैं। यह टोटल चार कलर में अवेलेबल है जिसमें फ्रॉस्ट ब्ल्यू , अम्बर येलो , Luxe gray जैसे 3 कलर में अवेलेबल है। 

Vivo Official Website

विवो X200 FE price 

अगर Vivo X200 FE की प्राइस की बात करें कंपनी ने अभी तक हालांकि इसकी प्रॉपर प्राइस जारी नहीं की है। आपके यहां पर जो बताया जा रहा है वह केवल अंदाजा है। अगर बात की जाए प्राइस की तो इसमें अलग-अलग स्टोरेज के हिसाब से प्राइस भी अलग-अलग रखी गई है। 

• इस में 6जीबी रैम और 128जीबी वाले मोबाइल की कीमत ₹13999 ओर 8जीबी रैम और 128जीबी वाले मोबाइल की कीमत ₹21999 रखी गई है।

• अगर आप Vivo X200 FE पर थोड़ा डिस्काउंट चाहते हैं तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको इसका डिस्काउंट देखने को मिल जाएगा। अलग-अलग बैंक के हिसाब से इस में अलग डिस्काउंट मिलेगा।  

अगर आपको Vivo X200 FE से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके साथ ही आप हमें कमेंट करके अपने सुझाव भी बता सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.