Tecno Pova 7 और Pova 7 Pro 5G की भारत में आज से शुरू हुई सेल , जानें कीमत और अन्य फीचर्स

Tecno Pova 7 & Pova 7 Pro 5G : आज से Tecno के दोनों स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है। इस में आपको काफी कम प्राइस के साथ साथ अच्छा खासा डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा जो कि ...

Jul 10, 2025 - 13:55
Tecno Pova 7 और Pova 7 Pro 5G की भारत में आज से शुरू हुई सेल , जानें कीमत और अन्य फीचर्स
Image Courtesy: Tecno Official Website

Tecno Pova 7 और Pova 7 Pro 5G की भारत में आज से शुरू हुई सेल , जानें कीमत और अन्य फीचर्स 

Tecno Pova 7 & Pova 7 Pro 5G : आज से एक सप्ताह पहले टेक्नो ने अपने दोनों मोबाइल को यूनिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया था तो आपको बता दे कि आज से इसकी सेल शुरू होने वाली है, जिसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इन मोबाइल में क्या स्पेसिफिकेशन है और इसमें क्या न्यू फीचर्स ऐड किए गए हैं। सभी जानकारी आपको आज इस पोस्ट में बताएंगे।

Tecno Pova 7 5G फीचर्स 

अगर टेक्नो पावा 7 फीचर्स की बात की जाए तो इसके अंदर आपको 6.78 Display की अमेजिंग स्क्रीन मिलने वाली है। 

• इसके साथ ही इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन LCD डिस्प्ले मिलेगा।

• इसका डिसप्ले का रिफ्रेश रेट 144 Hz रहेगा। 

Tecno Pova 7 Pro 5G फीचर्स 

टेक्नो पावा 5G के साथ रिलीज होने वाला Tecno pova Pro 5G के अंदर भी अमेजिंग फीचर्स ऐड किए गए हैं जिसमें आपको इसका डिसप्ले 6.78 इंच का है। 

• इसके डिसप्ले की रिफ्रेश रेट की बात करे तो इसके डिसप्ले का रिफ्रेश रेट 4500 निट्स रहेगा। 

• इसके साथ ही इसमें आपको स्क्रीन पर Corning Gorilla ग्लास 7I प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। 

Tecno Official Website

फोटो के लिए मिलेंगे दमदार कैमरा 

टेक्नो pova 7 या फिर टेक्नो pova 7 प्रो की अगर बात करें तो इन दोनों के अंदर ही आपको काफी बेहतरीन फोटो एक्सपीरियंस मिलने वाला है क्योंकि इसमें बेहतरीन कैमरा का इस्तेमाल किया गया है। जो कि निम्न प्रकार से है - 

Tecno Official Website

Tecno Pova 7 5G Camera

Tecno Pova 7 5G में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है और 13MP का फ्रंट कैमरा भी दिया है।

Tecno Pova 7 5G Pro Camera

Tecno Pova 7 5G Pro स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलने वाला है। अगर सेल्फी की बात की जाए तो सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का कैमरा देखने को मिलेगा। 

बैटरी और अमेजिंग प्रोसेसर 

अब हम Tecno Pova 7 & Pova 7 Pro 5G स्मार्टफोन की बैटरी की बात करते हैं जो की 6000mAh दी गई है यह बैटरी काफी लॉन्ग टर्म तक चलेगी। 

• वहीं अगर Tecno Pova 7 & Pova 7 Pro 5G में प्रोसेसर की बात करें तो फीचर्स को कमांड करने के लिए काफी बेहतरीन प्रोसेसर मिलेगा जिसमें 7300 का चिपसेट मिलेगा। 

• इसके अलावा इस में वाईफाई , डुअल सिम , सिक्योरिटी , यूएसबी जैसे फीचर्स भी शामिल है। 

Tecno Official Website

जाने कीमत और मिलने वाले ऑफर 

Tecno Pova 7 सीरीज की आज से सेल शुरू हो चुकी है। आप फ्लिपकार्ट से इसे खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर आपको इसमें काफी डिस्काउंट देखने को भी मिल जाएगा। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो उसकी कीमत को काफी अफॉर्डेबल रखा गया है ताकि लोग इसे खरीद सके। दोनों ही मोबाइल के स्मार्टफोन की कीमत निम्न प्रकार से है - 

TECNO POVA 7 Price 

8GB+128GB - 14999

8GB+256GB - 15,999 

TECNO POVA 7 Pro Price 

8GB+128GB - 18,999 

8GB+256GB - 19,999 

अब आप सोच रहे होंगे कि इसके ऊपर कितना डिस्काउंट मिलेगा तो आपको बता दे कि इसके ऊपर टोटल ₹2000 तक का आपको डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसके साथ अगर आप इसे Emi पर लेना चाहते हैं तो इसमें आपको नो कॉस्ट ई एम आई देखने को मिलेगी।

अगर आपको Tecno Pova 7 & Pova 7 Pro 5G से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। इसके साथ ही आप अपने सुझाव को हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.