AC2 की दिखाई गई पहली झलक RoboSense नई टेक्नोलॉजी के साथ लायेगा नया मॉडल
RoboSense AC2 की कंपनी ने पहली झलक दिखा दी है जिसे देखने के बाद आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे। इसमें आपको काफी स्मार्ट Ai टेक्नोलॉजी मिलने वाली है इसके साथ ही यह नई लुक में इस बार सामने आया है।

AC2 की दिखाई गई पहली झलक RoboSense नई टेक्नोलॉजी के साथ लायेगा नया मॉडल
आपको बता दे की RoboSense ने अभी हाल ही में अपने मॉडल को सार्वजनिक रूप से डेब्यू कराया है जिसके बाद से यह लोगों के बीच में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया। इसके साथ ही यह लगातार चर्चा में बना हुआ है RoboSense AC2 से जुड़ी सभी जानकारी आपको डिटेल्स में इस आर्टिकल में बताएंगे।
RoboSense AC2 का हुआ डेब्यू
9 अगस्त 2025 को World Robot Conference में RoboSense ने अपना नवीनतम मॉडल Active Camera 2 को सार्वजनिक रूप से पेश किया। यह पहली बार का एक प्रमोशन था इसे पूरी तरह बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। यह केवल एक शोकेस था।
होगा न्यू एडिशन
AC2 के स्पेसिफिक तकनीकी के बारे में पूरी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हैं लेकिन यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह AC1 की टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाते हुए LiDAR, RGB कैमरा और IMU के हार्डवेयर-लेवल फ्यूज़न के साथ रोबोटिक दृष्टि में और सुधार लगेगी।
• वही अगर AC1 की बात करे तो यह अपनी समय और स्थान में सिंक्रनाइज़ेशन और हाई-रेंज क्षमता 70 मीटर, 3 cm की सटीकता और बढ़िया AI टूलकिट इकोसिस्टम के लिए जाना जाता था।
• आपको बता दे की यह बहुत ही कम बिजली के साथ ही बहुत ही अच्छी तरीके से वर्क करेगा और यह काफी लंबे टाइम तक भी वर्क कर सकेगा।
रोबोटिक विजन में होगा सुधार
AC2 के ज़रिये रोबोटिक विज़न के क्षेत्र में कई सुधार संभव हैं जैसे बेहतर रेंज, सटीकता, रोशनी के प्रति प्रतिक्रिया और मल्टीमॉडल डेटा प्रोसेसिंग जैसी टेक्नोलॉजी शामिल है।
Ai फीचर्स से लेस होगा
इसके साथ ही RoboSense का AI-Ready ecosystem जिसमें ड्राइवर, SLAM एल्गोरिद्म और डेवलपर टूल शामिल है और भी मैच्योर और पावरफुल बनने की संभावना है।
• इसमें आपको और भी बेहतर Ai टूल्स देखने को मिल सकते हैं जो कि इसके टेक्नोलॉजी को और भी ज्यादा बढ़ा देंगे।
करेगा खतरे की पहचान
इस रोबोट में आपको काफी सारे फीचर देखने को मिलेंगे जिसमें यह किसी भी संभावित बढ़ाया खतरे की पहचान करने के बाद आपको चेतावनी देगा और आगाह करेगा ,सिर्फ इतना ही नहीं RoboSense AC2 में मल्टी सेंसर इंटीग्रेशन होंगे जिसके वजह से यह अल्ट्रासोनिक ऑर्डर सेंसर का साथ में उपयोग कर सकता है।
कब तक होगा लॉन्च
RoboSense AC2 का अभी सिर्फ डेब्यू हुआ है AC2 अभी तक प्री-लॉन्च या डेमो-स्थिति में है। कंपनी ने बताया कि AC2 का पूर्ण बाज़ार लॉन्च इस वर्ष के अंत तक होने की उम्मीद है।
• जब कंपनी इसे लॉन्च करेगी तभी इस से जुड़े सभी फीचर्स भी बता दिए जाएंगे।
क्या रहेगी कीमत
अगर RoboSense AC2 की कीमत की बात करें तो आपको बता दे कि अभी तक इसकी कीमत किसी भी वेबसाइट पर ऑफिशियल नहीं हुई है लेकिन जिस हिसाब से इसमें जो एडवांस टेक्नोलॉजी है इसकी कीमत लाखों से शुरू हो सकती है।
• जब इसे लॉन्च किया जाएगा तभी इसके बाकी स्पेसिफिकेशंस और कीमत को भी रिवील कर दिया जाएगा।
अगर आपको AC2 RoboSense से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप अपना सुझाव और प्रश्न हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।