1 अगस्त से बदलेंगे UPI Rules , जानें Upi यूजर्स पर क्या पड़ेगा प्रभाव
आपको एक अगस्त से UPI Rules में काफी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलने वाला है जिसमें बैंक ट्रांजैक्शन बैलेंस चेक में बड़े परिवर्तन मिलेंगे। इसके साथ ही एसबीआई ने भी क्रेडिट कार्ड पर बड़ी घोषणा की है।

1 अगस्त से बदलेंगे UPI Rules , जानें Upi यूजर्स पर क्या पड़ेगा प्रभाव
आज के टाइम में अरबों लोग हैं जो की यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं इसके साथ ही अब तो यूपीआई इतना ज्यादा इंपॉर्टेंट हो गया है कि उसके बिना लोगों के कई सारे काम रुक जाते हैं इसी यूपीआई पर NPCI ने कुछ लिमिट्स लगाई है और इसके साथ ही कुछ UPI Rules लागू किए हैं जो कि आपको पता होना चाहिए। इसके बारे में डिटेल्स में आपको बताते हैं।
बैलेंस चेक पर होगी लिमिट
यूपीआई पेमेंट में लेनदेन के बाद यूपीआई में बैलेंस चेक करना बहुत ही आम बात है लेकिन हाल ही में इसके ऊपर लिमिट लगा दी गई है आप दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे हालांकि जो लोग इसे नॉर्मली उपयोग में लेते हैं उन्हें इतना फर्क शायद नहीं पड़ेगा लेकिन जो छोटे-मोटे लेनदेन बहुत ज्यादा करते हैं उनके ऊपर इसका इफेक्ट पड़ सकता है।
बैंक अकाउंट्स चेक लिमिट
आपने अपने मोबाइल से जो भी बैंक अकाउंट लिंक कर रखे हैं इसके ऊपर भी लिमिट लगा दी गई है कि आप कितनी बार उस पर अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं इस में प्रतिदिन आप केवल 25 बार ही बैंक अकाउंट चेक कर पाएंगे।
ऑटो पेमेंट पर लगेगी टाइम लिमिट
यूपीआई इतना ज्यादा परफेक्ट हो गया है कि इसमें ऑटो पेमेंट का फीचर भी ऐड हो चुका है लेकिन जो भी ऑटो पेमेंट के फीचर को उपयोग में लेते हैं उनके लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है।
• ऑटो पेमेंट के ऊपर टाइम शेड्यूल लगाया गया है जो भी लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ऑटो पेमेंट के द्वारा करते हैं उसमें अब केवल तीन फिक्स टाइम पर ही ऑटो पेमेंट हो पाएगा जिसमें सुबह 10:00 से पहले दोपहर 1:00 से 5:00 के बीच में आप ऑटो पेमेंट उपयोग ले पाएंगे वहीं रात 9:30 के बाद ऑटो पेमेंट हो पाएगा।
3 बार चेक होगा पेमेंट स्टेटस
अगर आपको भी बार-बार पेमेंट स्टेटस चेक करने की आदत है तो आपको इसके लिए थोड़ा सावधान होना पड़ेगा क्योंकि यूपीआई में जो नियम चेंज हुआ है उसमें इसे भी शामिल किया गया है।
• अब आप दिन में केवल और केवल तीन बार ही पेमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं तीन बार आप जो पेमेंट स्टेटस चेक करेंगे इसके बीच में 30 सेकंड का टाइम गैप रहना भी जरूरी है।
SBI ने भी किया बदलाव
आपको बता दे की यूपीआई के साथ-साथ एसबीआई ने भी एक बड़ा परिवर्तन किया है हालांकि यह परिवर्तन 11 अगस्त से शुरू होगा लेकिन इसमें एसबीआई के जो ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है उस पर आपको जो भी फ्री एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर मिल रहा था उसे बंद कर दिया जाएगा हालांकि यह काफी लोगों के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है लेकिन एसबीआई 11 अगस्त से इसे चेंज करेगा।
क्यों किए गए बदलाव
आपको बता दे की NPCI ने इसके ऊपर बदलाव इसलिए किए हैं क्योंकि बहुत ही ज्यादा या बार-बार पेमेंट चेक करने की जो API रिक्वेस्ट भेजी जाती है उसके वजह से कई बार यूपीआई के सर्वर में आपको प्रॉब्लम होती थी जिस के वजह से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके चलते यह कदम उठाया गया है।