मिक्स्ड रियलिटी की नई दुनिया में Vivo Vision MR हेडसेट का पहला कदम , जल्द होगा लॉन्च

Vivo Vision Explorer Edition को बहुत ही जल्दी लॉन्च किया जाएगा आपको बता दे कि इसका एक इवेंट हुआ था जिसमें कंपनी ने इसके बारे में काफी जानकारी रिवील की है वहीं इसका फर्स्ट लुक भी सामने आया है।

Aug 14, 2025 - 16:10
मिक्स्ड रियलिटी की नई दुनिया में Vivo Vision MR हेडसेट का पहला कदम , जल्द होगा लॉन्च
Vivo Official Website

मिक्स्ड रियलिटी की नई दुनिया में Vivo Vision MR हेडसेट का पहला कदम , जल्द होगा लॉन्च 

Vivo ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है अभी हाल ही में Vivo ने नया बड़ा कदम उठाते हुए अपना पहला Mixed Reality (MR) हेडसेट Vivo Vision Explorer Edition पेश करने की घोषणा कर दी है। यह डिवाइस यूज़र्स को वर्चुअल और रियल दुनिया का बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाला है। 

डिज़ाइन और कम्फर्ट पर खास ध्यान

Vivo ने Vivo Vision Explorer Edition के डिज़ाइन को हल्का, आरामदायक और लंबे समय तक पहनने योग्य बनाने पर फोकस किया है। हेडसेट का वज़न बैलेंस्ड रखा गया है ताकि यूज़र को गर्दन या सिर पर ज्यादा दबाव न महसूस हो। 

• इसमें एडजस्टेबल हेडबैंड और सॉफ्ट पैडिंग भी दी गई है। ताकि आपको यह ज्यादा भारी भी महसूस ना हो और आपको एक्सपीरियंस भी अच्छा मिल सके।

Vivo Official Website

ऑल-डे बैटरी लाइफ

अगर Vivo Vision Explorer Edition के सबसे बड़ी खूबी की बात करें तो इसमें लंबी बैटरी लाइफ है जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चल सकती है जिससे लगातार वर्क या गेमिंग सेशन संभव होते हैं। आपको इस बार-बार चार्ज करने की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

लो लेटेंसी और स्मूद ट्रैकिंग

हेडसेट में लो लेटेंसी और सटीक मोशन ट्रैकिंग तकनीक दी गई है, जिससे मूवमेंट में किसी तरह की लैग या डिले नहीं होता।

Social Media : Instagram

मिक्स्ड रियलिटी का पावरफुल अनुभव

Vivo Vision MR हेडसेट को मिक्स्ड रियलिटी के ज़बरदस्त अनुभव के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें हाई-रेज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, आई ट्रैकिंग और हैंड जेस्चर कंट्रोल जैसी एडवांस्ड तकनीक शामिल है। 

• यूज़र इसमें आसानी से 3D इंटरैक्शन कर सकेंगे जिससे गेमिंग, डिज़ाइन और वर्चुअल मीटिंग्स का अनुभव आपको और भी अच्छा मिल सके और इसके साथ ही यह सब आपको असली जैसा महसूस होगा।

Social Media : Instagram

प्राइवेसी और सेफ्टी पर ध्यान

आपको बता दें कि Vivo Vision Explorer Edition हैंडसेट में आपकी प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस हेडसेट में प्राइवेसी के लिए एडवांस्ड डाटा एन्क्रिप्शन और सिक्योर यूज़र ऑथेंटिकेशन फीचर्स होंगे। इसके साथ ही इसमें रियल-टाइम ऑब्जेक्ट डिटेक्शन और अलर्ट सिस्टम दिया गया है ताकि यूज़र किसी फिजिकल ऑब्जेक्ट से टकराएं नहीं।

लॉन्च डेट और उपलब्धता

इसकी लॉन्च डेट की बात करें तो आपको बता दे की कंपनी ने यह रिवील कर दिया है कि वह इसे चीन में 21 अगस्त 2025 को लॉन्च करेगी लॉन्च करने के साथ ही इसके बाकी स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत सभी के बारे में वह डिटेल्स में जानकारी दे देगी। 

• इसके साथ ही शुरुआत में यह डिवाइस सीधे खरीद के लिए उपलब्ध नहीं होगा बल्कि vivo के एक्सपीरियंस ज़ोन में लोगों को इसे टेस्ट करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद फीडबैक और रिस्पॉन्स के आधार पर इसकी सेल प्लान की जाएगी।

क्या रहेगी कीमत 

कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत रिवील नहीं की है लेकिन जैसे ही वैसे लॉन्च करेगी लॉन्च करने के साथ ही बस की कीमत भी रिवील कर देगी लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1 लाख के आसपास रह सकती है। 

अगर आपको Vivo Vision Explorer Edition से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसमें दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपना सुझाव या प्रश्न में कमेंट करके बता सकते हैं। 

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.