सोनी प्लेस्टेशन 5 Pro लाएगा गेमिंग की दुनिया में बदलाव , मिलेगा बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस
अगर आप भी गेमिंग के शौकीन है तो आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए सोनी कंपनी Sony PlayStation 5 Pro को ला रही है जिसमें आपको साउंड और ग्राफिक रियलिस्टिक मिलने वाला है।

सोनी प्लेस्टेशन 5 Pro लाएगा गेमिंग की दुनिया में बदलाव , मिलेगा बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस
Sony ने गेमिंग की दुनिया में अपनी पहचान सालों पहले ही मजबूत बना ली थी, लेकिन अब वह एक बार फिर से कुछ बड़ा करने जा रहा है। PlayStation 5 की सफलता के बाद Sony अब लाने वाला है Sony PlayStation 5 Pro जो कि न्यू टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इससे ग्राफिक्स, स्पीड और रियलिस्टिक गेमप्ले देखने को मिलेगा।
मिलेगी बेहतर परफॉर्मेंस
PS5 Pro को खासतौर पर पावर और परफॉर्मेंस के लिहाज से बेहतर बनाया जा रहा है। इसमें AMD का नया 8-core Zen 4 प्रोसेसर और RDNA 3+ ग्राफिक्स कार्ड दिया जाएगा, जिससे गेमिंग का अनुभव बेहद स्मूद और विजुअली इमर्सिव हो जाएगा।
• इसका GPU लगभग 33.5 टेराफ्लॉप्स की ग्राफिकल पावर देगा, जो मौजूदा PS5 की तुलना में लगभग दोगुना है।
स्टोरेज और कनेक्टिविटी
इसके साथ ही Sony PlayStation 5 Pro में 16GB GDDR6 RAM और कम से कम 1TB की हाई-स्पीड SSD स्टोरेज होगी, जिसे जरूरत के हिसाब से बढ़ाया भी जा सकेगा।
• इसमें Wi-Fi 6E, USB-C पोर्ट्स और Bluetooth 5.3 जैसी नई जनरेशन की कनेक्टिविटी भी दी जाएगी, ताकि गेमर्स को कभी भी स्लो नेटवर्क या इनपुट लैग का सामना न करना पड़े।
रियलिस्टिक ग्राफिक्स और रेजोल्यूशन
PS5 Pro की सबसे खास बात इसका नया AI-बेस्ड ग्राफिक्स इंजन होगा, जिसे PlayStation Spectral Super Resolution (PSSR) कहा जा रहा है।
• यह तकनीक गेम को 4K से 8K तक की रेजोल्यूशन में अपस्केल कर सकती है, वो भी बिना किसी परफॉर्मेंस लॉस के। गेम्स अब ज्यादा डिटेल में, ज्यादा रियल और ज्यादा स्मूद दिखेंगे।
• इसके अलावा इसमें बेहतर Ray Tracing का भी सपोर्ट होगा, जिससे गेम्स में लाइटिंग, शैडो और रिफ्लेक्शन बिलकुल फिल्म जैसे लगेंगे। यह सब मिलकर गेमर्स को एक ऐसा अनुभव देगा, जैसा अब तक सिर्फ कल्पना में होता था।
ऑडियो और कंट्रोलर का अनुभव
Sony के Tempest 3D AudioTech के वजह से PlayStation 5 Pro में साउंड का अनुभव और भी अधिक शानदार होने वाला है।
• अब आप गेम खेलते हुए यह महसूस कर पाएंगे कि कोई दुश्मन पीछे से आ रहा है, या गोलियां किस दिशा से चल रही हैं और यह सब आपके हेडफोन के जरिए बिलकुल सटीक लगेगा।
क्या शामिल रहेगा box में
Sony PlayStation 5 Pro के बॉक्स में आपको क्या-क्या मिलने वाला है तो आपको बता दें कि इसमें आपको प्लेस्टेशन 5 प्रो कंसोल , ड्यूल सेंस कंट्रोलर , यूएसबी सी चार्जिंग केबल , HDMI 2.1 केबल , पावर कॉर्ड और इसके साथ आप कोई गाइड मिलने वाली है जिसमें इसके Use करने के तरीके से लेकर सारी इनफार्मेशन शामिल होगी
कब होगा लॉन्च
अभी तक कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है किसी नवंबर 2025 तक लांच किया जा सकता है नवंबर का जो समय होता है वह अक्सर छुट्टियों का समय होता है जिससे इसकी खरीदारी ज्यादा हो पाएगी।
क्या होगी कीमत
PlayStation 5 Pro की कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी कीमत ₹55,000 से ₹65,000 के बीच हो सकती है। इसकी कीमत प्ले स्टेशन 5 से ज्यादा रहने वाली है लेकिन इसमें जो फीचर्स दिए गए हैं वह भी काफी न्यू और स्पेशल है।