TP-Link का TL-WR3602BE हुआ लॉन्च बना दुनिया का पहला Wi-Fi 7 ट्रैवल राउटर

TP-Link का TL-WR3602BE जो की दुनिया का पहला ट्रैवल राउटर है इसको लॉन्च कर दिया गया है लांच होने के साथ ही इसने तहलका मचा दिया है। इसमें काफी एडवांस टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है।

Aug 8, 2025 - 20:01
TP-Link का TL-WR3602BE हुआ लॉन्च बना दुनिया का पहला Wi-Fi 7 ट्रैवल राउटर
Tp-Link Official Website

TP-Link का TL-WR3602BE हुआ लॉन्च बना दुनिया का पहला Wi-Fi 7 ट्रैवल राउटर 

TP-Link का TL-WR3602BE लॉन्च किया जा चुका है आपको बता दें कि जो भी ट्रैवलर से उनके लिए यह काफी गेम चेंजर साबित हो सकता है यह दुनिया का पहला Wi-Fi 7 ट्रैवल राउटर है। यह काफी पोर्टेबल है इसके साथ इसमें सिक्योरिटी भी अच्छी दी गई है इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देते हैं। 

कॉम्पैक्ट और ट्रैवल-फ्रेंडली डिज़ाइन

इसकी डिजाइन काफी कंपैक्ट दी गई है इसके साथ ही यह 101 x 67 x 25 मिमी साइज़ और 135 ग्राम वजन के साथ आने वाला है। यह बहुत ही आसानी से आपकी पॉकेट में फिट हो जाएगा आप इसे आराम से करी कर सकते हैं। इसके दो फोल्डेबल एंटेना सिग्नल की रेंज को बढ़ाते हैं।जिससे होटल के कमरे, कैफे या RV में भी बेहतर कवरेज आपको मिलेगा। 

Tp-Link Official Website

आयेगा Wi-Fi 7 के साथ 

TP-Link के इस TL-WR3602BE में Wi-Fi 7 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे 3.6 Gbps की शानदार स्पीड प्रदान करता है। 

• यह ड्यूल-बैंड राउटर 5 GHz बैंड पर 2882 Mbps और 2.4 GHz बैंड पर 688 Mbps की गति देता है। इसका मतलब है कि आप हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, बड़े डेटा ट्रांसफर और वीडियो कॉलिंग बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं। 

• Wi-Fi 7 में 4K-QAM और OFDMA है जो आपको भीड़भाड़ वाले एरिया में भी काफी अच्छा कनेक्शन देगा। 

Tp-Link Official Website

मिलेगा 7 मोड सिस्टम 

TL-WR3602BE की सबसे बड़ी खूबी है इसके सात ऑपरेटिंग मोड्स जो इसे हर तरह की जरूरत के लिए उपयुक्त बनाते हैं। जो कि निम्न प्रकार से हैं - 

• इसमें आपको राउटर मोड मिलेगा जो की स्टैंडर्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन देगा।

• आपको इसमें स्मार्टफोन के सेल्यूलर डेटा को शेयर करने की सुविधा भी मिलेगी।

• यूएसबी मॉडेम के जरिए आप इंटरनेट एक्सेस ले सकते हैं।

• आपको इसमें हॉटस्पॉट मोड भी मिलेगा जो कि आपको सुरक्षित वाई-फाई देगा।

• आप मौजूद नेटवर्क को वायरलेस में भी बदल सकते हैं।

• आपको इसमें रेंज एक्सटेंडर भी मिलेगा जिससे वाई-फाई की रेंज बढ़ा सकते हैं।

• आपको क्लाइंट मोड भी मिलेगा जिस वायर्ड डिवाइस को वायरलेस नेटवर्क में जोड़ सकते हैं।

Tp-Link Official Website

मिलेगा सिक्योरिटी सपोर्ट 

सुरक्षा के मामले में TL-WR3602BE कोई कसर नहीं छोड़ने वाला है यह OpenVPN और WireGuard प्रोटोकॉल्स को सपोर्ट करता है जिससे आप 35 से ज़्यादा VPN सर्विसेज़ जैसे NordVPN और Surfshark को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। 

• इसका वन-क्लिक VPN स्विच आपको पब्लिक Wi-Fi पर भी सुरक्षित कनेक्शन देता है। इसमें दी गई फैसिलिटी आपके नेटवर्क को बहुत ही ज्यादा सुरक्षित बनती है। 

कनेक्टिविटी और स्टोरेज 

इस राउटर में एक 2.5 Gbps WAN पोर्ट और एक 1 Gbps LAN पोर्ट मिलेगा जो हाई-स्पीड वायर्ड कनेक्शन सुनिश्चित करता है। 

• इसके अलावा USB 3.0 पोर्ट के जरिए आप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव या USB मॉडम कनेक्ट कर सकते हैं। यह आपको फाइल्स शेयर करने या बैकअप लेने की सुविधा भी देता है। 

आयेगा किफायती कीमत में

आपको बता दें कि TL-WR3602BE की मूल कीमत $139.99 है लेकिन यह Amazon पर $109.99 में उपलब्ध है जिसमें $30 का लॉन्च डिस्काउंट शामिल है। यह डिस्काउंट प्रोमो कोड पर दिया जा रहा है और यह केवल लिमिटेड टाइम तक के लिए है। आप 31 अगस्त  2025 तक इस प्रोमो कोड को यूज में ले सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.