Tata ने टाटा विंगर प्लस की लॉन्च मिलेगी 9-सीटर वैन , पर्सनल एयर कंडीशनिंग जैसे कई फीचर्स शामिल

Tata Winger Plus को ट्रैवल के लिए लांच कर दिया गया है इसमें आपको डिजिटल फीचर्स और बढ़िया स्पेस देखने को मिलेगा इसके साथ ही इसकी डिजाइन और लुक काफी अट्रैक्टिव रहने वाले हैं।

Aug 30, 2025 - 18:34
Tata ने टाटा विंगर प्लस की लॉन्च मिलेगी 9-सीटर वैन , पर्सनल एयर कंडीशनिंग जैसे कई फीचर्स शामिल
Tata Motors Official Website

Tata ने टाटा विंगर प्लस की लॉन्च मिलेगी 9-सीटर वैन , पर्सनल एयर कंडीशनिंग जैसे कई फीचर्स शामिल 

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2025 में अपनी नई Tata Winger Plus वैन लॉन्च की है जो खासतौर पर ऑफिस स्टाफ, ट्रैवल और टूरिज्म के लिए बनाई गई है। यह 9 सीटों वाली वैन यात्रियों को आरामदायक सफर देने के साथ-साथ कई सुविधाओं से भरी हुई है। इसके फीचर्स इसकी कीमत आदि के बारे में डिटेल्स में आपको इस आर्टिकल में बताते हैं। 

आरामदायक सीटें और स्पेस

विंगर प्लस में हर सीट काफी आरामदायक है जिनमें कैप्टन सीट के साथ आर्मरेस्ट और रिक्लाइनिंग की सुविधा है। सीटों के बीच पर्याप्त जगह होने से पैसेंजर्स को ज्यादा आराम मिलता है। इसमें अच्छे स्पेस के साथ आपकी राइडिंग भी काफी अच्छी रहने वाली है। 

पर्सनल एयर कंडीशनिंग और चार्जिंग पॉइंट

Tata Winger Plus में आपको काफी सारी सुविधाएं देखने को मिलेगी। इस में हर यात्री के लिए अलग-अलग एयर कंडीशनिंग वेंट और USB चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं जिससे यात्रा के दौरान सभी अपनी सुविधा के हिसाब से सही कर सकते हैं।

Social Media : Instagram

मजबूत और मोनोकॉक बॉडी

इसके डिजाइन की बात करें तो इसे काफी ज्यादा मजबूत बनाया गया है। टाटा विंगर प्लस में मोनोकॉक चेसिस का उपयोग किया गया है जो सुरक्षा के लिए बेहतर होता है। साथ ही इसमें एंटी-रोल बार और साइड इम्पैक्ट बीम भी लगे हैं।

मिलेगा दमदार इंजन

इसमें न केवल भारी फीचर्स बल्कि इंजन भी काफी दमदार दिया गया है। इस वैन में 2.2 लीटर डीजल इंजन है जो करीब 100 हॉर्सपावर की पावर और 200 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

बढ़िया माइलेज और ईंधन दक्षता

इसमें आपको काफी अच्छा माइलेज मिलने वाला है। इंजन के साथ एडवांस गियर शिफ्ट एडवाइजर और इको मोड भी दिया गया है। यह ईंधन बचाने में मदद करता है और खर्च को कम करता है।

जबरदस्त लोडिंग स्पेस

यह वैन बड़ी लगेज क्षमता के साथ आती है जो लंबी यात्राओं और सामान ढोने के लिए बेहद उपयोगी है। आप Tata Winger Plus में हम आराम से अपना समान डाल सकते हैं उसके बाद भी इसमें आपको अच्छा खासा स्पेस देखने को मिलेगा। 

Tata Motors Official Website

आरामदायक ड्राइविंग 

इसमें ड्राइवर की यात्रा का भी काफी अच्छा ध्यान रखा गया है ड्राइवर की सीट एर्गोनोमिक होती है इसके साथ ही डैशबोर्ड भी दिया गया है जिसमें जो भी जरूरी सिग्नल होते हैं वह सभी ड्राइवर को मिल जाएंगे।

कनेक्टिविटी और फीचर्स

इसमें आपको कनेक्टिविटी और डिजिटल फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। विंगर प्लस में USB पोर्ट, म्यूजिक सिस्टम, और पर्सनल एयर वेंट्स जैसे फीचर्स दिये गए हैं। यह आपके सफर को और भी ज्यादा मजेदार बनाते हैं। 

Social Media : Instagram

पैसेंजर हेतु सेफ्टी 

इस गाड़ी में पैसेंजर की सेफ्टी का बहुत ही खास ध्यान रखा गया है। इस गाड़ी में पैसेंजर के लिए स्लाइडिंग विंडोज, इमरजेंसी हॅमर, और महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

कीमत और बिक्री 

अब आप सोच रहे होंगे कि Tata Winger Plus की कीमत क्या रहेगी तो आपको बता दे कि इसकी कीमत कस्टमर के हिसाब से काफी किफायती रखी गई है। टाटा विंगर प्लस की कीमत लगभग 20.60 लाख रुपये रखी गई है और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह टाटा के डीलरशिप्स पर अवेलेबल भी हो गई है।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.