पान के पत्ते के छिपे हैं अनोखे गुण जानकर रह जाएंगे हैरान जानें फायदे और यूज करने का तरीका
Betel Leaf का यूज कभी ना कभी हम सभी ने किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं जो कि हमारे स्किन से लेकर हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।
पान के पत्ते के छिपे हैं अनोखे गुण जानकर रह जाएंगे हैरान जानें फायदे और यूज करने का तरीका
कई लोग पान के पत्ते को मुंह ताजा रखने के लिए यूज में लेते हैं लेकिन यह केवल इसके लिए उपयोग में नहीं आते हैं इसके अलावा भी इसके काफी ऐसे उपयोग है जो कि आपका हेल्थ को काफी लाभ पहुंचाते हैं ऐसे ही कुछ फायदे के बारे में और Betel Leaf को यूज करने के तरीके के बारे में आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में बताएंगे।
पाचन तंत्र के लिए हेल्दी
पान का पत्ता पेट की हर प्रॉब्लम को दूर करता है क्योंकि इसमें मौजूद टैनिन और यूजिनॉल जैसे एलिमेंट्स खाने को पचाने में हमारी हेल्प करते हैं अगर खाना खाने के बाद आपको भारीपन या गैस महसूस होती है तो सादा पान का पत्ता चबाने से ही आपको आराम मिल जाएगा और अगर आप डेली एक पत्ता चबाते हैं तो आपको कब्ज की शिकायत दूर हो जाएगी।
मुंह की दुर्गंध होगी दूर
सुबह उठने के बाद से ही हमारे मुंह से बदबू आना शुरू हो जाती है लेकिन कई लोगों को नॉर्मली भी मुंह में बदबू की शिकायत रहती है तो वह इसे उसे कर सकते हैं अगर आप एक पान का पत्ता या आधा पान का पत्ता भी चबा लेते हैं तो काफी लंबे समय तक आपके मुंह में इसकी खुशबू रहती है। पान के पत्ते में क्लोरोफिल भरपूर होता है जो बैक्टीरिया को मारता है।
दांतों और मसूड़ों के लिए हेल्पफुल
पान का पत्ता मसूड़ों की सूजन कम करता है और दांतों को मजबूत बनाता है। इसमें कैल्शियम और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।
• अगर आप रात को सोने से पहले एक पान का पत्ता चबाकर या फिर इसे मसूड़े पर मिलते हैं तो सुबह तक आपके दांतों का दर्द भी गायब हो जाता है और प्यार या जैसी प्रॉब्लम में भी यह काफी हेल्पफुल रहता है।
READ MORE - सूरजमुखी के बीज में है कई न्यूट्रिशन जो इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ साथ शरीर को बनाएंगे हेल्दी
गले की खराश और खांसी
कई लोगों को सर्दी जुकाम में बार-बार गला बैठने की प्रॉब्लम होती है तो उन्हें से एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि इसमें एंटीवायरस गुण होते हैं अगर आप एक पत्ता गुनगुने पानी में उबालकर गरारा करते हैं या फिर चबाते हैं तो खांसी और गले की जो जलन होती है वह दूर हो जाती है।
स्किन को देगा ग्लो
पान का पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से भरा हुआ होता है जो झुर्रियां और मुंहासों से बचाता है। अगर आप इसका रस निकाल कर अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपको अपने चेहरे पर ग्लो देखने को मिलेगा आप इसका रस अपने चेहरे पर लगाने के 15 मिनट बाद धो लें आपको आपके फेस में काफी चेंज दिख जाएगा।
सही तरीके से करें यूज
सबसे जरूरी बात यह है कि आप इसे किस तरीके से उसे कर रहे हैं आपको इसे खाते टाइम कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए आप जो भी पत्ता खा रहे हैं वह साफ होना चाहिए और उसे धोकर ही खाएं इसके अलावा चूना, कत्था, सुपारी ज्यादा न डालें वरना नुकसान हो सकता है।
• अगर कोई प्रेग्नेंट फीमेल , बीमार या किसी की दवाई चल रही है या एलर्जी की प्रॉब्लम है तो उसे बिना डॉक्टर की सलाह के इसे नहीं खाना चाहिए।
READ MORE - गला बैठने पर घबराएं नहीं बल्कि अपनाए कुछ आसान से घरेलू उपाय मिलेगा तुरंत आराम