भारत में Suzuki Avenis ड्युअल-टोन वेरिएंट हुआ उपलब्ध , जाने फीचर्स और कीमत

भारत में Suzuki Avenis Dual Tone का आगाज हो चुका है । इसमें आपको आकर्षक लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है इसके साथ ही इसमें बेहतर कलर कॉन्बिनेशन भी देखने को मिलेगा।

Aug 6, 2025 - 16:24
भारत में Suzuki Avenis ड्युअल-टोन वेरिएंट हुआ उपलब्ध , जाने फीचर्स और कीमत
Suzuki Official Website

भारत में Suzuki Avenis ड्युअल-टोन वेरिएंट हुआ उपलब्ध , जाने फीचर्स और कीमत 

सुजुकी कंपनी Suzuki Avenis Dual Tone को लॉन्च कर चुकी है। यह नया वेरिएंट न केवल स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आता है बल्कि न्यू टेक्नोलॉजी और किफायती कीमत के साथ भी बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। इस आर्टिकल में इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत, लॉन्च और खासियतों के बारे में डिटेल्स में बताते है। 

आकर्षक डिज़ाइन और लुक

सुजुकी अवेनिस ड्यूल टोन डिज़ाइन में स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक देती है। यह डिजाइन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको एलईडी हेडलैंप्स , एलईडी टेललैंप्स और स्प्लिट ग्रैब रेल्स भी देखने को मिलेंगे। सीट और बॉडी पैनल्स पर आपको ड्यूल-टोन थीम देखने को मिलेगी। 

Suzuki Official Website

नया कलर कॉम्बिनेशन 

इसमें आपको काफी नए कलर कॉम्बिनेशन भी देखने को मिलेंगे जो की इसे ओर भी अलग बनाते है जिनमें ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक और पर्ल मीरा रेड , मेटालिक मैट ब्लैक / मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर , ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल ग्लेशियर व्हाइट और चैंपियन येलो नंबर 2 / ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक कलर शामिल है। 

Suzuki Official Website

दमदार इंजन और परफॉरमेंस

इसमें आपको काफी दमदार इंजन मिलने वाला है। सुजुकी एवेनिस डुअल-टोन वेरिएंट में 124.3cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,750 आरपीएम पर 8.6 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

• Suzuki Avenis Dual Tone में आपको बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलने वाली है। अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इस में आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। 

Suzuki Official Website

प्रीमियम फीचर्स और सुविधा

एवेनिस के इस नए वेरिएंट में काफी मॉडर्न टेक्नोलॉजी के फीचर्स शामिल किए गए हैं इसमें फुल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर और फ्यूल गेज जैसी जानकारी देता है। 

• राइड कनेक्ट एडिशन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है।जो कॉल और SMS अलर्ट्स, बैटरी स्टेटस और ओवरस्पीड नोटिफिकेशन्स जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा। 

मिलेगी सिक्योरिटी और सेफ्टी 

इस में सुरक्षा और सेफ्टी के लिए Suzuki Avenis Dual Tone में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन भी देखने को मिलने वाला है। इस में 12-इंच का फ्रंट व्हील और कंबाइंड ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है जो राइडिंग के दौरान स्थिरता और नियंत्रण सुनिश्चित करता है। इसमें साइड-स्टैंड इंटरलॉक सिस्टम भी दिया गया है जो आपकी सेफ्टी को बढ़ाता है।

डुअल-टोन वेरिएंट हुआ लॉन्च

नया डुअल-टोन वेरिएंट 5 अगस्त 2025 से देशभर में सुजुकी के अधिकृत डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। सुजुकी राइडिंग फेस्ट के तहत ग्राहक टेस्ट राइड लेकर भी इस स्कूटर का एक्सपीरियंस कर सकते हैं और आकर्षक उपहार जीतने का मौका भी पा सकते हैं। 

कीमत और वेरिएंट्स

आपको बता दे कि इस में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिस में स्टैंडर्ड और राइड कनेक्ट एडिशन जैसे फीचर दिखेंगे। इन दोनों में प्राइस का डिफरेंस देख जा सकता है जो कि निम्न प्रकार से है - 

• स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 91,400 रुपये 

• राइड कनेक्ट एडिशन की कीमत 93,200 रुपये 

इस बार कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए 100% लोन और फाइनेंसिंग जैसे ऑप्शन भी दिए है ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो।

अगर आपको Suzuki Avenis Dual Tone से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे इसके साथ ही अपने सुझाव और प्रश्न आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

Vandana Rajput My name is Vandana Raghav. I live in Jodhpur. I have done B.Sc. , B.ed and M.Sc. I like to give information related to tech , education , finance , Gaming and many fields . I have more than 5 years experience in this field.